Posts

Showing posts from July, 2020

जौनपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 1942,अब तक 30मरीजों की मौत

Image
   जौनपुर।  कोरोना का ताजा अपडेट 31जुलाई 20 तक यह है कि सरकारी आंकड़े के अनुसार अब तक जिले में कोरोना पाजिटिव कुल मरीजों की संख्या 1942 पहुंच गयी है। आज फिर 43 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। सबसे दुःखद बात यह है कि अब तक जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों में 30 मरीजों की मौत हो चुकी है । मरीजों को ठीक होने की रेटिंग भी ठीक बतायीं जा रही है 1004 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। जबकि 938 मरीजों का उपचार जौनपुर सहित आस पास के कई जिलों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के तहत स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण से बचाव के उपाय करने में भले जुटा है लेकिन मेडिसिन का न होना एक गम्भीर समस्या है।  हलांकि की सरकारों स्तर पर लगातार शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन आम जन मानस संक्रमण से बचाव के लिए शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं कर रहा है। 

योगी के कड़े तेवर रायबरेली पुलिस एक्शन में मुस्लिम अभियुक्तो पर शुरू कहर

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद रायबरेली के ग्राम पूरे गड़रियन, थाना सलोन के एक व्यक्ति व उसके परिवार की युवती के साथ हुई मारपीट की घटना का संज्ञान लेते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इन आपराधिक तत्वों के खिलाफ एन0एस0ए0 लगाये जाने पर विचार करते हुए इन्हें कड़ी सजा दिलायी जाए। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम के निवासी  राम नरेश पाल व उनके परिवार की एक युवती के साथ सलमान सहित 10 व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गयी। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच तथा आवश्यक कार्रवाई प्रारम्भ की गयी।  वादी की लिखित तहरीर पर 10 अभियुक्तों के खिलाफ मुअसं-399/20धारा-188,147,148,149,323,307,354(क),452,427,504,506भा0द0वि0, व 3(1) एससी-एसटी व 7 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया। अब तक इनमें 05 अभियुक्त-वारिस उर्फ सलमान, इस्माईल, महरूफ, इबरार तथा जुबैर उर्फ गोरे गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने ...

कुलपति विदाई समारोह में भावुक हुए शिक्षक, अंगवस्त्रम और पुष्प देकर किया विदा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  शुक्रवार तो प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया संस्थान में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव के कार्यकाल पूरे होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान में आयोजित विदाई समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अधिकारियों ने कुलपति को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट किया। इस दौरान अपनी बात रखते हुए कई शिक्षक भावुक हो गए। विदाई समारोह में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का सुखद अनुभव सुनाया। उन्होंने कहा कार्य कोई भी व्यक्ति में उसे करने की लगन होनी चाहिए। किसी भी संस्था का उत्थान वहां के लोगों की कार्यपद्धति से होता है। ऐसे में उस संस्था के लोगों में सकारात्मक सोच हमेशा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैने पहले ही दिन से विश्वविद्यालय में प्रण किया था कि विद्यार्थियों को कोई भी समस्या नहीं आने दूंगा उसे पूरा करने का मैने सतत प्रयास किया। मेरा जीवन ही छात्रों के लिए समर्पित था और हमेशा रहेगा। उनका मानना है कि छात्र और युवा ही राष्ट्र की पूंजी होते है। एक अखंड राष्ट्र इन्ही के बल प...

त्यौहार एवं राम मन्दिर भूमि पूजन तक शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेट हुए नियुक्त

Image
 जौनपुर । जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आगामी त्यौहारों बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी का पर्व एवं 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले  राम मंदिर भूमि पूजन के तहत जनपद में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद में शहर और ग्रामीण क्षेत्र को दो भागों में विभाजित करते हुए सुपर जोनल एवं जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है। कोतवाली थाना, लाइन बाजार, जफराबाद, महिला थाना, थाना शाहगंज, खेतासराय थाना, सरपतहा थाना, थाना खुटहन, केराकत, चन्दवक, जलालपुर तथा गौराबादशाहपुर के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नगर मजिस्ट्रेट सहदेव कुमार मिश्रा मोबाइल नम्बर 9454417107, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार मोबाइल नम्बर 9454401066 को जोनर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अनुराग प्रसाद उप जिलाधिकारी (प्रशिक्षु) 8318657009, सुशील कुमार क्षेत्राधिकारी नगर 9454401628 को कोतवाली, लाइन बाजार, जफराबाद तथा महिला थाना के लिए नियुक्त किया गया है।  शाहगंज, खेतासराय, सरपतहा तथा खुटहन के लिए उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को जोनल मजिस्ट्रे...

सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर लगाया रोक

Image
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अगले आदेश तक बीएस4 (BS4) वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार 31 मार्च के बाद वाहन पोर्टल पर बीएस4 वाहनों को अपलोड करने से संबंधित जानकारी देने के लिए और समय दिया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मार्च में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री और कोर्ट आदेश के उल्लंघन को लेकर वाहन डीलर संघ से नाराजगी जताई। SC ने कहा कि मार्च में और 31 मार्च के बाद भी लॉकडाउन के दौरान ऐसे वाहन बेचे गए। कोर्ट अब मामले की अगली सुनाई 13 अगस्त को करेगी। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से संक्षिप्त सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि इस मामले पर अगले फैसले तक बीएस-4 व्हीकल के रजिस्ट्रेशन पर रोक रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटियों को निर्देश दिए हैं कि अगले आदेश तक बीएस-4 व्हीकल का रजिस्ट्रेशन ना करें। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 व्हीकल की बिक्री और पंजीकरण के लिए 31 मार्च 2020 तक की डेडलाइन तय की थी। इसी बीच 22 मार्च को जनता कर्फ...

मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- सरिता पटेल प्रदेश सचिव

Image
जौनपुर। जिला कांग्रेस की कमेटी घोषित होने के बाद पहली बैठक जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की हुई जिसमें  सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गयी। बैठक में कांग्रेस की प्रदेश सचिव एवं जौनपुर प्रभारी मौजूद रही। कांग्रेस प्रदेश सचिव जौनपुर प्रभारी सरिता पटेल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को गांव गांव चटटी चौराहे तक पहुंचाने की जरूरत है प्रदेश सरकार की तानाशाही से समाज के एक एक वर्ग समुदाय परेशान है भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या हो रही है आज भाजपा द्वारा विधायकों नेताओं  की खरीद फरोख्त किया जा रहा है जिस प्रकार योगी सरकार बार बार प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को व कांग्रेस के निर्दोष कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दें रही यह सत्ता का दुरुपयोग नहीं तो क्या है प्रदेश की जनता सब देख रही है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता देशहित प्रदेश हित के तानाशाही त...

पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सीएम उप्र को भेजा ज्ञापन

Image
जौनपुर।   कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर जौनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाया है की जनपद में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में पीड़ित जनता व फरियादियों की रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है लेकिन उन्हें न्याय नही मिल रहा है।पीड़ित जनता की फरियाद को जनपद की पुलिस इकाई द्वारा अनसुना कर दिया जा रहा है।अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं,पीड़ितों की मदद करने की जगह उल्टा उन्हें पुलिस द्वारा फटकार लगायी जा रही है।जनपद के थानों से पीड़ितों और फरियादियों को डांट कर भगा दिया जा रहा है।जनपद जौनपुर के पुलिस अधिकारियों के मनमाने बर्ताव,अडियल रवैयें के कारण भारतीय संविधान की मूल अवधारणा "न्याय सबके लिए" को आघात पहुंच रहा है।जिसका प्रमाण ग्रामसभा-कसियापुर थाना-सरपतहां, तहसील-शाहगंज,जनपद-जौनपुर की घटना है। रीना सिंह नाम की महिला थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय जौनपुर का पिछले 20 दिनों से चक्कर लगा रही है। महि...

श्रीकांत बने भारतीय केसरिया वाहिनी के नगर प्रवक्ता

Image
 जौनपुर  -- भारतीय केसरिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों के सर्व सम्मति से श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट को नगर प्रवक्ता नियुक्त किया गया इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन किया गया श्री सिंह ने बताया कि श्री कांत श्रीवास्तव सिविल कोर्ट जौनपुर में फौजदारी के विद्वान अधिवक्ता है तथा पत्रकारिता जगत से भी जुड़े हुए हैं श्रीकांत श्रीवास्तव की नियुक्ति से संगठन के कार्यों को मजबूती मिलेगी इस दौरान भारतीय केसरिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ,जिला महासचिव संदीप दुबे जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह नगर अध्यक्ष प्रशांत विक्रम सिंह नगर उपाध्यक्ष दीनानाथ साहू नगर महामंत्री आशीष श्रीवास्तव नगर संगठन मंत्री दुर्गेश ठठेरा नगर मंत्री आशुतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे संचालन जिला महामंत्री अतुल श्रीवास्तव ने किया

पंवारा में ज्वेलर्स की दुकान से दिन दहाड़े लाखों की लूट,अंधेरे में बदमाशो को खोज रही पुलिस

Image
जौनपुर । हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने थाना पंवारा स्थित थाने से लगभग दो मीटर दूरी पर पवारा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान दिन दहाड़े धावा बोल कर लाखों की लूट कर हवा में  असलहा लहराते हुए भागने में सफल रहे हैं। बतादे आज शुक्रवार को सुबह करीब 11:00  तीन बाइक पर सवार होकर  छ: की संख्या में  बदमाशों ने ज्वैलर्स अमरनाथ गुप्ता की दुकान पर धावा बोल दिया।दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने कनपटी पर उसे असलहा सटा दिया। घटना के समय दुकान में ग्राहक भी मौजूद रहे सभी असलहा देख दुबक गये।  बताया कि बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे और कपड़े से मुंह बांधे हुए थे। इस दौरान ज्वैलर्स को उन्‍होंने धमकाया और दुकान में रखे 200 ग्राम सोने के आभूषण एवं बीस हजार रुपये कीमत की चांदी के आभूषण जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी गयी है को लूट कर  मुंगराबादशाहपुर की तरफ भाग निकले।  सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। हालांकि सर्राफा कारोबारी की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है। घटना को देख रह...

योगी जी की पुलिस लोक भवन के सामने महिला के आत्मदाह की घटना में कांग्रेस को लपेटने में जुटी एक कांग्रेसीगया जेल

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोक भवन के गेट नंबर तीन के सामने अमेठी से आई मां बेटी के आत्मदाह के प्रयास के मामले में हजरतगंज पुलिस ने इस घटना के लिये जिम्मेदारी का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ने की योजना के तहत  कांग्रेस नेता अनूप पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। अनूप पटेल पर मां बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने और सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगा दिया है। सच क्या है इसका खुलासा तो उच्च स्तरीय जांच से साफ होगा लेकिन अभी कांग्रेस का यह नेता सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।  अनूप के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज है और पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। हालांकि कांग्रेस ने इस मामलें में सरकार पर प्रशासनिक कमी को छुपाने के कांग्रेस प्रवक्ता को फंसाने की साजिश करने का आरोप लगाया था। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक मां बेटी के आत्मदाह की घटना सामने आने के बाद से आरोपित कांग्रेस नेता फरार चल रहा था। अनूप पटेल के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। गुरुवार को पुलिस ने अनूप पटेल...

काशी विद्यापीठ के कुलपति को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का भी प्रभार

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल  एवं कुलाधिपति ने आज वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो0 त्रिलोकी नाथ सिंह को अगले आदेश तक के लिए सौंपा है।  मालूम हो कि वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति राजाराम यादव का कार्यकाल 1 मई 2020 समाप्त हो गया था। लेकिन कुलाधिपति ने उनका कार्यकाल तीन माह के लिये म बढ़ा दिया  था। अब उनका कार्यकाल एक अगस्त को समाप्त हो रहा है। जिसे देखते हुए यहाँ पर नियमित कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण  यहां के कुलपति का चार्ज गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो0 त्रिलोकी नाथ सिंह को एक माह अथवा अग्रिम आदेश तक के लिए दिया गया है।

राम मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन साधू संतों के बजाय राजनैतिक द्वारा किया जाना धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन- जगदीश नरायन राय

Image
जौनपुर।  प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता जगदीश नरायन राय ने आज अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण हेतु देश के प्रधानमंत्री द्वारा 5 अगस्त को किये जाने वाले भूमि पूजन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह इतिहास में पहली बार होने जा रहा है है कि पूजा स्थल भगवान राम के मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन देश का प्रधानमंत्री ( राजनैतिक व्यक्ति ) करने जा रहा है। अब आदि काल से परम्परा रही है कि धार्मिक स्थलों के निर्माण हेतु भूमि पूजन का काम साधू संतो सन्यासीयों द्वारा किया जाता रहा है। ऐसा हमारे धार्मिक ग्रंथों में मान्यता भी है ।  उन्होंने यह भी सवाल खड़ा किया कि क्या यह मन्दिर मात्र भाजपा वालों के लिए है। क्योंकि इस मन्दिर के भूमि पूजन पर किसी भी विपक्षी दल के लोगों को नहीं बुलाया गया है। मन्दिर तो सभी लोगों का होता है लेकिन भाजपा इसे अपनी जागीर बनाने की फिराक में है। साथ ही यह भी कहा कि आज देश कोरोना संक्रमण के संकट से जूझ रहा है उससे निपटने की कोई व्यवस्था सरकार करने में असफल हो रही है। चूंकि बिहार का चुनाव करीब है इसीलिए मन्दिर का भूमि पूजन कर बिहार में अपनी प...

कोरोना बना बाधक, बंदियों की कलाई पर बहनें नहीं बांध सकेंगी राखी

Image
जौनपुर  । कोरोना संक्रमण का असर भाई बहनों के रक्षाबंधन त्योहार पर स्पष्ट रूप से  दिखेगा। जेलों में बंदियों की कलाई पर बहनों का  प्यार व दुलार इस वर्ष नहीं देखने को नहीं मिलेगा । क्योंकि रक्षा बंधन के दिन जेल में  मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते बहनें जेल में बंद भाईयों को राखी बांधने नहीं आ पाएंगी। हालांकि जेल प्रशासन अभी उच्चाधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहा है। लेकिन अभी तक मुलाकात पर प्रतिबंध बरकरार है।    यहाँ बता दे कि वर्षों से एक परम्परा चली आ रही थी कि हर साल बहनों की विशेष मुलाकात होती थी और जिला कारागार में एक हजार से अधिक पुरुष बंदी हैं। सभी की कलाईयों पर बहन का प्यार रक्षा सूत्र दिखाई देता रहा है। इस वर्ष भी तीन अगस्त को इस बार भाई-बहनों का पर्व रक्षा बंधन मनाया जाएगा लेकिन जिला कारागार के बन्दियो की कलाई सूनी रहेगी। हर वर्ष रक्षा बंधन पर जिला कारागार में बहनों के लिए विशेष मुलाकात की व्यवस्था की जाती थी और बहनें राखी बांधने के लिए जिला कारागार पहुंचती थीं, लेकिन इस बार यह संभव नहीं दिख रहा है। 20 मार्च से ही जि...

इसरो के देहरादून ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का नोडल केंद्र बना पीयू

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की उपलब्धि में एक और अध्याय जुड़ गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के देहरादून स्थित भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान ने अपने आउटरीच प्रोग्राम के अन्तर्गत ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का संचालन करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जु भैया संस्थान में भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग को नोडल केंद्र के रूप में शामिल कर लिया। आईआईआरएस आउटरीच प्रोग्राम ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोगों में अकादमिक और उपयोगकर्ता सेगमेंट को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करता है। इस कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म, लाइव एंड इंटरएक्टिव मोड (जिसे EDUSAT के रूप में जाना जाता है) और ई-लर्निंग मोड का उपयोग करके दो वितरण प्रणाली विकसित की गई है। लाइव और इंटरएक्टिव क्लास के अंतर्गत रिमोट सेंसिंग, भौगोलिक सूचना प्रणाली, ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम और संबंधित भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है।  ई-लर्निंग मोड स्व-पुस्तक और शिक्षार्थी केंद्रित हैं और ऑनलाइन सिम्य...

अधिवक्ताओं के बीच आह्वान पत्र वितरित करते समय सपाइयों ने भाजपा को भ्रष्टाचारी एवं विनाशकारी सरकार से नवाजा

Image
जौनपुर।  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश में सपाइयों द्वारा देश एवं प्रदेश की सरकारों की गलत नीतियों एवं रूके विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच वितरित किये जाने वाला आह्वान पत्र यहां जनपद जौनपुर में अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष समर बहादुर यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कचहरी के अधिवक्ताओं में वितरित किया गया।  इस अवसर पर सपाइयों ने  प्रदेश की योगी सरकार सहित केन्द्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते दोनों सरकारो को भ्रष्टाचारी एवं विनाशकारी सरकार बताया और तर्क प्रस्तुत करते हुए सिद्ध करने का प्रयास भी किया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं शाहगंज के विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है आम आदमी डरा सहमा हुआ है। रोज हत्या लूट बलात्कार अपहरण गरीबों की जमीन पर भाजपायी भू माफियाओ द्वारा कब्जा आदि संगीन अपराध हो रहे है और योगी जी सब कुछ आल इज वेल का फरमान सुनाने में मस्त है। आज हमारी बहन बेटियां सड़क पर चलने से भयभीत है बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों की ...

योगी जी क्या कर रही है आपकी पुलिस, कानपुर में फिर एक हत्या और फिरौती की घटना

Image
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधों का सिलसिला ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछली घटनाओं से राहत नहीं मिली कि जिले में फिर एक नया मामला सामने आ गया है। जहाँ एक शख्स के अपहरण होने का और उसके बाद उसकी लाश बरामद होने का मामला सामने आया है। थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात में वादी राजेश कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह नि0 चौरा थाना भोगनीपुर कानपुर देहात ने दिनांक 16.07.2020 को अपने भाई ब्रजेश कुमार पुत्र शिवनाथ जो कि नेशनल धर्मकांटा पर काम करता था, वह धर्मकांटा में बने कमरे के अंदर सो रहा था। सुबह देखा तो उसका भाई वहाँ पर नहीं था, कमरे में ताला लगा हुआ था। तो वो लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। दिनांक 17.07.2020 को समय 09.40 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी थी। जिसके संबंध में थाना भोगनीपुर पर मु0अ0स0 350/20 धारा 364A IPC पंजीकृत किया गया। उक्त अपहृत की बरामदगी हेतु कई टीम लगाकर लगातार दबिश दी जा रही थी व सुरागरसी पतारसी से ज्ञात हुआ कि घटना वाले दिन अभियुक्त सुबोध सचान पुत्र रामकेश सचान नि0 कान्हा खेड़ा थाना देवराहट जनपद कानपु...

शर्मसार करने वाली घटना दलित महिला की लाश श्मसान घाट पर जलाने से रोका गया ,शिकायत पहुंची सीएम दरबार

Image
 लखनऊ: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आगरा में ऊंची जाति के लोगों द्वारा श्मशान में चिता से एक दलित महिला का शव उतरवा कर अंतिम संस्कार नहीं करने देने की शर्मसार घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की है। नेता कांग्रेस विधान मण्डल दल आराधना मिश्रा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा है कि देश में आजादी के लगभग 73 साल बाद शर्मसार करने वाली जो घटना अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल ताजनगरी आगरा में घटित हुई है। उससे प्रत्येक भारतवासी का सिर शर्म से झुक गया है। चिता से एक महिला का शव मात्र इसलिये हटा दिया गया क्योंकि वह ‘‘दलित’’ थी, और उसके पिता और 02 साल के बेटे को मजबूर किया गया कि वे उस महिला का शव कहीं और ले जाकर अंतिम संस्कार करें। आराधना मिश्रा ने कहा है कि मानवता को शर्मसार करने वाली दलित उत्पीड़न की यह घटना हर देश- विदेश के पर्यटक आते हैं तथा केन्द्र और प्रदेश में दलित हित का ढिंढोरा पीटने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो ऐसे में ताजनगरी आगरा में घटित होने वाली यह घटन...

सुरेरी थाने में तैनात दरोगा की मौत से थाना सहित विभाग शोक में डूबा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी पर तैनात सीनियर उपनिरीक्षक रामानंद 48साल बीती रात को  उपचार के दौरान वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। विगत चार दिनों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत व खांसी से पीड़ित थे। जानकारी के अनुसार दरोगा सुरेरी थाने पर तीन वर्षों से तैनात थे । सोमवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और अचेत हो गए। जैसे ही दरोगा की तबीयत बिगड़ने की सूचना पुलिसकर्मियों को लगी तो आनन- फानन 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन पर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिए। वहींं गंभीर स्थिति को देख जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने वाराणसी के बीएचयू  के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी स्थित चितईपुर में  सनराइज हॉस्पिटल में उनका उपचार शुरू हुआ जहां हालत में कोई सुधार नहीं हो सका  सोमवार को ही देर रात्रि लगभग 11:30 बजे उपचार के दौरान दारोगा की मौत हो गई। जैसे ही मौत की सूचना थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम धुसिया व अन्य पुलिस कर्मियों को हुई तो थाने में भी अफरा-तफरी मच ...

सावधान: खबर चोर पोर्टल संचालकों से सावधान

Image
जौनपुर।  जनपद में कुछ ऐसे भी लोग पत्रकारिता का चोला पहन लिए है जिन्हें न तो खबर लिखने का ज्ञान है नहीं चन्द लाइनें खबरें लिख सकते है।  हां खबरों की चोरी कर सकते हैं। और अपनी बता कर खुद की पीठ थपथपा सकते है ऐसे लोगों से मीडिया और समाज दोनों को सावधान रहने की जरूरत है।  इसका खुलासा जिलाधिकारी के एक पत्र से हुआ है। खबर को "सच खबरें " न्यूज पोर्टल ने विकास भवन का एक सिन्डीकेट सफाई कर्मियों से कमाया रूपये लाखों शीर्षक से 24 जुलाई को समय 5.22 बजे सायं प्रकाशित कर दिया। इसके बाद सच खबरें की एक्सक्लूसिव खबर को एक तथा कथित पोर्टल संचालक ने चोरी कर अपने नाम से प्रकाशित कर वाहवाही लूटने लगा। हम ऐसे पोर्टल का नाम भी  लेना उचित नहीं समझते हैं लेकिन जिलाधिकारी के पत्र में नाम अंकित है।  पत्रकारिता में जनरल खबरें तो सभी लोग अपनी भाषा का प्रयोग करते हुए प्रकाशित कर रहे हैं लेकिन एक्सक्लूसिव खबर की चोरी का खुलासा पहली बार संज्ञान में आया है। इस लिए समाज और सच्चाई से पत्रकारिता करने वालो को अब ऐसे खबर चोरो से सावधान रहने की आवश्यकता है। 

योगी जी घटना के 22 दिनों बाद आरोपितो को नहीं पकड़ सकी आप की पुलिस

Image
बलिया: मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी की मौत के मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता व अन्य आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य गायब करने का एक नया आरोप भी बढ़ सकता है । घटना के 22 दिन बाद भी वाहन चालक के अतिरिक्त कोई अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका है । बांसडीह के उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य ने मनियर नगर पंचायत की जांच के बाद जिन कार्यों में अनियमितता को लेकर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपा था, उन कार्यों से सम्बंधित पत्रावली नगर पंचायत से गायब हो गई है । बताते चले कि बांसडीह के उप जिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य ने गत 15 अप्रैल को अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय का एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को संदर्भित किया। इस पत्र में अधिशासी अधिकारी राय द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना में मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सहयोग न करने व अवैधानिक कार्यो हेतु दबाव बनाते हुए कार्यो में व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत की गई है । जिला प्रशासन ने इस शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी से जांच कर आख्या देने को कहा । बांसडीह के उप जिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य ने गत 1 जून 2020 ...

इटली की फिल्म अभिनेत्री जियोकोन्डा पीयू से करेंगी पीएचडी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है । यहां के शिक्षक और विद्यार्थी विदेशों में जाकर जहां अपने शोध पत्रों के जरिए विश्वविद्यालय की पहचान बना रहे हैं ,वहीं विदेशों की भी लोग अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़ने को उत्सुक हैं । इटली की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री एवं संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाली जियोकोंडा वेसचिल्ली पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में पीएच-डी. करेंगी। उनके आवेदन पत्र पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव ने अनुमति दे दी है। जियोकोंडा संगीत के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा की धनी है। वह बोलिवोओपेरा शैली की आविष्कारक है । वे मुंबई में ग्रैमी अवार्ड विजेता सुखविंदर सिंह , हरिहरन, गीनो बैंक ,निलाद्री कुमार, सिलवाग्नेशा के कलाकारों के साथ ओपेरा और शास्त्रीय संगीत के बीच पहले फ्यूजन के रूप में लाइव प्रदर्शन किया है। इस आशय की जानकारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्ररशास ने दी है 

लाल साहब सिंह के निधन से उन्मेषक विचारों के एक युग का अन्त हो गया- डा हरिओम त्रिपाठी

Image
जौनपुर। डॉ. लाल साहब सिंह पूर्व प्राचार्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए टीडी  पीजी कालेज के शिक्षक डा.  हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि उनके निधन से आज जनपद में साहित्य एवं समाज से उन्मेषक विचारों के एक युग का अंत हो गया है। आदरणीय पूर्व प्राचार्य हिंदी साहित्य के साथ-साथ समाज में  उन्मेषक विचारों के अग्रदूत थे। स्वभाव से मृदुभाषी सरलता एवं सहजता की प्रतिमूर्ति थे ,उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का समन्वय इतना सुंदर था, कि समाज का हर वर्ग उनसे प्रभावित होकर उनका ही हो जाता था।आज उनके निधन से बदलापुर तहसील के साथ साथ जनपद जौनपुर एवं सम्पूर्ण साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।भगवान पूर्व प्राचार्य जी के दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति दें। 

डा. लाल साहब सिंह हुए गोलोक वासी,प्रबुद्ध जनो ने दी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर।  सल्तनत बहादुर सिंह डिग्री कालेज बदलापुर के पूर्व प्राचार्य एवं साहित्य के पुरोधा डा. लाल साहब सिंह ने लगभग 85 साल की अवस्था में लम्बी बीमारी के पश्चात आज इस मृत लोक को अलविदा कहते हुए गोलोक वासी हो गये है।  अपने जीवन काल में डा.सिंह एक समाज सेवी के साथ ही महान शिक्षा विद और कुशल प्रशासक के साथ महान साहित्यकार की भूमिका में नज़र आते हुए कई आलोचनात्मक ग्रन्थ भी लिखे हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्काउट गाईड के निदेशक भी रहे है। गोष्ठियों आदि के संचालन में इनका कोई सानी नहीं रहा है।  विगत लगभग एक वर्ष से बीमारी के चलते बेड पर पड़े रहे आज अपने आवास हुसेनाबाद कालोनी में अपने जीवन की अन्तिम सांस लिए और गोलोक चले गये। हलांकि अपने पीछे एक भरापुरा परिवार छोड़ गये है। डा.सिंह के निधन पर बरिष्ट पत्रकार पं. चन्द्रेश मिश्रा, अशोक कुमार सिंह प्रबंधक टीडी पीजी कालेज, राम कृष्ण त्रिपाठी, पत्रकार गण कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब , लोलारक दूबे उपाध्यक्ष पत्रकार संघ, पूर्व प्राचार्य टीडी पीजी कालेज डा. विनोद कुमार सिंह, राम जी सिंह अध्यक्ष शिक्षणेत्तर कर्म...

विकास भवन के सिन्डीकेट के कृत्यों की जांच के लिये डीएम ने गठित की टीम,खबर को"सच खबरें" ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित

Image
जौनपुर। सफाई कर्मियों की एसीपी (सुनिश्चित वित्तीय स्तरोनयन) की प्रक्रिया के नाम पर विकास भवन में संचालित सिन्डीकेट द्वारा की गयी लाखों रूपयों के लूट पाट की खबर को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दिया है।  टीम में  सीडीओ,एडीएम वित्त एवं राजस्व, तथा जिला कोषाधिकारी को रखा गया है। जांच टीम को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 10 दिन में जांच कर रिपोट उन्हें उपलब्ध कराया जाये।  यहाँ बतादे कि इस खबर को "सच खबरें " पोर्टल ने बीते  24 जुलाई को  समय  5.22 बजे सायं प्रकाशित किया था। तभी से यहाँ का सिन्डीकेट चर्चा का बिषय बना हुआ था । जिलाधिकारी के द्वारा जारी आदेश पत्र इस बात का भी संकेत करता है कि "सच खबरें " पोर्टल पर खबर जारी होने के बाद किसी दूसरे पोर्टल ने खबर चुरा कर अपने नाम से प्रकाशित किया था।  जो भी हो जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेने के बाद अब सिन्डीकेट चलाने वालों पर गाज गिरने की सम्भावना प्रबल होती नजर आ रही है। 

सावधान: जिलाधिकारी की अपील न मानने वाले दुकानदार अब होंगे दन्डित

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी ने जनपद के सभी दुकानदारों से अपील है कि वह स्वयं भी मास्क का उपयोग करें और जो कर्मचारी दुकान में काम करते हैं वे सब मास्क लगाकर ही रहे । साथ ही साथ जो ग्राहक आ रहे हैं और मास्क नहीं लगाए हैं उनको सामान कृपया ना दें ।उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।  यह भी अनुरोध है कि अपनी दुकानों के सामने आप गोले  बना ले ,ग्राहक को इन  गोलों  में खड़े होने के लिए कहे। एक दूसरे से सट करके ग्राहक खड़े ना हो । देखने में आ रहा है कि कुछ दुकानदार दोनों में सामान देते हैं और लोग वहीं पर खड़े होकर कर खाते हैं ।जगह कम होती है तो एक दूसरे से सट कर खड़े होते हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है।  अतः सभी ऐसी दुकानदार जो मिठाई आदि के है, उन से अनुरोध है कि दोनों में सामान ना दें आप पैक करके ही सामान दें। बड़ी दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों, उद्योगो से अनुरोध है कि थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करके हेल्पडेस्क अवश्य बनाएं और दुकान में घुसने से पहले हर व्यक्ति से लक्षण जरूर पूछें और टेंपरेचर जरूर देखें। लक्षण वाले व्यक्तियों को दुक...

अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी पांडेय के पिता का निधन

Image
जौनपुर । जौनपुर में पहले सीओ सिटी  और उसके बाद  अपर पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण के पद पर  रह चुके  वर्तमान में  इलाहाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी के पद पर तैनात  ओ पी पांडेय  के पिता  श्री कमला प्रसाद पांडेय का  आज दिन में  पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया ।  ओ पी पांडेय  सुल्तानपुर जिले के  लंभुआ के पास  होलापुर गांव के  निवासी हैं , और उनके छोटे भाई राजेश पांडेय  आईएएस अधिकारी हैं, जो लखनऊ में तैनात हैं ।  ओ पी पांडे के  पिता की अंत्येष्टि  कल 28 जुलाई मंगलवार को  प्रयागराज में  गंगाजी के पवित्र घाट पर  पूरे नागरिक सम्मान के साथ किया जाएगा ।

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गयी दीवानी के चार अधिवक्ता हुए संक्रमित

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से आज दीवानी न्यायालय के चार अधिवक्ताओं सहित कुल 68 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार जनपद में अब तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 1429 पहुंच गयी है। इसमें 875 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं और अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि 532 मरीजोंका उपचार विभिन्न अस्पतालोंमें चल रहा है। सबसे दुःखद बात यह है कि कोरोना से अब तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओंमें अशोक  कुमार सिंह, शिव प्रसाद, किशोरीलाल, संदीप का नाम है। इससे दीवानी न्यायालय में हड़कंप मच गया है। 

आ गया शासनदेश बकरीद पर एक साथ पांच लोग ही नमाज़ पढ़ सकेंगे, डीएम ने दिया आदेश

Image
जौनपुर । शान्ति समिति की बैठक में  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि  बकरीद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को शान्ति  एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि बकरीद में सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें तथा खुले में कुर्बानी न दें । एक साथ पांच लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत है। शांति समित के सदस्यों को आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।  जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों में कहीं भीड़-भाड़ इकट्ठा ना करें। किसी भी त्योहार में कोई भी मेला लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ न लगाने की अपील जनपदवासियों से की ।जिलाधिकारी ने बताया कि  शेखवाड़ा, जफराबाद में 31 जुलाई को लगने वाला ऐतिहासिक सालाना उर्स स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने जनपदवासियों एवं अन्य जनपदों से उर्स में आने वाले लोगों से अपील की है  कि वह  उर्स में न आए।       पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने...

सभी विकास खण्ड के सरकारी अस्पतालों पर रैंपिड एण्टीजन किट है उपलब्ध -डीएम

Image
जौनपुर।  जिला प्रशासन ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए दावा किया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड स्तरीय सरकारी अस्पतालों पर रैंपिड एण्टीजन किट से कोरोना के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। जनपद वासियों से अपील है कि जिन्हें खांसी, जुखाम, बुखार तथा सांस लेने में दिक्कत है, तो वे तत्काल अपने निकट के अस्पताल में या जिला अस्पताल में पहुॅचकर अपना टेस्ट करा लें, जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके। यहां यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि जब आप टेस्ट कराने जायेंगे, जो अपना पहचान पत्र जरुर लेकर के जाये और एक मोबाइल नम्बर आपको जरुर देना पडेंगा, जिससे कि आपसे सम्पर्क बाद में किया जा सके। टीम की जिम्मेदारी होगी कि जिनका सैम्पल लिया जा रहा है, टेस्ट किया जा रहा है, उनका फार्म भरने के बाद फार्म सहित फोटो अपने मोबाइल में जरुर ले लें।

हाई स्कूल इन्टर के छात्रों के छात्रवृत्ति का फार्म हर हाल में 31अगस्त तक जमा करे प्रधानाचार्य

Image
 जौनपुर । जनपद के समस्त पूर्वदशम कक्षा 09-10 तथा दशमोत्तर कक्षा 11-12 व अन्य दशमोत्तर शैक्षिक सत्र 2020-21 छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य ऐसे विद्यालय जिनका नाम छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित नही हुए है उन संस्थाओं हेतु 06 से 30 जुलाई त पूर्वदशम तथा दशमोत्तर हेतु 01 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक आनलाइन आवेदन पत्र में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में समस्त प्रपत्रों सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य/छात्रवृति नोडल अधिकारी का होगा। इस आशय की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक विज्ञप्ति के जरिए दिया है। 

कोरोना संक्रमण के भय से पुलिस दुबकी तो अपराधी मैदान में बढ़ा रहे है अपराध का ग्राफ

Image
जौनपुर।  कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस संक्रमण के भय से दुबकते ही इसका साइड इफेक्ट सामने तेजी से आने लगा है अपराधी भय मुक्त हो कर घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। संगीन अपराध जिसमें हत्या , बलात्कार  सहित दबंगो द्वारा गरीब कमजोरो की जमीन मकान पर कब्जा एवं लूट आदि की घटनाओं में खासी बृद्धि देखने को मिल रही है।  यहाँ बतादे कि कोरोना संक्रमण से पुलिस खासी भयभीत हो गयी है। जिसके कारण वह सक्रिय पुलिसिंग करने के बजाय थाने पर बैठे अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर रही है तो अधिकारी भी जनता से एक दम मिलने से परहेज कर लिए है यहाँ तक पीड़ितों की शिकायत भी सुनने की जरूरत अधिकारी नहीं समझ रहे है ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि इसका समाज में कानून व्यवस्था पर क्या असर होगा। पुलिस के इस तरह दुबकने की खबर अपराधियों को पहले हो गयी जिसका पूरा लाभ अपराधी उठा रहे हैं। यह स्थिति किसी एक जनपद की नहीं बल्कि आस पास के कई जिलों की है। अपराधी बेखौफ़ है तो पुलिस कोरोना के डर से सहमी हुईं नजर आ रही है। आंकड़े पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि पुलिस की कार्यप्रणाली कितनी सक्रिय ह...