आज छह दिसम्बर से फैजाबाद वाराणसी रेल मार्ग पर कुछ ट्रेनो के रूट डायवर्ट तो कुछ 16 दिसम्बर तक रहेगी निरस्त, देखे नाम

जौनपुर। शाहगंज-बिलवाई-तुलसी नगर स्टेशनों पर रेल मार्ग दोहरीकरण के लिए किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। मऊ आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया अयोध्या छावनी) पांच, 10, 12 दिसंबर को निरस्त रहेगी। आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस वाया अयोध्या छावनी आठ, 11, 15 को निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी-बहराइच इंटरसिटी अप व डाउन 6 से 16 दिसंबर तक, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस अप एवं डाउन सात दिसंबर से 14 दिसंबर रद्द रहेगी। इसी तरह आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस 12 दिसंबर तक, अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष आठ से 15 दिसंबर तक, बलिया-शाहगंज एक्सप्रेस विशेष पांच से 16 दिसंबर तक, बलिया-शाहगंज एक्सप्रेस विशेष चार से 16 तक निरस्त रहेगी। साथ ही 26 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी