Posts

Showing posts from September 25, 2022

यूपी में खेल संस्कृति को बढ़ाने के लिए सरकार की पहल तेज, योग होगा अनिवार्य- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में जल्द योग को अनिवार्य किए जाने की तैयारी की जा रही है। खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और बचपन से ही खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए योगी सरकार यह पहल करने जा रही है। खेल विभाग द्वारा तैयार किए गए इस मसौदे पर जल्द मुहर लगेगी। पांच वर्ष से 14 वर्ष तक के प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित कर उन्हें आगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार किया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल पर खेल को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रत्येक जिले में एक जिला खेल केंद्र स्थापित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द यादव के मुताबिक उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की मदद से खेलों को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रहा है। राजधानी लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। अच्छे युवाओं को विभिन्न खेलों के लिए तैयार करने के लिए जिलों में खोले जाने वाले जिला खेल केंद्र में जिला स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर भी शामिल होंगे जहां खेल प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। ग्राम सभा की जमीन पर खेल विभा

कुत्ते को मारी गोली हुई मौत, गोली बाज युवक पहुंचा पुलिस की गिरफ्त में

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित आजमगढ़ मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बीती रात एक युवक ने कुत्ते को गोली मारकर जान ले ली। उसकी खता सिर्फ इतनी ही थी कि वह रात 11 बजे भौंकने लगा था। हलांकि उसे गोली मारने वाले दबंग युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आजमगढ़ मार्ग स्थित बैंक आफ बड़ौदा के समीप शनिवार की रात करीब 11 बजे गली का एक कुत्ता युवक को देखकर भौंकने लगा। अनजान शख्स को देखकर भौंकना कुत्तों का स्वभाव है। मगर यह बात एक मनबढ़ युवक को नागवार गुजरी। वह तैश में आ गया। उसने उसे गोली मार दी। गोली लगते कुत्ता चीत्कार करते हुए जमीन पर गिरा और छटपटाते हुए दम तोड़ दिया। घटना से मोहल्लेवासी सहम उठे।  स्थानीय लोगों ने युवक की इस हरकत का विरोध किया तो वह उनसे भी भिड़ गया। हाथापाई पर उतारू हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया।

हजरत मोहम्मद मुस्तफा व इमाम हसन की शहादत पर निकाला जुलूस

Image
अंजुमनों ने नौहा मातम कर पेश किया नजराने अकीदत जौनपुर। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. व उनके बड़े नवासे इमाम हसन की शहादत पर रविवार को नगर के कई स्थानों पर शबीहे ताबूत, अलम व तुरबत का जुलूस निकाला गया। हाइडिल स्थित शाह का पंजा कदम रसूल दरगाह से जुलूस अंजुमन कौसरिया के नेतृत्व में निकाला गया। साथ ही शहर की सभी अंजुमनों के अलावा अंजुमन हुसैनाबाद, बड़ागांव व खनवाई ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर नजराने अकीदत पेश किया। मजलिस को खेताब किया मौलाना मेराज हैदर मंगगलौर ने। उसके बाद अंजुमनों ने अपने दर्दभरे नौहे पढ़ते हुए जुलूस को शाह का पंजा स्थित दरगाह ले गये जहां तकरीर के बाद शबीहे ताबूत को तुर्बत से मिलाया गया और शाहपंजा इमामबाड़े में सुपुर्द-ए-खाक किया। जुलूस के संयोजक कल्बे अब्बास अच्छे ने लोगों का आभार प्रकट किया। संचालन सहर अर्शी बड़ागांव ने किया। वहीं देर रात्रि नगर के बारादुअरिया स्थित इमामबाड़ा मीर हैदर मरहूम में 27 सफर का कदीम जुलूस संपंन हुआ। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि आज हम सब रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. व उनके बड़े  नवासे हजर

थाना बक्शा स्थित सवंसा मोढ़ पर अधजली लाश मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही जांच

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित सवंसा मोढ़ पर आज रविवार को एक महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी। हलांकि खबर जारी किये जाने तक पुलिस न तो मृतक महिला की शिनाख्त करा सकी थी न ही अधजली लाश मिलने के कारण का ही पता लगा सकी थी। ग्रामीण जन हत्या की आशंका जता रहे है।  मिली खबर के अनुसार शव का ऊपरी हिस्सा (चेहर, गर्दन, हाथ) बुरी तरह से जले हुए हैं. चेहरा जला होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम भी मामले की छानबीन कर रही है ऐसा पुलिस का दावा है। आशंका है कि शनिवार की रात में 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए उसके चेहरे व गले को भी जला दिया गया है और लाश को थाना क्षेत्र के सवंसा मोढ़ के पास फेंक कर हत्यारे फरार हो गये।सुबह ग्रामीण जनो की नजर पड़ी तो हडकंप मच गया सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी में शिनाख्त

भाजपा के राज में किसान कर्जदार तो नौजवान बेरोजगार है अंधेरे में सभी का भविष्य- लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निर्देश पर चलायें जा रहे देश बचाओं देश बनाओं समाजवादी पद यात्रा कः 48वें दिन महराजगंज से खेमपुर मुंगरा बादशाहपुर पहुंचे पदयात्रियों को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसान और नौजवान सबसे ज्यादा उत्पीड़न के शिकार हैं। सरकार इनके प्रति संवेदनहीन व्यवहार कर रही है। किसान कर्ज में डूबा है और नौजवान का भविष्य अंधेरे में है। मुख्यमंत्री के दावों में कोई दम नहीं है। भाजपा सरकार का सारा कामकाज कोरे बयानों से लोगों को बहकाने से ही चल रहा है। किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे अभिषेक यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान तो भाजपा नेतृत्व ने कहा था उत्तर प्रदेश के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उनकी आय दोगुनी करने का वादा का तो अब भूले से भी कोई नाम नहीं लेता है। मुफ्त बिजली देने की बात से विधानसभा में भाजपा सरकार ने ही इंकार कर दिया। मतलब ये भी चुनावी जुमला था। देश के भविष्य नौजवानों के साथ तो भाजपा सरकार और भी बुरा व्यवहार कर रही है।  छात्र नेता अखिलेश गुप्ता ने कह

स्वाधीनता सेनानी पं. भगवती दीन तिवारी के पुण्यतिथि पर विशेष,जानें उनके समाजिक योगदान की कहांनी

Image
जौनपुर।अपने लिए सभी जीते हैं, लेकिन जो दूसरों के लिए जो जिये उसी का जीना सार्थक होता है। ऐसा व्यक्ति कभी मरता नहीं, मरकर भी वह अपने यश- कीर्ति के जरिए जीवित रहता है। स्व. पं० भगवती दिन तिवारी एसे ही लोगो में एक थे। उन्हें अकारण नहीं स्मरण किया जाता है। समाज और देश के लिए उनका जो योगदान है, वह हमारे ऊपर ऋण के समान है। उनके सुकर्मों का अनुगमन कर और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेकर ही उऋण हुआ जा सकता है।  बदलापुर तहसील के अटारा गांव में एक प्रधानाध्यापक, भूमिपति पं.रामस्वरूप तिवारी पुत्र के रूप में पं.भगवती दिन तिवारी का जन्म 1 जुलाई सन् 1900 में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा गांव की पाठशाला में हुई। उनकी उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय और सेंट्रल हिन्दू स्कूल वाराणसी में हुई जहां से उन्होने अंतिम विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की। गुलामी के दिन थे देश को आजाद कराने की जद्दोजहद चल रही थी। काशी प्रवास में ही उनका जुड़ाव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से हुआ। सन् 1920 में जब गाँधी जी काशी विद्यापीठ में आये तो उनकी सुरक्षा मे

मन, बुद्धि आत्मा का समुच्चय है एकात्म मानव दर्शन: कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता रहे पं.दीनदयाल : प्रो.नंदलाल मिश्र जौनपुर । वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर रविवार को संकाय भवन में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर कुलपति ने पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच थी कि आर्थिक योजनाओं तथा आर्थिक प्रगति का माप समाज के ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे हुए व्यक्ति नहीं, बल्कि सबसे नीचे के स्तर पर विद्यमान व्यक्ति से होगा.” तभी देश प्रगति कर सकेगा। उन्हीं के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार आज भी अंतिम व्यक्ति के उत्थान में लगी हुई है। इस अवसर पर प्रो.देवराज सिंह, डॉ.संतोष कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. रसिकेश डॉ अनुराग मिश्र डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस बीच दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ की ओर से आयोजित एकात्म मानव दर्शन स्वीकार्यता और संतुलन विषय पर वेबीनार में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि व्यक्ति के मन, बुद्धि एवं आत्मा

पंडित दीनदयाल के सपने को पूरा करते हुए सरकार सभी वर्गो का कर रही है उत्थान- गिरीश चन्द यादव

Image
कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम जिसमें तमाम विन्दुओं पर की पीएम ने चर्च जौनपुर। एकात्मवाद एवं अंत्योदय के प्रणेता प० दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री के "मन की बात" कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को संपन्न कराया गया और उपस्थित सभी जनों  ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। इस अवसर पर राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री ने मन की बात के माध्यम से आम जन मानस को प्रेरित किया गया। उन्होंने पं० दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मक, मानव दर्शन व अंत्योदय के विचार को साझा करते हुए सभी को प्रेरित किया। मन की बात के माध्यम से नामीबिया से भारत आये चीते, दिव्यांगो के लिए शासन द्वारा किये गये प्रयास, योग से शारीरिक, मानसिक लाभ तटीय क्षेत्रो में समुद्री प्रदूषण को दूर करने में आम जनमानस की भागीदारी, युवा वालपेन्टिंग, लोकल फार वोकल, खादी प्रयोग,

यूपी में जौनपुर के माधोपट्टी के बाद संभल औरंगपुर जानें कैसे बना आइएएस आइपीएस की फैक्ट्री

Image
उत्तर प्रदेश में जनपद जौनपुर के माधोपट्टी के बाद अब जनपद संभल के ग्राम औरंगपुर ने शिक्षा जगत से लेकर देश की सर्वोच्च सर्विस की सेवा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यहां भी लगभग हर परिवार में एक अधिकारी जरूर है। जी हाँ संभल जिले में प्रतिभा का धनी गांव औरंगपुर सिलैटा, में कुछ ही घर ऐसे होंगे जिसमें कोई सदस्य अधिकारी ना हो। इस गांव से अब तक 31 लोग आइपीएस और पीसीएस अधिकारी बन चुके हैं। यहां पढ़ाई की शुरुआत करने वाले हर युवा का पहला सपना अधिकारी बनने का रहता है। अग्निपथ योजना का समर्थन करने वाले इस गांव के युवा देश सेवा के लिए भी मेहनत करने में जुटे हुए हैं। वहीं आजादी से पहले इस गांव के हरवख्स सिंह पीपीएस अधिकारी बने थे। जो अब सेवानिवृत्त होकर यहां के युवाओं को अधिकारी बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जनपद संभल के तहसील क्षेत्र के गांव औरंगपुर सिलैटा की आबादी लगभग तीन हजार है। इस गांव में ठाकुर, पाल, जाटव, सैनी बिरादरी के अलावा मुस्लिम समाज के लोग भी रहते हैं। इस गांव के अधिकांश लोग पढ़े लिखे हैं। आजादी से पहले इस गांव के निवासी हरवख्स सिंह पीसीएस अधिकारी बने

हाईकोर्ट : स्वामी चिन्मयानंद पर दर्ज रेप केस की वापसी पर फैसला शीघ्र

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के खिलाफ शाहजहांपुर में उन्हीं की शिष्या द्वारा दर्ज कराये रेप केस को वापस लेने के राज्य सरकार के फैसले पर शीघ्र फैसला सुना सकता है। कोर्ट ने एसीएम तृतीय को स्वामी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट के अमल में सुस्ती बरतने का निर्देश दिया है। मजिस्ट्रेट ने स्वामी को 26 सितंबर को पेश करने का आदेश दिया है, जबकि हाईकोर्ट में केस वापसी मामले में फैसला सुरक्षित है। कोर्ट ने कहा 4-5 दिन में फैसला आ जाएगा। यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की तरफ से दाखिल अर्जी पर दिया है। जिसमें कहा गया है कि याचिका पर कोर्ट ने 29 जुलाई 22 फैसला सुरक्षित कर लिया है और मजिस्ट्रेट ने याची के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर पेश करने का निर्देश दिया है। याची का कहना है कि वह बीमार है और 76 वर्ष का है। आंख का आपरेशन कराने जा रहा है, इसलिए गैर जमानती वारंट पर रोक लगाई जाए। स्वामी के खिलाफ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। राज्य सरकार ने केस वापस लेने

किसानो के खिलाफ सरकार का आदेश: खेत के मेड़ पर लगाया कटीला तार तो होगी जेल, मिली जानवरो को फसल चरने की आजादी

Image
यदि खेत के चारों तरफ आपने कंटीले तार लगाए तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। कहा है किसान इसके विकल्प के तौर पर रस्सी का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन कंटीले तारों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। सरकार ने खेतों के चारों तरफ नुकीले तार, कांटेदार तार और ब्लेड वाली तार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई किसान अपने खेतों में ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव डा रजनीश दुबे ने सभी जिलों के डीएम को इसके लिए पत्र जारी किया है। कहा कि इस आदेश का सख्ती से पालन करें। कहा गया है कि किसान खेतों में आवारा पशुओं को घुसने से रोकने के लिए साधारण रस्सी का इस्तेमाल करें। अगर कोई किसान खेत में ब्लेड या कटीले तारों को लगाता है तो उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, 17 जुलाई 2017 को उप्र गो सेवा आयोग की बैठक में ऐसे तारों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी। कहा गया था कि ऐसे तारों की चपेट में आकर गोवंश घायल हो जाते हैं। आयोग की संस्तुतियों के आधार पर