पूर्व मंत्री स्व पारस नाथ यादव को विधायक ने दी श्रद्धांजलि
जौनपुर:यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट पंचायती राज्य मंत्री स्वर्गीय कैलाश यादव जी के पुत्र गाजीपुर जंगीपुर विधानसभा के विधायक वीरेंद्र यादव ने आज स्वर्गीय पारसनाथ यादव के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने उनके कोल्ड स्टोरेज पचाहटिया पहुंचे ,जहां उन्होंने बड़े पुत्र लकी यादव ओम यादव से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।स्वर्गीय पारसनाथ यादव के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी के साथ उनके बहुत पुराने संबंध थे, और समाजवादी पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। आज पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव जी नहीं रहे,पर उनकी यादें हम सभी के दिल में बसी हुई हैं ।अब हम लोगों का यह दायित्व है की समाजवादी पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाया जाए यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव सहित पूर्व महासचिव श्याम बहादुर पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।।
Comments
Post a Comment