मुठभेड़ कर पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर क्षेत्र के नरायणपुर से बभनान रोड के गौरा गोसाई के पास बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें 50 हजार के इनामी व मुनीम लूट कांड का मुख्य आरोपी दीपक शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दो साथी बाइक लेकर फरार होने में कामयाब रहा।
बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र और स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी मनोज राय को भी गोली लगी है। गनीमत रही कि गोली इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंस गई, जिससे वह सुरक्षित हैं। इस दौरान एक पिस्टल, तीन खोखा, दो कारतूस बरामद किया गया।
घायल बदमाश को सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पकड़ा गया बदमाश पिछले दिनों हुए शराब दुकान के मुनीम को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट का मुख्य अभियुक्त है। जिला अस्पताल पहुंचे एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि इसके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने