सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, कही ये बात

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की अपनों को बचाने और दूसरों को फंसाने की नीति के लिए भी एक एसटीएफ जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे वह 69000 शिक्षक भर्ती का मामला हो, एक नाम से अनेक नौकरी करने, पशुधन मंत्री के निजी सचिव द्वारा ठेकेदारी घोटाला या फिर रामपुर में मो. आजम खां की जांच हो, भाजपा सरकार ने अपनी जान बचाने और मनमानी जांच के लिए अब एसटीएफ जांच का नया खेल शुरू कर दिया है। यूपी में कोरोना संकट को लेकर कहा ये सपा अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि यूपी में कोरोना संकट से निबटने में नाकामयाब भाजपा सरकार अब अपने घोटालों पर पर्दा डालने की तिकड़म में लग गई है। उसकी जीरो टालरेंस नीति एक मजाक बन गई है। राजनीतिक द्वेषवश वे तमाम जनहित की योजनाएं, जो सपा सरकार में शुरू की गई थी, भाजपा सरकार ने उन्हें निष्क्रिय बनाने या बंद कर देने का काम किया है। इसके बावजूद संकट के समय पूर्ववर्ती सरकार के काम ही उसके उपयोग में आए हैं। भाजपा के घोटालों पर कहा ये अखिलेश ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के साथ ही घोटाले भी शुरू हो गए। पीडीएस घ...