राज्य कर्मचारियों का खेलों के लिए होगा चयन परीक्षण जानें कौन बन सकेगा प्रतिभागी


जौनपुर। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन हेतु सरकारी कर्मचारियों की खेल की सुविधा के लिए राज्य कर्मचारी कल्याण निधि से जिला/मंडल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल का आयोजन 06 अगस्त, 2022 को इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्धीकपुर में किया जाएगा।
जनपदीय चयन/ट्रायल में चयनित खिलाड़ी ही मंडलीय चयन/ट्रायल जो 10-11 अगस्त 2022 को डॉ० संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा, वाराणसी में होगा, में प्रतिभाग करेंगे। उक्त चयन/ट्रायल में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे जो अपने कार्यालय अध्यक्ष अथवा विभागाध्यक्ष से चयन ट्रायल में भाग लेने की अनुमति पत्र का प्रारूप भरकर साथ लाएंगे।


राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल उपरांत राज्य स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। चयनित टीम अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। जिला/मंडल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल में भाग लेने हेतु सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर माना जाएगा। इस हेतु यात्रा भत्ता आदि जैसी स्थिति हो, का भुगतान उनके विभाग द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी डॉ० अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दलित किशोर की पिटाई के बाद पेशाब पिलाए जानें की घटना सुर्खियों में एसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हो सका मुकदमा

पुलिस अधीक्षक ने लगभग आधा दर्जन थानो के प्रभारियों का बदला कार्य क्षेत्र

दाह-संस्कार से घर वापसे लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल जौनपुर अस्पताल में उपचार जारी