आज छह दिसम्बर से फैजाबाद वाराणसी रेल मार्ग पर कुछ ट्रेनो के रूट डायवर्ट तो कुछ 16 दिसम्बर तक रहेगी निरस्त, देखे नाम

जौनपुर। शाहगंज-बिलवाई-तुलसी नगर स्टेशनों पर रेल मार्ग दोहरीकरण के लिए किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। मऊ आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया अयोध्या छावनी) पांच, 10, 12 दिसंबर को निरस्त रहेगी। आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस वाया अयोध्या छावनी आठ, 11, 15 को निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी-बहराइच इंटरसिटी अप व डाउन 6 से 16 दिसंबर तक, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस अप एवं डाउन सात दिसंबर से 14 दिसंबर रद्द रहेगी। इसी तरह आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस 12 दिसंबर तक, अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष आठ से 15 दिसंबर तक, बलिया-शाहगंज एक्सप्रेस विशेष पांच से 16 दिसंबर तक, बलिया-शाहगंज एक्सप्रेस विशेष चार से 16 तक निरस्त रहेगी। साथ ही 26 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार