बच्चों ने डूबते बृद्ध की बचायी जान, घर से नाराज हो कर आत्महत्या करने गया था

जौनपुर। जाको राखे बधाईयां मार सके न कोई यह मुहावरा आज थाना जफराबाद स्थित गोमती नदी मे नावघाट मुहल्ला के पास घटित हो गयी। आत्म हत्या करने वाले 60 वर्षीय बृद्ध की जान दो मासूम किशोरों ने बचा लिया।यह घटना पूरे क्षेत्र में जहां चर्चा का बिषय बना है वही पर किशोरों के साहस की सराहना भी किया जा रहा है। घटना यह है कि जफराबाद कस्बा स्थित मखदूम पुर मुहल्ला के निवासी गुड्डू शर्मा का अपने पुत्रों से विवाद हो गया था पुत्रों से नाराज हो कर गुड्डू शर्मा आत्महत्या करने के लिए घर से निकल पड़ा और नाव घाट पर बने पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दिया ।घटना के समय दो किशोर आलोक राजभर 11 साल एवं साहिल निषाद 12साल पतंग पकड़ने के लिए नाव लेकर नदी में जा रहे थे। छलांग लगाते उनकी नजर गुड्डू शर्मा पर पड़ी दोनों बच्चों ने तेजी से नाव लेकर गुड्डू शर्मा की ओर बढ़ा दिया। गुड्डू भी पानी में डूब रहा था लेकिन बच्चों ने साहसिक और बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए डूब रहे बृद्ध को पकड़ कर नाव में खींच लिए और उसकी जान बचा कर किनारे लेगये फिर परिजनों को सूचित कर उनके हवाले कराया। घटना की सूचना...