Posts

Showing posts from November 8, 2020

बच्चों ने डूबते बृद्ध की बचायी जान, घर से नाराज हो कर आत्महत्या करने गया था

Image
  जौनपुर। जाको राखे बधाईयां मार सके न कोई यह मुहावरा आज थाना जफराबाद स्थित गोमती नदी मे नावघाट मुहल्ला के पास घटित हो गयी। आत्म हत्या करने वाले 60 वर्षीय बृद्ध की जान दो मासूम किशोरों ने बचा लिया।यह घटना पूरे क्षेत्र में जहां चर्चा का बिषय बना है वही पर किशोरों के साहस की सराहना भी किया जा रहा है।  घटना यह है कि जफराबाद कस्बा स्थित मखदूम पुर मुहल्ला के निवासी गुड्डू शर्मा का अपने पुत्रों से विवाद हो गया था पुत्रों से नाराज हो कर गुड्डू शर्मा आत्महत्या करने के लिए घर से निकल पड़ा और नाव घाट पर बने पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दिया ।घटना के समय दो किशोर आलोक राजभर  11 साल एवं साहिल निषाद 12साल पतंग पकड़ने के लिए नाव लेकर नदी में जा रहे थे।  छलांग लगाते उनकी नजर गुड्डू शर्मा पर पड़ी दोनों बच्चों ने तेजी से नाव लेकर गुड्डू शर्मा की ओर बढ़ा दिया। गुड्डू भी पानी में डूब रहा था  लेकिन बच्चों ने साहसिक और बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए डूब रहे बृद्ध को पकड़ कर नाव में खींच लिए और उसकी जान बचा कर किनारे लेगये फिर परिजनों को सूचित कर उनके हवाले कराया।  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घ

काशी विद्यापीठ वाराणसी मैं "डेरा डालो, घेरा डालो" कार्यक्रम की हुई शुरुआत।

Image
जौनपुर। अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने प्रदेश व्यापी आंदोलन की बनाई रणनीति के तहत स्ववित्तपोषित योजना में संचालित पाठ्यक्रमों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन व सेवा के संबंध में जारी शासनादेश 13 मार्च 2020 का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु काशी विद्यापीठ वाराणसी में परिसर के शिक्षक पिछले 2 नवंबर से धरने पर बैठकर सत्याग्रह कर रहे हैं।अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय प्रताप तिवारी एक दर्जन शिक्षकों के साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में चल रहे शिक्षकों के सत्याग्रह आंदोलन को कल धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया तथा "डेरा डालो- घेरा डालो" कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। शिक्षक संघ ने महामहिम राज्यपाल महोदया को ई-मेल से पत्र भेजकर अपने प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्थापित राज्य विश्वविद्यालयों के परिसर तथा अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों तथा स्ववित्तपोष

फिर दलित पर दबंगो का कहर, न्याय पाने के लिए पुलिस की चौखट पर एड़ियां रगड़ रही है पीड़िता

Image
जौनपुर। दबंगो के उत्पीड़न की शिकार गरीब दलित विधवा विगत एक सप्ताह से अपने साथ घटित घटना के लिये न्याय पाने के लिये थाना पुलिस एवं उच्चाधिकारियों की चौखट पर एड़ियां रगड़ रही है लेकिन किसी भी स्तर से दबंगो के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही का न होना पुलिस प्रशासन को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है।  घटना के बाबत शोसल मीडिया पर वायरल वीडियो से स्पष्ट हो रहा है दबंगो ने दलित महिला के साथ जमीनी विवाद को लेकर किस तरह की मारपीट एवं उत्पीड़न किया है लेकिन इलाके की थाना पुलिस पीड़िता के साथ न्याय करने कै बजाय थाने से डांट कर भगा दिया क्योंकि उसे इस गरीब से कुछ धन मिलने की संभावना नहीं है।  यहाँ बतादे कि कि तहसील केराकत स्थित थाना चन्दवक क्षेत्र के ग्राम बलुआ विजयीपुर की यहाँ की निवासिनी दलित कुमारी देवी विधवा स्व. प्रभुदयाल की जमीन पर गांव के कुछ दबंगो की नजर गड़ गयी। विगत 3नवम्बर 20 को दबंग समाधीन, सलीम, आदि कई लोगों ने गरीब दलित की जमीन पर कब्जा करने गये थे। दलित विधवा ने उन्हें रोका तो उपरोक्त दबंग अपने साथ महिलाओं को लेकर दलित महिला को मारने पीटने लगे यहाँ तक कि उसके

भाजपा का लक्ष्य होता है राष्ट्र निर्माण इसीलिए हम अन्य दलों से है अलग - शुसील मिश्रा

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी  के प्रत्येक मण्डल में दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ, इसी क्रम में जौनपुर दक्षिणी में आज के प्रथम सत्र का उद्घाटन नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला महामंत्री  सुशील मिश्र ने किया। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में ज़िला महामंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास एवं विकास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम ऐसे दल के कार्यकर्ता हैं, जिसका लक्ष्य ही राष्ट्र निर्माण हैं, राष्ट्र के लिए कार्य करना है, हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है और हमें इस बात का गर्व है और यही विशेषता हमें अन्य राष्ट्रीय दलों से अलग करती हैं। हम सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, सेवा के लिए कार्य करते हैं। सत्ता परिवर्तन सब चाहते हैं पर हम व्यवस्था परिवर्तन के साथ-साथ राष्ट्र को विश्व पटल पर समृद्ध शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के लिए कार्य करते हैं और आगे कर भी  रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी ही इकलौती पार्टी है जिसका कभी विघटन नही हुआ है, उन्होंने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पण्

खेलकूद से शारीरिक और मानसिक दोनों का होता है विकास - जगदीश नारायण राय

Image
जौनपुर । ग्रामीण स्टेडियम बनपुरवा जलालपुर में आयोजित फुटबॉल, दौड़ आदि खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के पश्चात  बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थिति जनो को सम्बोधित करते हुए  पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण  ने कहा कि खेलकूद से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है ।  स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । अतः खेलकूद बेहद जरूरी है ,खेलकूद से व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, स्वस्थ व्यक्ति ही देश व समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है ।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नवनीत यादव बिट्टू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टीडी कॉलेज ने कहा कि खेलकूद हमारी सभ्यता और संस्कृत से भी जुड़ा है इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है।  विशिष्ट अतिथि अच्छे लालयादव पूर्व  प्रधानाचार्य  ने खेलकूद को आवश्यक बताया इस मौके पर मानिक प्रसाद यादव, पंचम यादव, दिनेश यादव,बच्चा लाल यादव ,जयप्रकाश यादव ,विकास यादव, रविशंकर यादव, सौरव यादव ,सुजीत यादव ,अनिकेत यादव, सहित बड़ी  संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य जन  उपस्थित रहे।

यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं

Image
प्रदेश में अपराधियों माफियाओ गुन्डो के हौसले इतने बुलन्द है कि अब सुरक्षा कर्मी पुलिस बल भी सुरक्षित नहीं है इसका जीता जागता उदाहरण जनपद आगरा जिले की  दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खेरागढ़ में खनन माफिया के गुर्गों ने आज सुबह एक सिपाही के हत्या की वारदात को अंजाम दिया है । बदमाशो ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली। वैसे ही पूरे जिले के फोर्स के साथ एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाकर उसे रवाना भी कर दिया गया है। दरअसल ये घटना रविवार सुबह पांच बजे के आसपास की है। सैंया थाने में पुलिस को गुमनाम शख्स द्वारा फोन पर सूचना मिली कि अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली राजस्थान से आगरा की ओर आ रहा है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आ गई। सैंया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, कांस्टेबल सोनू कुमार चौधरी, सु