Posts

Showing posts from April 12, 2020

प्रतिबंध के बाद लाक डाऊन में शराब बेचते माल सहित भाजपा नेता गिरफ्तार

Image
    जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लाक डाऊन घोषित होने के बाद  एक तरफ तो सरकार शराब की दुकानों को बन्द करने का फरमान जारी किया है। वहीं भाजपा के ही नेता शासनदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। जी हां आज थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित केसरी बजार पंजाबी मार्केट से आज कोतवाली पुलिस एवं अबकारी अधिकारी की संयुक्त टीम ने लाक डाऊन का उल्लंघन करते हुए शराब बेचते भाजपा नेता मनीष सेठी को पत्नी बेटा के साथ गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में  अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है। जो उपरोक्त बातों की पुष्टि करता है।  हलांकि अब भाजपा के कई नेता शराब बेचते पकड़े गये भाजपा नेता को बचाने में जी जान से जुटे हैं।  बतादे की कोरोना के चलते  लाक डाऊन घोषित  होने के साथ ही शासन ने शराब की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है  इसके बाद भी भाजपा नेता मनीष सेठी पुलिस की सह पर शराब बेचने का धन्धा जारी रखा था।  इसकी शिकायत लगातार स्थानीय व्यापारी कोतवाली पुलिस एवं अबकारी विभाग में किया लेकिन भाजपा नेता के गिरेबान में हाथ डालने का साहस नहीं जुटा प...

कोरोना संक्रमण के लिए चीन एवं डब्लू एच ओ के खिलाफ याचिका दायर हो

Image
      जौनपुर । भारत सहित पूरी दुनियां में कोरोना वायरस को फैलाने के लिए चीन एवं डब्लू एच ओ के डायरेक्टर जनरल  को जिम्मेदार मानते हुए  जनपद की अधिवक्ता आभा सिंह ने सेक्रेटरी जनरल युनाइटेड नेशन एंटानियो गुटरेस को पत्र भेज कर चीनी एवं डायरेक्टर जनरल डब्लू एच ओ के खिलाफ याचिका दायर करने की अपील किया है।  अधिवक्ता ने अपने पत्र में कहा है कि पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी से भारी संख्या में मौतें हुई है साथ ही भारी आर्थिक क्षति हुई है इस लिए इस धन जन क्षति के लिए चीन एवं डब्लू एच ओ के डायरेक्टर जनरल जिम्मेदार है इस लिए इसका हर्जाना इनसे वसूला जाना चाहिए।  जनपद जौनपुर के तहसील मड़ियाहू क्षेत्र स्थित जौंसीपुर निवासी अधिवक्ता आभा सिंह ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि कोरोना संक्रमण के लिए चीन के साथ ही डब्लू एच ओ के डायरेक्टर जनरल के खिलाफ कार्यवाही इस लिए जरूरी है क्योंकि उनके स्तर से इस महामारी को बताने में देरी किया है। जब चीन में 17 नवम्बर 2019 को इस महामारी से ग्रसित पहला केस मिला था तो इसे क्यों छिपाये रखा था। यही नहीं 2005 में  जारी ...