नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए इन आठ केन्द्रो पर होगी 20 जनवरी को प्रवेश परीक्षा


जौनपुर। नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को कराई जाएगी। इसके लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए हैं। 80 सीटों के लिए 7985 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी। इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को पत्र जारी कर दिया गया है।
प्रवेश परीक्षा के लिए सेंट पैट्रिक्स स्कूल पचहटिया जौनपुर, संतगुरूपद संभवराम एकेडमी सीटी स्टेशन, प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल पचहटिया, डाॅ.रिजवी लर्नर्स एकेडमी स्टेशन रोड, उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल जगदीशपुर वाराणसी रोड, डीबीएस इंटर कालेज रामदयालगंज मड़ियाहूं रोड, मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिद्दीकपुर शाहगंज रोड़, राजकीय बालिका इंटर कालेज जिला अस्पताल रोड़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण ने बताया कि परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के संयोजक अरविंद जायसवाल ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को शुचिता पूर्ण व पारदर्शी तरीके से प्रवेश परीक्षा कराने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा से एक सप्ताह पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने