Posts

Showing posts from June 18, 2020

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, कही ये बात

Image
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की अपनों को बचाने और दूसरों को फंसाने की नीति के लिए भी एक एसटीएफ जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे वह 69000 शिक्षक भर्ती का मामला हो, एक नाम से अनेक नौकरी करने, पशुधन मंत्री के निजी सचिव द्वारा ठेकेदारी घोटाला या फिर रामपुर में मो. आजम खां की जांच हो, भाजपा सरकार ने अपनी जान बचाने और मनमानी जांच के लिए अब एसटीएफ जांच का नया खेल शुरू कर दिया है। यूपी में कोरोना संकट को लेकर कहा ये सपा अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि यूपी में  कोरोना संकट से निबटने में नाकामयाब भाजपा सरकार अब अपने घोटालों पर पर्दा डालने की तिकड़म में लग गई है। उसकी जीरो टालरेंस नीति एक मजाक बन गई है। राजनीतिक द्वेषवश वे तमाम जनहित की योजनाएं, जो सपा सरकार में शुरू की गई थी, भाजपा सरकार ने उन्हें निष्क्रिय बनाने या बंद कर देने का काम किया है। इसके बावजूद संकट के समय पूर्ववर्ती सरकार के काम ही उसके उपयोग में आए हैं। भाजपा के घोटालों पर कहा ये अखिलेश ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के साथ ही घोटाले भी शुरू हो गए। पीडीएस घोटाल

संघर्ष मोर्चा कुलपति की जांच सहित फीस माफी को लेकर करेगा संघर्ष, बजरिए डी एम भेजा राज्यपाल को पत्रक

Image
जौनपुर।  जनपद  के समस्त प्राइवेट एवं सरकारी   विद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन  द्वारा छात्रों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है तीन महीने के लॉक डाउन के कारण छात्र अभिभावकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 के माह अप्रैल मई व जून की फीस मांफी व पुर्वांचल विश्विद्यालय में व्याप्त भ्रस्टाचार पर कुलपति के कार्यकाल की जांच कराए जाने की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बजरिए  जिलाधिकारी  महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया है ।   ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को यह अवगत कराया गया है कि कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव राजभवन व सरकार द्वारा अधिरोपित कर्तव्यों एवं दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नही कर रहे है कुलपति राजाराम यादव के कार्यकाल के दौरान विश्विद्यालय के विकास कार्य शिक्षक व कर्मचारी की नियुक्ति, वित्तीय लेनदेन तथा निर्माण कार्य मे भारी अनियमितता हुई है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही किया जाना नितान्त आवश्यक है।  ज्ञापन देते हुए नेता द्वय विकास तिवारी व अतुल सिंह ने

पूर्व मंत्री स्व पारस नाथ यादव को विधायक ने दी श्रद्धांजलि

Image
  जौनपुर:यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट पंचायती राज्य मंत्री स्वर्गीय कैलाश यादव जी के पुत्र गाजीपुर जंगीपुर विधानसभा के विधायक वीरेंद्र यादव ने आज स्वर्गीय पारसनाथ यादव के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने उनके कोल्ड स्टोरेज पचाहटिया पहुंचे ,जहां उन्होंने बड़े पुत्र लकी यादव ओम यादव से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।स्वर्गीय पारसनाथ यादव के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी के साथ उनके बहुत पुराने संबंध थे, और समाजवादी पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। आज पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव जी नहीं रहे,पर उनकी यादें हम सभी के दिल में बसी हुई हैं ।अब हम लोगों का यह दायित्व है की समाजवादी पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाया जाए यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस मौके पर  जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव सहित  पूर्व महासचिव श्याम बहादुर पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।।    

लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में भाजपा ने सभी राजनीतिक कार्यक्रम दो दिन के लिए किये स्थगित

Image
जौनपुर। लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने देश में अपनी डिजिटल रैलियों समेत राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं ।उसी के परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने भी अपने सभी कार्यक्रमो को रोक दिया है। इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बयान जारी किया है कि ‘‘गलवान घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा देश उनका ऋणी है। हम शहीदों को श्रद्धांजलि देते है, पार्टी ने डिजिटल रैलियों समेत सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले दो दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है, सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख की गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे, पांच दशकों में यह चीन के साथ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है जिससे क्षेत्र में सीमा पर पहले से ही तनावपूर्ण हालात और खराब हो गए हैं, हालात और अधिक न बिगड़े इसके लिए दोनों देशों की तरफ से हाई लेवेल मीटिंग चल रही है LAC पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प को लेकर भारत सरकार कड़ी प्रतिक्रिया दी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों को यू जी सी से मिली 10-10 लाख की शोध ग्रांट

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग के डा. अजीत सिंह एवं भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के   डा. नीरज अवस्थी को विश्विद्यालय अनुदान आयोग से बहुप्रतिष्ठित स्टार्ट - अप ग्रांट के अंतर्गत शोध हेतु 10-10 लाख रूपये का अनुदान मिला है । इस  प्रोजेक्ट की शोध की अवधि दो वषों की होगी । इसके अंतर्गत रसायन विज्ञान विभाग के डा.अजीत सिंह पानी से हाइड्रोजन गैस उत्पादन के उत्प्रेरकों पर शोध करेगें । उन्होंने बताया कि हाइड्रोजन स्वच्छ एवं नवीकरण ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है एवं विश्व के कई संस्थान पानी से हइड्रोजन उत्पादन की दिशा में काम कर रहे है । इसके पूर्व में डा. अजीत सिंह को  विज्ञान एवं प्रौद्योगोकी मंत्रालय की तरफ से 53 लाख का शोध ग्रांट मिला है ।                      डा अजीत सिंह  वहीं भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के डा. नीरज अवस्थी " यमुना नदी के पथ विस्थापन का सरस्वती नदी एवं सिंधु-हड़प्पा सभ्यता पर प्रभाव" विषय पर शोध करेगें । डा. अवस्थी

कुलपति के कारनामों के खिलाफ अब विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के जंग का एलान

Image
जौनपुर।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति प्रो राजा राम यादव के मनमाने पन के खिलाफ अब  विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने भी जंग का बिगुल बजा दिया है। संघ की आज हुईं बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कुलपति के मनमाने पन के खिलाफ 19 जून से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारी अध्यक्ष रामजी सिंह के नेतृत्व में घरना प्रदर्शन शुरू करेंगे । इस सन्दर्भ में पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष रामयश मिश्रा ने सच खबरें से वार्ता करते हुए बताया कि कुलपति अपने आगमन से लेकर जाने तक विश्वविद्यालय के कर्मचारीयो को मूर्ख बनाते रहे और अब चोरी छिपे कर्मचारियों के हितों पर कुठाराधात करने की योजना बना रहे है। शासनदेश है कि मृतक कर्मचारीयो के स्थान को भरने के लिए विश्वविद्यालय में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को प्रोन्नति करके उसे भरा जाये। साथ ही पहले से सेवा रत तदर्थ कर्मचारियों को नियमित कर समायोजन किया जाये लेकिन कुलपति ऐसा न करके कर्मचारी संघ को अंधेरे में रखते हुए यहाँ से जाते - जाते सभी पदो पर अपने खास लोगों को नयी भर्ती के माध्यम से भरने की फिराक में है ।

जिला अस्पताल में लगायी गयी ट्रूनेट मशीन की जांच रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर खड़े हो रहे हैं सवाल

Image
जौनपुर । जनपद में जहां कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बृद्धि हो रही है वहीं पर जिला अस्पताल में लगायी गयी ट्रूनेट मशीन की जांच रिपोर्ट सवालों के घेरे में आती जा रही है। हलांकि मशीन के बिषयक किसी भी तरह का जबाब देने से जिला अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी परहेज कर रहे हैं लेकिन लाखों रुपये से सरकार द्वारा खरीदी गई इस मशीन की जांच रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं मानी जा रही है।  यहाँ बतादे कि जिला अस्पताल में लगायी गयी ट्रूनेट मशीन को प्रदेश की सरकार ने क्रय कर यहाँ पर सीधे भेजा है ऐसा इसलिए किया गया कि जिला स्तर पर गड़बड़ी की संभावना शासन ने महसूस किया था। लेकिन खुद ही गड़बड़ी कर दिया है। यहां पर जिला अस्पताल में सेवा रत चिकित्सक डा डी एस यादव की जांच इस ट्रूनेट मशीन से किया गया इस मशीन ने जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव बताया तो अस्पताल में हड़कंप मच गया अस्पताल को हाट स्पांट घोषित कर सेनेटराईज किया जाने लगा मरीजों को अस्पताल जाने से रोक दिया गया था। लेकिन इसके बाद डा यादव का सैम्पल पुन: लेकर एस पी जी आई लखनऊ भेजा गया वहां से जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी । हलांकि जौनपुर जिला अस्पताल में