Posts

Showing posts from August 11, 2020

डॉ0 आलोक के पीजी एमएस में दाखिले से उत्साहित है गुरुजन व परिजन

Image
  जौनपुर  ।  जौंनपुुर जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के चौरामोहनदास गांव निवासी डॉ. आलोक सिंह देव ने नीट की पीजी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर अध्यापक व परिजन प्रफुल्लित हैं । सोमवार को घोषित हुए मेडिकल पीजी में कॉलेज एलाटमेंट आल इंडिया सामान्य रैंक 9385 स्थान से नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में दाखिला हुआ है।                 पारिवारिक सूत्रों के अनुसार डॉ. आलोक ने एमबीबीएस की पढ़ाई सैफई मेडिकल कालेज यूपी से किया। उनके पिता प्रधानाध्यापक विनोद यादव प्राथमिक विद्यालय हरदुआ मड़ियाहूं व प्रधानाध्यापिका माता सुशीला यादव प्राथमिक विद्यालय चौरामोहनदास का कहना है कि वे अपने पुत्र के प्रदर्शन से काफी खुश है। वहीं आलोक का पीजी एमएस में दाखिला होने से परिजन ही नहीं अपितु क्षेत्रवासी भी बड़े उत्साहित है।                                उधर डॉ. आलोक का कहना है कि यह सब कुछ वह अपने दादा शोभनाथ यादव एडवोकेट संस्थापक डॉ. बीआर अम्बेडकर इंटर कालेज यादवगंज सिकरारा, दादी सरस्वती यादव ग्राम प्रधान व बड़े पिता प्रधानाचार्य संतोष यादव और बड़े भाईयों

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार राहत इन्दौरी ने दुनियां को अलविदा कह दिया, जौनपुर के साहित्यकारो ने शोक जताया

Image
   मध्य प्रदेश के मूल निवासी एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उर्दू के जाने माने सायर 70 वर्षीय  राहत इन्दौरी का निधन इन्दौर के अरविन्दो अस्पताल में हो गया है। कोरोना की जांच में राहत जी कोरोना पाजिटिव पाये गये थे। अस्पताल के चिकित्सक डा. रवी जोशी के अनुसार उनके फेफड़े में निमोनिया की शिकायत थी आईसीयू में इलाज चल रहा था। राहत साहब अपनी शायरी के लिए देश ही नहीं दुनिया में भी प्रसिद्ध थे। राहत इंदौरी ने देश के अलग-अलग मंचों पर उर्दू में अपने एक अलग अंदाज में शायरी कर ध्यानाकर्षित किया। वहीं अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया कि इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ICU में रखा गया था और कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही थी। इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि Covid-19 के प्रकोप के कारण मेरे पिता पिछले साढ़े चार महीने से घर में ही थे। वह केवल अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए घर से बाहर निकल रहे थे। उन्होंने बताया कि इंदौरी को पिछले पांच दिन से बेचैनी महसूस हो रही थी और डॉक्टरों की सलाह पर जब उनके फेफड़ों का एक्

शहर कांग्रेस ने शुरू की नगर के वार्डो की बैठक शुरू

Image
जौनपुर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में वार्ड नंबर 36 अबीरगढ़ टोला में संगठन सृजन अभियान के तहत की  संगोष्ठी का आयोजन किया गया  जहां वार्ड अध्यक्षों का चुनाव और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का शुरुआत किया गया  सौरभ शुक्ला ने बताया कि संगठन की मजबूती के साथ साथ  वार्ड स्तर की जो भी समस्याएं हैं पानी, बिजली ,नाली सड़क, इन तमाम मुद्दों को उठाएंगे जनमानस की जो समस्या होगी हम शासन से उसकी लड़ाई लड़कर हल करायेंगे  खास तौर पर विशेष रूप से प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए हमारी मांग है ।  प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में हम सब को एकजुट होकर 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाना है। कार्यक्रम के आयोजन सैयद हसन मेहंदी ने किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष गौरव सिंह सनी, महासचिव राजन तिवारी एडवोकेट, अमित श्रीवास्तव, हसीबा खान सुरूर, बिलाल नदीम, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मुफ्ती मेहंदी ने किया।

वाहन में लगी आग से चालक जिन्दा जल कर हो गया भष्म

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर जनपद प्रतापगढ़ की सीमा के पास थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित ग्राम कुंदहा में बेलापार  प्रतापगढ़ मार्ग पर बीते सोमवार की रात्रि को एक चार पहिया वाहन में अज्ञात कारणों से लगी आगे दिल दहला देने वाली घटना कारित कर दिया है। वाहन के चालक की सीट पर बैठे युवक  चालक को आग ने जिन्दा जला कर भष्म कर दिया। वाहन में आग लगने की सूचना पर आस पास के लोग अग्नि शमन एवं थाने को सूचित किया जब तक फायर ब्रिगेड पहुंच कर आग पर काबू पाता सब कुछ जल कर नष्ट हो गया। हलांकि की अब पुलिस आग लगने का कारण तलाश रही है। बतादे सुजानगंज थाना क्षेत्र में बेलवार से प्रतापगढ़ की ओर जाने वाली सड़क के किनारे रात करीब साढ़े 11 बजे कुंदहा गांव में लोगों ने टायर फटने की आवाज सुनी। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकलकर आए तो कार को जलते देखा आग विकराल रूप ले चुकी थी । लोग दौड़कर गाड़ी के पास गए तो शीशे के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक युवक बैठा नजर आया, मगर उसमें कोई हरकत नहीं थी। सहमे लोगों ने सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में सुजानगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौक

जनपद में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को कांग्रेस ने किया सम्मानित

Image
  जौनपुर - कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज व युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने आज जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से मिलकर उन्हें सम्मानित किया।  विकास खंड मुफ्तीगंज के ग्राम सभा कुंडी में पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामतपेश्वर सिंह की बेटी स्वराजी देवी,सर्की निवासी  स्वतंत्रता सेनानी स्व.बटुक सिंह के पुत्र रमेश कुमार सिंह व स्वतंत्रता सेनानी केदारनाथ कहार के पुत्र स्वामीनाथ, मड़ियाहूं ब्लाक निवासी स्वतंत्रता सेनानी ग्राम सभा राजापुर में स्वर्गीय राम गोविंद पांडे जी के भतीजे डॉ शेखर पााण्डेय। स्वर्गीय माता प्रसाद माता प्रसाद दुबे जी के भतीजे छविनाथ दुबे,पं.शीतला नंद दुबे जी के पौत्र शैलेश दुबे को अंग्रवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विकास तिवारी,तौकीर खां दिल्लू, मुकेश पाण्डेय,सुरज सिंह राजपुत, विनय तिवारी आनंद सेठ रामसिंह बाकुरे,राधे दुबे,विजय प्रजापति,विजयशंकर राय,दिनेश राय आदि

सच खबरें पोर्टल की खबर को उप निदेशक पंचायत ने लिया संज्ञान दो दिन में मांगा रिपोर्ट, विकास भवन में मचा हड़कंप

Image
 जौनपुर।  विकास भवन में चल रहे सिन्डीकेट के बाबत सच खबरें द्वारा चलायी गयी खबर ने पंचायत विभाग में हड़कंप मचा दिया है। पंचायत विभाग के उप निदेशक वाराणसी ए के सिंह  ने सच खबरें का हवाला देते हुए अपने पत्रांक संख्या 567 /एस टी - 1-मं पं 1216 दिनांक 10अगस्त 20 के जरिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेज कर की गयी कार्यवाही की आख्या दो दिवस के अन्दर मांगा है।  अपने पत्र में उप निदेशक पंचायत ने कहा है कि सच खबरें की खबर को संज्ञान लेकर जांच का आदेश हुआ सीडीओ एडीएम कोषाधिकारी जांच अधिकारी नामित हुए फिर सच खबरें ने खबर चलाया कि सिन्डीकेट को पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।  तो इस खबर को प्रकाशित होने के बाद क्या कार्रवाई की गयी इसकी रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी दो दिन में उपलब्ध कराये। उप निदेशक पंचायत वाराणसी ने अपने पत्र की सूचना कमिश्नर वाराणसी, निदेशक पंचायत उप्र  लखनऊ, डीएम जौनपुर एवं सीडीओ जौनपुर को भी भेजा है। अब देखना यह है कि कि जांच अधिकारी कब तक जांच प्रक्रिया पूरी कर उच्चाधिकारियों को सच से अवगत कराते है।  हलांकि कि सच खबरें की खबर से विकास भवन में

स्नातक स्नातकोत्तर कक्षाओं के परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नति कर प्रवेश सुनिश्चित किया जाये - परीक्षा नियंत्रक पीयू

Image
जौनपुर।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो को जारी अपने पत्र दिनांक  10 अगस्त 20  के जरिए कहा गया है कि कोविड 19 क मे कारण शासन के पत्र  पत्रांक संख्या 242 रा.उ.शि./63 /19 दिनांक 16 जुलाई 20 के निर्देशो का हवाला देते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 22 जुलाई 20 को लिये गये निर्णय के अनुपालन में तैयार नियमावली स्नातक कला विज्ञान वाणिज्य प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नति करने के सन्दर्भ में कहा गया है।  सभी प्राचार्य प्रथम  द्वितीय सीएससी कृषि, स्नातकोत्तर द्वितीय, तृतीय कला विज्ञान वाणिज्य के परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नति कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर पठन पाठन शुरू किया जाये। पत्र की प्रतिलिपियाँ सभी प्राचार्यो सहित विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजा गया है। 

राशि के अनुसार भगवान कृष्ण की पूजा से मिलेगा बड़ा लाभ मिलेगी हर कार्य में सफलता

Image
कपिल देव मौर्य/ पं. अजय मिश्रा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार इस साल दो दिन  11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस पर्व को बड़े ही धुमधाम से मनाया जाता है। हालांकि इस बार कोरोना की वजह से सेलेब्रेशन का तरीका थोड़ा बदला नजर आयेगा । लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। बता दें कि 11 और 12 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन 12 अगस्त को जन्माष्टमी मानना श्रेष्ठ है। पारिवारिक लोग मंगलवार, 11 अगस्त यानी आज जन्माष्टमी का व्रत रख रहे हैं, जबकि वैष्णव, संत या संन्यासी एक दिन बाद यानी बुधवार, 12 अगस्त को व्रत रखेंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार कैसे करें और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कौन सा भोग लगाएं। श्री कृष्ण के श्रृंगार के लिए फूलों का अधिक प्रयोग करें। लड्डू गोपाल के श्रृंगार में काले रंग का प्रयोग बिलकुल न करें। वस्त्र से लेकर गहनों तक कुछ भी काला नहीं होना चाहिए। पीले रंग के वस्त्र, गोपी चन्दन और चन्दन की सुगंध से इनका श्रृंगार करें। इसके साथ ही अगर वैजयंती के फूल कान्हा को चढ़ाये जाए

जौनपुर के रघुवंशी फिलिंग स्टेशन पर जनपद के प्रथम सीएनजी पंप का हुआ उद्घाटन

Image
जौनपुर । जनपदवासियों को अब अपने वाहन में सीएनजी भरवाने के लिए महानगरो का रुख नही करना पड़ेगा , आज से यह सुविधा जौनपुर में उपलब्ध हो गई है । आज इसका उदघाटन वैदिक मंत्रोच्चारण बीच सम्पन्न हुआ । जौनपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित शंकरपुर सिरकोनी में रघुवंशी फिलिंग स्टेशन सीएनजी पंप का शुभारंभ  10:05 पर  हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि इंडियन आयल के वरिष्ठ अधिकारी सीडीआरएस दीपक कुमार सिन्हा, इंडियन आयल अडानी गैस के प्रबंधक विकल्प शुक्ला व रघुवंशी ग्रुप ऑफ़ फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर अशोक सिंह रघुवंशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस दौरान इंडियन ऑयल ग्रुप के प्रबंधक  राजेश मिश्रा ने सीएनजी से होने वाले लाभ के बारे में बताया । रघुवंशी ग्रुप आफ फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर पप्पू रघुवंशी ने कहा कि सीएनजी पंप से जनपद के लोगों को डीजल और पेट्रोल की कीमत से निजात मिलेगी और सीएनजी रिफिल कराने के लिए पड़ोसी जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने इंडियन ऑयल अडानी गैस के समस्त अधिकारियों को इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया । इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर सत्यम सिंह ने भी लोगों के प्रति आभार व्यक्त क

भाजपा सरकार खेती को कारपोरेट क्षेत्र में विलय करने की तैयारी में है - अखिलेश यादव

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर खेती को कारपोरेट क्षेत्र में विलय करने में लगे होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार बहुराष्ट्रीय और कारपोरेट घरानों के हितों की पैरोकारी में खेती, गांव, किसान को उनका बंधक बनाने की योजना लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इरादे विरोधाभासी हैं। जिसमें सिर्फ धोखा ही धोखा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार का किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने में कोई मुकाबला नहीं है। अभी तक 20 लाख करोड़ रुपये की गिनती भी नहीं कर पाए कि एक और किश्त एक लाख करोड़ रुपये की किसानों को भेजने की घोषणा कर सबको चकाचैंध कर दिया है। उन्होंने कटाक्ष किया कि गरीब किसान इतनी भारी रकम कहां रख पाएगा। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड लांच करने की घोषणा करते हैं पर किसान को यूरिया और बीज तक तो समय से मिल नहीं पा रहा है। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि वह वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुना कर देगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाएगी और किसान का पूरा कर्ज माफ करेग