जौनपुर में 40 रिक्त पदो के लिए अधिसूचना जारी 04 अगस्त को होगा मतदान, देखे कार्यक्रम


जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव के हेतु आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि जिले स्तर पर यह अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी, लेकिन निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जनपद के 40 पदों के लिए चुनाव होगा। इसमें 5 ग्राम प्रधान और 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हैं, जबकि 30 पद ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। जिनके लिए नामांकन पत्र 20 जुलाई को दाखिल होंगे।त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।


नामांकन पत्र 20 जुलाई को दाखिल होंगे। नामांकन पत्र तय तिथि को ब्लाक मुख्यालय पर सुबह दस से शाम चार बजे तक जमा किए जा सकेंगे। अधिसूचना मुताबिक 21 जुलाई को सुबह दस बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। जांच की प्रक्रिया के अगले दिन यानी 22 जुलाई को नामांकन पत्रों की वापसी दोपहर तीन बजे से पूर्व किया जा सकेगा। दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। मतदान चार अगस्त को सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक निर्धारित है। वोटों की गिनती पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से होगी।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची