भीमराव अंबेडकर अर्थशास्त्री न्यायविद राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे- अनुज कुमार झा
जौनपुर। जनपद में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनायी गयी। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह मे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बाबा साहब के चित्र पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भारत का सविंधान लिखने वाले डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी की आज पुण्यतिथि है, वे बहुत बडे अर्थशास्त्र, न्यायविद, राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज से छुआछुत को खत्म करने का प्रयास किया। संविधान को जिस दूरदर्शिता के साथ बनाया गया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी उसमें किसी बडें परिवर्तन की आवश्यकता नही पडी। इसी का परिणाम है कि आज भारत दवाओ की उपलब्धता, चिकित्सा, पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ रहा है। इसी क्रम में जनपद के समस्त विभागीय कार्यालयों में डा0 भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिवार्ण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।