Posts

Showing posts from December 28, 2023

अशोका स्कूल ऑफ़ बिजनेस में मनाया गया फ्रेशेर्स पार्टी

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट वाराणसी के परिसर में अशोका स्कूल ऑफ़ बिजनेस में बी0बी0ए और बी0काम0 के छात्रों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी को आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संस्थान मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनुभव मौर्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया जिनके साथ डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा0बृजेश सिंह, डीन एस0एस0कुशवाहा, विभागाध्यक्ष विशाल गुप्ता उपस्थित रहे।    कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभा और उत्साह के शानदार प्रदर्शन करते हुए जीवंत रैंप वॉक के साथ हुई जहां नवागंतुकों ने आत्म-परिचय के साथ आधुनिक पोशाक में फैशन के प्रति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपने करिश्मे से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा मनोरंजन और सौहार्द भरी शाम में कार्यक्रम आगे की ओर अग्रसर रहा।  जब छात्रों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो कार्यक्रम स्थल पर फिल्मी गानों की धुनें गूंज उठीं, जिससे खुशी और उत्साह का अद्वितीय माहौल बन गया। उपस्थित छात्रों के उत्साह से डांस फ्लोर जीवंत था। नृत्य के बाद, छात्रों ने अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के विश्वास पर खरा उतरने का करूंगा पूरी निष्ठा से प्रयास- राकेश मौर्य

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य का जिले में प्रथम आगमन पर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कई जगह पर जोरदार स्वागत हुआ ।  पार्टी जिला कार्यालय पर पहुंचने पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।  सर्वप्रथम निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल ने जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य को माल्यार्पण, समाजवादी टोपी पहनाकर एवं पार्टी का झंडा देकर पद ग्रहण कराया ।  स्वागत समारोह को संम्बोधित करते हुए  जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जिस आशा उम्मीद से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हमारे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को जिले की कमान सौपी है मै उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी से अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरा करने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा सम्मान है मेरी प्रथम प्राथमिकता कार्यकर्ता हैं उनके मान सम्मान के खिलाफ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे,मेरे लिए बूथ का कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा नेता है कार्यकर्ताओं के बदौलत ही कठिन से कठिन चुनाव को जीता

कोहरे की आगोश में आ गया पूर्वांचल, सीजन के पहला दिन घने कोहरे के चलते दृश्यता रही शून्य के आसपास

Image
सर्दी का सितम धीरे-धीरे गहराता जा रहा है इसी के साथ प्रदेश में कोहरे की धुन्ध पूरे वातावरण को अपनी आगोश में समेट ली है जिसके कारण दिन में गुरुवार को अंधेरा छाया रहा। मौसम विज्ञानी के अनुसार घने कोहरे की चादर अभी जारी रहेगी और इसका घनत्व लगातार अभी बढ़ता रहेगा। गुरूवार की सुबह पूर्वांचल के वाराणसी मंडल सहित लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज आदि मंडलो में अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य पहुंच गई। मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसत विभाग की ओर से बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश में कई जिलों और इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इस सीजन में पहली बार दृश्यता शून्य पहुंच गई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसके कारण नमी की अधिकता है और हवा भारी हुई है। इसी का नतीजा है कि घना कोहरा छा रहा है। अभी यह क्रम जारी रहेगा। कहीं कहीं दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाने की संभावना है। इसके पहले बुधवार को कोहरे का असर दिन भर छा

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए इन आठ केन्द्रो पर होगी 20 जनवरी को प्रवेश परीक्षा

Image
जौनपुर। नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को कराई जाएगी। इसके लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए हैं। 80 सीटों के लिए 7985 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी। इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए सेंट पैट्रिक्स स्कूल पचहटिया जौनपुर, संतगुरूपद संभवराम एकेडमी सीटी स्टेशन, प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल पचहटिया, डाॅ.रिजवी लर्नर्स एकेडमी स्टेशन रोड, उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल जगदीशपुर वाराणसी रोड, डीबीएस इंटर कालेज रामदयालगंज मड़ियाहूं रोड, मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिद्दीकपुर शाहगंज रोड़, राजकीय बालिका इंटर कालेज जिला अस्पताल रोड़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण ने बताया कि परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के संयोजक अरविंद जायसवाल ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को शुचिता पूर्ण व पारदर्शी तरीके से प्रवेश परीक्षा कराने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा से एक सप्ताह पह

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नये सत्र से कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा में किया बदलाव, सेमेस्टर में होगी पढ़ाई और परीक्षा

Image
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े छात्रों पर अब पढ़ाई का बोझ कम होगा। नए सत्र से नौवीं से 12वीं कक्षा तक कुल आठ सेमेस्टर में पढ़ाई और परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यही नहीं विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग को समाप्त कर एक ही वर्ग का कोर्स चलाया जाएगा, जिनमें बोर्ड के सभी विषय शामिल होंगे। नई शिक्षा नीति के अनुसार उच्च शिक्षा की तरह अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में बदलाव की योजना बनाई जा रही है। बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों पर पढ़ाई का बोझ बढ़ जाता है। एक साथ उन्हें साल भर की पढ़ाई करनी होती है। छात्रों को पढ़ाई में सहूलियत मिले, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग अब खंड-खंड में बोर्ड की परीक्षा लेगा, ताकि परीक्षा के लिए छात्र बेहतर तैयारी कर सकें। शिक्षा विभाग के मुताबिक सेमेस्टर में 50 नंबर के सवाल प्रयोगात्मक होंगे। इनमें से 20 अंक के सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे। वहीं 50 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में भी सवालों में विकल्प दिए जाएंगे। संबंधित विकल्प में से किन्हीं एक का जवाब परीक्षार्थी को देना होगा।  अभिभावक अपने बच्चों पर विज्ञान वर्ग स