Posts

Showing posts from May 18, 2019

चौकी प्रभारी की मिली भगत से दबंगो ने सरे आम की गुन्डई

जौनपुर।  अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने वाली पुलिस पर गैर कानूनी तरीके से एक महिला का निर्माणाधीन मकान का कार्य रोकने का आरोप लगा है। इतना ही नही मकान बनाने के लिए लगाये गये बास बल्लियों को उखाड़ फेकने के साथ ही महिला को गाली गलौज देने का मामला समाने आया है। यहा मामला कही दूर दराज के इलाके में नही बल्की नगर के लाइनबाजार थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मतापुर मोहल्ले का है। पीड़ित महिला ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है।  लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जनकीपुरम कालोनी मतापुर की निवासी निशा सिंह पत्नी अनंद कुमार सिंह ने आरोप लगायी है कि मै मकान का बारजा बनवाने के लिए सटरिंग करवा रही थी। दिन में करीब 11 से 12बजे की बीच जफराबाद निवासी नेता यादव,संजय यादव और उनके पुत्र अजय यादव मेरी सटरिंग को तोड़कर गिरा दिया मुझे गालियां भी दी। निशा ने आरोप लगाया कि उनके साथ मियांपुर के चैकी प्रभारी सदानंद सिंह भी मिले हुए है। घटना के बाद मेरे पति घर पहुंचे तो चैकी प्रभारी उन्हे थाने पर ले गये। निशा ने बताया कि संजय यादव सुल्तानपुर में सिपाही के पद कार्यरत है जिसके कारण चैकी प्रभार

आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहा है बेसिक शिक्षा विभाग, नवनियुक्त शिक्षकों का धड़ल्ले से किया जा रहा है शोषण

जौनपुर । आकंठ भ्रष्टाचार में  गोते लगा रहे  बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं बाबू द्वारा  वेतन दिये जाने के नाम पर  इन दिनों नवनियुक्त प्राथमिक  शिक्षकों का  खुले आम  शोषण किया जा रहा है । शासन प्रशासन से  लेकर जिले के हुक्मरान  बेखबर  पड़े हुए है    मिली  खबर के अनुसार  शिक्षा विभाग में बीते कुछ समय पहले  सरकार ने  68 हजार शिक्षकों की भर्ती किया  जिसके  तहत  जौनपुर में भी  लगभग 1000 शिक्षकों की कौन्सलिग करायी गयी  सभी को  ड्यूटी ज्वाइन करा दिया गया ।  लगभग  एक साल बीतने को हुआ तब जांच  प्रक्रिया  पूरी होने के बाद बेतन देने की बारी आयी तो  विभाग  नवनियुक्त शिक्षकों के शोषण मूड में आ गया । खबर के अनुसार  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  राजेंद्र प्रसाद सिंह  ने शोषण के इस खेल में  अपने बाबू  विजय शंकर  को लगा दिया  बेतन उसी को देने की  संस्तुति हुई जिसनें  बाबू द्वारा  मागी गयी  धनराशि को मुहैया कराया  जिसनें घूस की राशि देने में  आना कानी किया  वह आज भी वेतन एवं  एरियर  नहीं पा सका है । सूत्र की  माने तो  प्रति  शिक्षक 4000 रूपया  विजय शंकर  बाबू इस निमित्त  खुले आम शिक्षकों से  वसूली कर