Posts

Showing posts from July 15, 2022

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को तालिबानी सजा प्रेमी की मौत, मचा है कोहराम

Image
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित सत्तूपुर में बीती रात अपने प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी अरविंद पाल को प्रेमिका के परिजन और ग्रामीणो ने ऐसी तालिबानी सजा दी कि उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी है। घटना को लेकर प्रेमिका के परिवार के लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्यवाई किया जा रहा है। खबर है कि प्रेमी अरविंद पाल बीती रात को अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया था इसकी भनक प्रेमिका के परिजनो को लगते ही आवेशित परिजन और ग्रामीण अरविंद पाल की दैहिक समीक्षा करते हुए अधमरा कर दिया। घटना की खबर पर आज पुलिस घटनास्थल पर गयी और अरविंद पाल को छुड़ा कर उसे उपचार के लिए भेजवाया उपचार के दौरान अरविन्द की मौत हो गयी। प्रेमी के मौत की खबर वायरल होते ही उसके परिवार सहित मारने पीटने वालो में हड़कंप मच गया कई तो फरार हो गये फिर भी एक व्यक्ति पुलिस की हिरासत में आ गया है। हलांकि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह इस घटना को एक एक्सीडेंट मान रहे है साथ में यह भी स्वीकारते है कि पुलिस विधिक कार्यवाई कर रही है।

अवैध संबंध के शक पर सनकी युवक ने अपने भाई और पत्नी की कर दी हत्या, खुद को मारी गोली

Image
सनकी युवक ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में बड़े भाई को गड़ासे से काटकर मौत कर घाट उतार दिया। वहीं, पत्नी को मारकर घर में ही छिपा दिया। बड़े भाई के बचाव में आई भाभी, भतीजी और पिता को धारदार हथियार से मरणासन्न कर दिया। घटना के बाद युवक छत पर चढ़ गया और तमंचा लहराने लगा। इसके बाद पुलिस के आते ही अपने आपको भी गोली मार ली, हालांकि, अभी वह जीवित है। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जनपद बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम शुकुलपुर निवासी राजनरायण पूजा-पाठ का काम करते हैं। इनके चार पुत्र राघवशरण, अजय शुक्ल, विजय शुक्ल और छोटा पुत्र अनिल शुक्ल हैं। विजय और अनिल एक साथ रहते हैं, जबकि अन्य सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। विजय और अजय के बीच बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। आज शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे विजय कुमार ने गांव के ही मनी शुक्ला सहित अन्य प्रभावशील लोगों को फैसला के लिए अपने घर पर बुलाया था। उसने छोटे भाई अनिल को कोल्डड्रिंक लाने बाजार भेज दिया। फैसले के दौरान बड़े भाई अजय को बुलाया गया। बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही थी कि विजय वहां से चल

सोमवार यानी 18 जुलाई से ये सभी घरेलू सामान होगे जीएसटी के दायरे में,बढ़ेगी मंहगाई

Image
अब अगर घर का सामान लेने बाजार जा रहे हैं तो अपना बजट चेक करके जाएं। सोमवार से घरेलू इस्तेमाल की बहुत सी चीजें महंगी हो जाएंगी। इसका मतलब यह हुआ कि जिन चीजों के लिए आपको पहले कम पैसे देने पड़ रहे थे, अब उनके लिए थोड़ी और जेब ढीली करनी होगी। जो चीजें महंगी होने वाली हैं, उनमें पनीर, दही, लस्सी और छाछ जैसी चीजें शामिल हैं। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने गुरुवार को प्री-पैकेज्ड, प्री-लेबल दही, लस्सी और बटर मिल्क सहित कुछ अन्य उत्पादों के लिए कर छूट समाप्त करने के जीएसटी परिषद के निर्णय को अधिसूचित कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में इन चीजों से छूट समापत करने के निर्णय लिया गया था। इसके बाद इन चीजों पर अब 5 फीसद की दर से जीएसटी लगेगा। हालांकि जो सामान पैक्ड नहीं हैं या किसी ब्रांड के तहत नहीं आते, उन पर जीएसटी से छूट जारी रहेगी। क्या-क्या होगा महंगा प्री-पैक्ड और लेबल्ड मीट और मछली, दही, लस्सी, पनीर, शहद और आनाज पर अब जीएसटी छूट खत्म कर दी गई है। इन चीजों पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी

जौनपुर में 40 रिक्त पदो के लिए अधिसूचना जारी 04 अगस्त को होगा मतदान, देखे कार्यक्रम

Image
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव के हेतु आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि जिले स्तर पर यह अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी, लेकिन निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जनपद के 40 पदों के लिए चुनाव होगा। इसमें 5 ग्राम प्रधान और 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हैं, जबकि 30 पद ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। जिनके लिए नामांकन पत्र 20 जुलाई को दाखिल होंगे।त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन पत्र 20 जुलाई को दाखिल होंगे। नामांकन पत्र तय तिथि को ब्लाक मुख्यालय पर सुबह दस से शाम चार बजे तक जमा किए जा सकेंगे। अधिसूचना मुताबिक 21 जुलाई को सुबह दस बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। जांच की प्रक्रिया के अगले दिन यानी 22 जुलाई को नामांकन पत्रों की वापसी दोपहर तीन बजे से पूर्व किया जा सकेगा। दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। मतदान चार अगस्त को सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक निर्धारित है। वोटों की गिनती पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से होगी।

राज्य कर्मचारियों का खेलों के लिए होगा चयन परीक्षण जानें कौन बन सकेगा प्रतिभागी

Image
जौनपुर। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन हेतु सरकारी कर्मचारियों की खेल की सुविधा के लिए राज्य कर्मचारी कल्याण निधि से जिला/मंडल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल का आयोजन 06 अगस्त, 2022 को इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्धीकपुर में किया जाएगा। जनपदीय चयन/ट्रायल में चयनित खिलाड़ी ही मंडलीय चयन/ट्रायल जो 10-11 अगस्त 2022 को डॉ० संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा, वाराणसी में होगा, में प्रतिभाग करेंगे। उक्त चयन/ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे जो अपने कार्यालय अध्यक्ष अथवा विभागाध्यक्ष से चयन ट्रायल में भाग लेने की अनुमति पत्र का प्रारूप भरकर साथ लाएंगे। राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल उपरांत राज्य स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। चयनित टीम अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। जिला/मंडल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल में भाग लेने हेतु सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर माना जाएगा। इस हेतु यात्रा भत्ता आदि जैसी स्थिति हो, का भुगतान उनके विभाग द्वारा किया जा

दलित महिला के रेपिस्ट मुठभेड़ में गिरफ्तार पहुंचे सलाखो के पीछे

Image
जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित अर्सियां मोढ़ के पास दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन नामजद अभियुक्तो को सरपतहां शाहगंज एवं खुटहन की पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है ऐसा पुलिस ने विज्ञप्ति के जरिए बताया है।गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से महिला से लूटे गये जेवर असलहा कारतूस मोबाइल मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया गया है। इस सन्दर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के अनुसार जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र की महिला के साथ विगत 10 जुलाई को घटित घटना की तहरीर के आधार पर थाना सरपतहां पुलिस ने मु0अ0सं0 -162/2022 धारा-376डी/377/ 395/ 504/ 506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मुकदमा दर्ज किया गया।मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बीती रात मुख्य अभियुक्त ऋषभ उपाध्याय पुत्र राकेश उपाध्याय निवासी सारीजहांगीर पट्टी थाना सरपतहां को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया इसके साथ ही दो अन्य नाम जद अभियुक्त गण अर्पित तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी,एवं राजा बिन्द पुत्र बदलू बिन्द निवासी राम नगर थाना सरपतहां को भी अर्सिया मोढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना के क

आखिर भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी है कि मंत्री विधायक और डीएम का शिकायती पत्र रद्दी की टोकरी में,अदना सा अधिकारी है सुरक्षित

Image
जौनपुर। प्रदेश और देश की सरकारे भ्रष्टाचार को लेकर बड़े बड़े दावे करते हुए जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन सच तो यह है कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की जड़े इतनी गहरी हो चुकी है कि सरकार के दावे पूरी तरह से फेल नजर आ रहे है और पूरा देश भ्रष्टाचारियों और भ्रष्टाचार की जद में आ चुका है। इसके उदाहरण तो बहुत है लेकिन एक उदाहरण जनपद जौनपुर से सामने आया है जो आज कल खासा चर्चा का बिषय बना है। आकंठ भ्रष्टाचार की आगोश में गोताखोरी कर रहे जिले के एक अधिकारी को यहां से हटाने के लिए सत्ता पक्ष के विधायक मंत्री और जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी तक शिकायती पत्र शासन को भेज रहे है। लेकिन इसके बाद भी भ्रष्टाचारी अधिकारी जिले में अंगद के पांव की तरह जमा हुआ है और प्रधानमंत्री के नाम से संचालित योजना पीएम आवास देने के नाम पर अपने दलालो के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों का शोषण धड़ल्ले कर रहा है। जी हां  हम बात कर रहे है जनपद में तैनात पीओ डूडा की, यहां बता दें कि पीओ डूडा अनिल कुमार वर्मा मुलत: चकबन्दी विभाग के सहायक चकबन्दी अधिकारी है। इस विभाग में आन डेपुट