बढ़ती कोरोना की भयावहता से आवाम दहशत जदा, मरने वालों की संख्या पहुंची 115
भाजपा नेता और पुस्तक व्यवसायी की मौत से कांप उठी आवाम जौनपुर। जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रति दिन हो रही मौतों से जिले में हाहाकार मच गया है। कोई भी दवा अथवा दुआ कोरोना संक्रमण में काम नहीं आ रही है। परिवार के लोग मौत का देखते असहाय नजर आ रहे है। आज जनपद में दो मौतों ने पूरे शहर को झंकझोर कर रख दिया है। बड़ी बात यह है कि दहशत इतना की शुभ चिन्तक शवों का अन्तिम दर्शन करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं। बतादे कि भाजपा के जिला महामंत्री अशोक कुमार मौर्य उम्र लगभग 65 साल की तबियत अचानक दिन में दो बजे के आसपास बिगड़ी सांस लेने में तकलीफ होने लगी परिवार के लोग तत्काल उन्हें उपचार के लिए कोविड 19 अस्पताल ले गये जहां पर रात्रि लगभग 8.30 के आसपास उनकी मौत हो गयी है। मौत की खबर वायरल होते ही भाजपा सहित उनके शुभ चिन्तकों में शोक छा गया। अशोक जी अपने जीवन काल में लम्बे समय से समाज और राजनैतिक दलों से जुड़ कर जनता की सेवा करते रहे है। वर्तमान में भाजपा की राजनीति करते हुए पार्टी में महामंत्री पद पर आसीन रहे है। इसके पहले शहर लब्ध प्रतिष्ठित पुस्तक के...