प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को तालिबानी सजा प्रेमी की मौत, मचा है कोहराम

जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित सत्तूपुर में बीती रात अपने प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी अरविंद पाल को प्रेमिका के परिजन और ग्रामीणो ने ऐसी तालिबानी सजा दी कि उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी है। घटना को लेकर प्रेमिका के परिवार के लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्यवाई किया जा रहा है। खबर है कि प्रेमी अरविंद पाल बीती रात को अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया था इसकी भनक प्रेमिका के परिजनो को लगते ही आवेशित परिजन और ग्रामीण अरविंद पाल की दैहिक समीक्षा करते हुए अधमरा कर दिया। घटना की खबर पर आज पुलिस घटनास्थल पर गयी और अरविंद पाल को छुड़ा कर उसे उपचार के लिए भेजवाया उपचार के दौरान अरविन्द की मौत हो गयी। प्रेमी के मौत की खबर वायरल होते ही उसके परिवार सहित मारने पीटने वालो में हड़कंप मच गया कई तो फरार हो गये फिर भी एक व्यक्ति पुलिस की हिरासत में आ गया है। हलांकि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह इस घटना को एक एक्सीडेंट मान रहे है साथ में यह भी स्वीकारते है कि पुलिस विधिक कार्यवाई कर रही है।