Posts

Showing posts from March 14, 2021

प्रेम जाल में फंस कर पहले पति को दिया तलाक अब प्रेमी ने भी किया शादी से इनकार,लड़की पहुंची प्रेमी के घर

Image
प्रेमी ने पहले अपने झांसे में लेकर युवती के  पहले पति को तलाक दिला दिया और अब प्रेमिका को धोखा देते हुए शादी करने से मना कर दिया तो युवती प्रेमी के घर पर बाहर शादी करने की जिद पर बैठ गई है। मामला मऊ जिले के कोपागंज कस्बे के एक मोहल्ले का है। प्रेमी के परिजन दरवाजा बंदकर किसी से मिलने से इनकार कर रहे हैं। कोपागंज कस्बे के एक मुहल्ले की मुस्लिम धर्म की लड़की और और एक हिंदू युवक के बीच तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा है। इसी दौरान लड़की के परिजनों ने 16 वर्ष की अवस्था में लड़की की शादी मऊ निवासी युवक से कर दी। प्रेमी के झांसे में आकर युवती पति को तलाक दे दिया इसके बाद भी लड़की मायके आकर रहने लगी। शुक्रवार की रात लड़की प्रेमी युवक के घर पहुंच गई और शादी की जिद करते हुए उसके दरवाजे पर बैठ गई। जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। यवती ने कहा कि उसका प्रेमी तीन वर्षों से शादी करने का भरोसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना रहा था। उसके कहने से वह दूसरे युवक से शादी के लिए तैयार हुई और उसी के कहने पर पति को तलाक देकर मायके आ गई है। जब तक प्रेमी शादी नहीं करेगा तब तक वह उसके दर

राज्य मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,वैक्सीन की ली जानकारी

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन ,उत्तर प्रदेश सरकार, गिरीश चंद्र यादव द्वारा जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय जौनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने पाया कि अस्पताल में  www.cowin.gov.in   पर रजिस्ट्रेशन कर चुके लोगो को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा था। राज्यमंत्री द्वारा अस्पताल में टीकाकरण के लिए आए हुए लोगों से वार्ता की गयी। उन्होंने  सभी से आग्रह किया कि सभी लोग आरोग्य सेतु अपने मोबाइल में अवश्य इंस्टॉल करें एवं जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाया है वे कोविड-19 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की वैक्सीन अवश्य लगवाए।

आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ0 अंकिता राज ने जमीन पर बैठकर सुनी विकलांग महिला की समस्या

Image
जौनपुर। मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में महिला सिपाहियों तथा पुलिस लाइन की महिलाओं के साथ आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ0 अंकिता राज ने परिचर्चा का आयोजन किया।डॉ.अंकिता राज ने एक-एक महिलाओं के पास जाकर उनका हाल-चाल पूछा और उनके हुनर के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी महिलाओं से कहा कि आपके अंदर कोई स्किल डेवलप करने के उपाय हो तो उन्हें अवगत कराएं, आपके हुनर को आगे बढाने में मैं स्वयं आपका सहयोग करूंगी और उसको ग्रीनहाथ ब्रान्ड के माध्यम से सेल करूंगी, जिसके माध्यम से आप अपने अंदर के हुनर को सबके सामने ला सकती है तथा अपने को आत्मनिर्भर बना सकती है। डॉ अंकित राज ने कहा कि महिलाये अपने हुनर को दबाने की बजाय सबके समाने लाये, इसमें मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि कौशाम्बी की एक अर्दली की पत्नी है जो हमसे जुड़ी है और आज अपने हुनर से कई समानो को तैयार करती है और सेल करती है तथा उससे जो आय होती है उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। उन्होंने अपना व्हाट्सअप नम्बर देकर महिलाओं को उस पर अपने द्वारा तैयार किये गये समानो को उस पर भेजने को कहा। उ

मिशन शक्ति के तहत पुलिस की अनोखी पहल बेटियां बनीं थानेदार,

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर की पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एक अनोखी पहल करते हुए बेटियों के हौसला अफजाई का कार्य करते हुए बेटियों को एक दिन थानों का प्रभारी बनाया और  बेटियां भी एक थाना प्रभारी के रूप जनता की समस्याओं को सुन कर निस्तारित किया है।  पुलिस अधीक्षक का मानना है कि पुलिस के इस प्रयास से बेटियों का हौसला बढ़ेगा और वह खुद को सुरक्षित करने मे सफल रहेगी। साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली से भी अवगत हो सकेंगी।  इस क्रम में आज कोतवाली केराकत पर स्कूली छात्रा आकांक्षा पाल एवं थाना चन्दवक पर मोनिका शर्मा तथा थाना गौराबादशाहपुर पर छात्रा खुशी सिंह को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी द्वारा शिकायत लेकर आये फरियादियों की शिकायत सुनी गयी एवं उसके समाधान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बेटियां अपनी एक दिनी थाना प्रभारी की भूमिका से गदगद होने के साथ ही मानसिक रूप से मजबूत मान रही है। 

पीएमसे कहा किसान संकट में है इनकी बात मान ले, किसानों को अपमानित करना ठीक नहीं - सत्यपाल मलिक राज्यपाल मेघालय

Image
  किसानों के समर्थन में आये राज्यपाल मलिक ने कहा सरदार 3 सौ साल तक अपना अपमान नहीं भूलते हैं। एक घटना से पीएम को चेताया  यही गलती पूर्व पीएम इन्दिरा गाँधी जी ने किया था   मेघालय के राज्यपाल का बागपत मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज अपने गृह जनपद बागपत पहुंचे थे जहां कस्बा अमीनगर सराय में अभिनन्दन समारोह में वे शामिल हुए थे और यहां पर मंच से बोलते हुए उन्होंने देश मे किसानों की हालत को खराब बताया और कहा कि सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि देश का किसान बेहाल है एमएसपी को कानून के दायरे में करा दो तो मै किसान आंदोलन को खत्म करा दूंगा। दिल्ली से किसानों को दबाव और अपमानित करके खाली हाथ मत भेजना क्योंकि में जानता हूँ सरदारों को 300 बरस तक नही भूलते हैं।ओर जिस देश में  किसान और जवान नही होता है उस देश को कोई भी नही बचा सकता है । राज्यपाल श्री मलिक ने कहा कि गवर्नर सिफारिश के लिए नही होता प्रधानमंत्री की तरफ से उसे मना है कि सिफारिश नहीं करना है। एमपी या एमएलए ही सिफारिशें करेगा लेकिन हमें भी कुछ ऐसा काम करना चाहिए कि लोग ये कहें कि गवर्नर बना था तो उसने ये किया मै यकीन दिला

शिया समुदाय ने वसीम रिज़वी के खिलाफ किया प्रदर्शन,जलया वसीम का पुतला

Image
वसीम रिज़वी का शिया समुदाय हर स्तर पर बहिष्कार करेंगे- मौलाना बाकरी  जौनपुर । हुसैनी फोरम इंडिया जौनपुर के ज़ेरे निगरानी सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में मोमनीने जौनपुर ने यूपी सेन्ट्रल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी द्वारा कुरान पाक पर की गई टिप्पणी के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई प्रदर्शनकारियों ने वसीम को इस्लाम विरोधी ताकतों का एजेंट बताया, देश की सुरक्षा के लिए वसीम रिज़वी को खतरा बताया। इस मौके पर हुसैनी फोरम इंडिया के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद हसन ने कहा कि वसीम पर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए ,हुसैनी फोरम इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक खान इक़बाल मधु ने कहा कि वसीम ने देश में अराजकता फैलाने का प्रयास किया है, इसलिए उनका ये अमल राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है । वरिष्ठ समाजसेवी ए.एम डेज़ी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो किसी भी धर्म के खिलाफ कोई ऐसी हरकत करे जिससे की धर्म का अपमान हो उसके खिलाफ हुसैनी फोरम हमेशा विरोध जताऐगा । इस क्रम में हुसैनी फोरम इंडिया की महिला विंग ने वसीम रिज़वी के तुरंत गिरफ्तारी मांग की , और फोरम ने

स्व.सीताराम जी संघर्ष करते हुए अपने जीवन को गरीबों की मदत में लगाया - लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के सदस्य एवं मुम्बई में उद्यमी रहे स्व सीताराम यादव सेठ की पूण्य तिथि पर उनके पैत्रिक गांव रमदेइया में  आयोजित श्रद्धांजलि सभा व वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा की सेठजी का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा वे जब गांव के माटी से निकलकर मुबंई गये तो ईमानदारी और मेहनत के दम पर बडे उद्योगपति के रुप स्थापित हुए। मुबंई जैसे शहर मे अपनी एक पहचान बनाई और एक खूबी उनको और महान बना देती है की जो भी अपना दुख दर्द लेकर उनके पास गया कभी किसी को निराश नहीं किये । आज ऐसे हजारों परिवार है जिसको उन्होंने रोजगार देकर दिलाकर मुबंई मे बसाने का काम किया वे समाजवादी पार्टी के सदस्य भी थे उनको मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के सदस्य के रूप में मानते थे उन्होंने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए आयोजक अजय यादव ने कहा आज हमारे पिताजी भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन बचपन से उनके द्वारा सिखाये गये बातों को निभाने का प्रयास कर रहा हूं पिताजी के जीवन को गीता और

नई शिक्षा नीति में साइंस और लिबरल आर्ट्स को जोड़ने का प्रयास : प्रो.अजय प्रताप

Image
जौनपुर। उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर ऑनलाइन सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के  सातवें दिन बतौर वक्ता व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने नई शिक्षा नीति 2020 में वैल्यू बेस्ड शिक्षा पर  विस्तार से प्रकाश डाला।  उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में साइंस और लिबरल आर्ट को जोड़ने का प्रयास किया गया है। प्रो. सिंह ने कहा कि नई तकनीक (यथा, कृत्रिम इंटेलीजेंस,आईसीटी टूल्स,  स्मार्ट टेक्नोलॉजी) का शिक्षा में प्रयोग, एनटीएफ , एसडब्ल्यू वाईएएम, सीएसआईआर के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में सूचनाओं का संकलन, कृषि,  शिक्षा चिकित्सा,  पर्यावरण में नई तकनीक का प्रयोग, ई-कान्टेंट के निर्माण में समाहित करने वाली महत्त्वपूर्ण सूचनाएं, आभासी प्रयोगशाला की स्थापना इत्यादि को प्रमुखता दी गई है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र केंद्रित है जिसमे वह विभिन्न तरह की शिक्षा चुन सकता है । कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मानस पांडेय  ने प्रतिभागियों के स्वागत और धन्

पीयू के दो शिक्षकों को धनबाद में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला अवार्ड

Image
डॉ आलोक सिंह को लाइफ़ टाइम  और डॉ मनोज मिश्र को  प्रतिष्ठित उपलब्धि अवार्ड जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टीडी पीजी कॉलेज के पादप प्रजनन विभाग के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार  सिंह एवं विश्वविद्यालय परिसर के जनसंचार  विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र को  धनबाद झारखंड में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिष्ठित उपलब्धि अवार्ड दिया गया है। संबोधि रिट्रीट धनबाद, झारखंड में कृषकों की आय दुगुनी करने के संबंध में 13-14 मार्च को आयोजित हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस में  डॉ आलोक कुमार सिंह को कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा  डॉ मनोज मिश्र को विज्ञान एवं कृषि संचार में उत्कृष्ट योगदान लिए प्रतिष्ठित उपलब्धि पुरस्कार दिया गया है।  ग्रीन एग्री प्रोफेशनल सोसाइटी धनबाद द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर से आए शिक्षाविद एवं वैज्ञानिकों ने कृषि  विकास और किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया हैं। पुरस्कार की घोषणा के समय भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के  प

पंचायत चुनावः आरक्षण प्रक्रिया पर रोक के पीछे किसका हाथ,क्या है खेल इसे टटोलती एक रिपोर्ट

Image
जौनपुर। पंचायत चुनाव के आरक्षण पर हाईकोर्ट कोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक के बाद एक जबरदस्त एवं गम्भीर सवाल खड़ा हो गया है। जब हाईकोर्ट के ही आदेश से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेज गति से चल रही थी तो आखिर आरक्षण प्रक्रिया के बहाने चुनाव प्रक्रिया को विलम्ब करने के पीछे कारण क्या था। क्या महज एक सामान्य याचिका ही है अथवा कोई और कारण है। हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण प्रक्रिया की अन्तिम प्रकाशन सूची पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने के तुरंत बाद ही अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारी को आदेश दिया आरक्षण प्रक्रिया को रोक दिया गया है अग्रिम आदेश तक अन्तिम प्रकाशन सूची जारी किया जाना रोक दिया जाये। हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाये जाने के बाद सरकार ने भी राहत की सांस ले ली है।  यहाँ पर बता दे कि सरकार द्वारा दिये गये फार्मूले के आधार पर जब से प्रदेश के पंचायत चुनाव के लिए सभी पदों का आरक्षण जारी किया गया था तभी से सरकार और संगठन तथा सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के बीच जबरजस्त खींच तान चल रही थी। पंचायतों के परिसीमन का पेंच भी फंस गया था। सरक

यूपी सरकार ने विरासत की सूची में 943 वृक्षों को जाने क्यों रखा है

Image
सदियों के साक्षी शहर के दो वृक्षों को शुक्रवार को योगी सरकार ने विरासत वृक्ष घोषित कर दिया। राज्य जैव विविधता बोर्ड की ओर से जिन दो वृक्षों को विरासत वृक्ष का दर्जा दिया गया है, उनमें अकबर के किले में स्थित पालातपुरी मंदिर का बरगद भी शामिल है। इसी तरह झूंसी में गंगा तट पर स्थित पारिजात वृक्ष को भी विरासत वृक्ष का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के 943 वृक्षों को विरासत वृक्ष घोषित किया गया। इन वृक्ष स्थलों को पर्यटन के लिहाज से भी विकसित किया जाएगा। किले में स्थित पातालपुरी मंदिर में बरगद वृक्ष आस्था के प्रतीक के तौर पर दर्शनीय है। मूल अक्षयवट को न खोले जाने से पूर्व संगम स्नान के बाद तीर्थयात्रियों को पातालपुरी में इस बरगद का दर्शन कराया जाता रहा है। किला के अंदर पातालपुरी मंदिर के इस बरगद की उम्र 400-500 वर्ष पुरानी आंकी गई है। इसी प्राचीनता के आधार पर इस वृक्ष को विरासत वृक्ष की सूची में जगह मिली है। इसी तरह प्रयागराज में ही पारिजात के करीब 850 वर्ष पुराने पेड़ को भी विरासत सूची में शामिल किया गया है। बोर्ड ने लखनऊ के दशहरी गांव में स्थित 200 वर्ष से अध

मुठभेड़ कर पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Image
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर क्षेत्र के नरायणपुर से बभनान रोड के गौरा गोसाई के पास बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें 50 हजार के इनामी व मुनीम लूट कांड का मुख्य आरोपी दीपक शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दो साथी बाइक लेकर फरार होने में कामयाब रहा। बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र और स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी मनोज राय को भी गोली लगी है। गनीमत रही कि गोली इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंस गई, जिससे वह सुरक्षित हैं। इस दौरान एक पिस्टल, तीन खोखा, दो कारतूस बरामद किया गया। घायल बदमाश को सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पकड़ा गया बदमाश पिछले दिनों हुए शराब दुकान के मुनीम को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट का मुख्य अभियुक्त है। जिला अस्पताल पहुंचे एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि इसके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।