Posts

Showing posts from December 16, 2021

कार गिरी नहर में तीन सगे भाईयों सहित चार की मौत से मचा कोहराम

Image
जनपद चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इन चार युवकों में से तीन सगे भाई थे। भुड़कुड़ा गांव के समीप बुधवार की देर रात सड़क पर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। डूबने से कार में सवार मिर्जापुर के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।   बबुरी थाने की पुलिस बुधवार को रात्रि गश्त पर निकली थी। भुड़कुड़ा गांव के पास उन्हें सड़क किनारे नहर में एक कार डूबी दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह कार का शीशा और गेट तोड़कर युवकों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुक्खू यादव, बलिराम प्रजापति, गंगा सागर और विद्यापति प्रजापति, गांव शेरवा, थाना जमालपुर, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि मिर्जापुर जनपद के निवासी चारों युवक कार से चंदौली की ओर से आ रहे थे। तभी बबुरी थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव के पास उनकी कार असंतुलित होकर नहर में गिर गई। पानी में डूबने से चारों की मौके पर मौत हो गई। परिवार

आखिरकार चाचा भतीजा चुनाव से पहले एक साथ आ ही गये, जानें अब लड़ाई का क्या होगा स्वरूप

Image
समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच आज गठबंधन हो गया। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी है। अखिलेश चाचा से मिलने उनके घर पहुंचे थे। अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव जिस परिवार को पिछले कई दशक से एक साथ लेकर चल रहे थे, वह 2017 के चुनाव के बाद दो टुकड़ों में बंट गया था। इसकी शुरूआत 2016 में ही हो गई थी। नेता जी के परिवार की यह लड़ाई इस स्तर तक पहुंच गई कि अखिलेश ने चाचा शिवपाल को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया तो चाचा ने भतीजे को ही पार्टी से ही बाहर कर दिया। थोड़े दिन के लिए यह लड़ाई थम गई लेकिन शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अगल पार्टी बनाकर अलग राह चुन ली। शिवपाल अभी समाजवादी पार्टी के ही विधायक हैं, उनकी पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन हर जगह हार गई थी। इस हार में उन्हें अपना भविष्य नजर आ

नियुक्ति के 28 दिन बाद कार्यभार ग्रहण करने आये बीएचयू की कुलपति आखिर कार्यभार क्यों ग्रहण नहीं किया ?

Image
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन विश्वविद्यालय में छह दिन रहे और बिना कार्यभार ग्रहण किए 15 दिसम्बर की रात बाबतपुर एयरपोर्ट से गांधीनगर लौट गए। इन छह दिनों में उन्होंने महिला महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की। परिसर को दो हॉस्टलों में भी गए थे। सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर, सेंट्रल हिंदू स्कूल का दौरा करने के बाद एलडी गेस्ट हाउस में संकाय प्रमुख, निदेशकों, अधिकारियों, शिक्षकों संग बैठक भी की। केंद्रीय कार्यालय में इंस्टीट्यूट आफ एमिनेंस के सदस्यों के साथ भी बैठक की। वह काशी के घाटों पर भी गए। बाबतपुर एयरपोर्ट से बुधवार रात 10 बजे की फ्लाइट से वापस चले गए। विश्वविद्यालय के प्रभारी वीसी के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अब प्रो. सुधीर जैन कार्यभार ग्रहण करने कब आएंगे, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।  आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार जैन को केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 13 नवंबर को बीएचयू का कुलपति नियुक्त किया था। इसके बाद से लोग उनके कार्यभार ग्रहण करने का इंतजार कर रहे थे। नियुक्ति के 28 दिन बाद वह विश्वविद्याल

प्राकृतिक खेती को जन आंदोलन बनाए जाने का पीएम का आवाहन

Image
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आज गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नेचुरल फार्मिंग सजीव प्रसारण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राकृतिक खेती को पुनर्जीवित कर प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के दृष्टिगत किसानों को जीरो बजट की खेती हेतु प्रेरित किया गया। गुजरात प्रदेश में आयोजित संगोष्ठी को जनपद के समस्त विकासखंड में किसान लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़कर कृषि विशेषज्ञों, केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उपज का डेढ़ गुना दाम देने, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट, भंडारण गृह, मूल्य सम्बर्धन, कोल्ड चेन, कृषि विविधीकरण आदि से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि खेती की चुनौतियों से निपटने के लिए रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशको के विकल्प का ध्यान रखकर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गो आधारित खेती आज की एक अनिवार्य आवश्यकता हो गई है, इसमें सभी कृषि कार्य प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग से किए जाते हैं। प्राकृतिक खेत

कैंपस सलेक्शन में पीयू के इन 10 छात्रों का हुआ चयन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल में 14 ,15 व 16 दिसंबर को पुणे महाराष्ट्र स्थित कंपनी टेक्नोवेस वुड कोटिंग द्वारा कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया। इसमें फाइनल रुप से 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। लिखित परीक्षा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 30, एमबीए के 29 एवं बीएससी / एमएससी केमिस्ट्री के 17 छात्र उत्तीर्ण हुए । लिखित परीक्षा के उपरांत 2 दिनों तक तीन चरणों में साक्षात्कार कंपनी द्वारा लिया गया ।  कंपनी की एचआर मैनेजर सुश्री अपूर्वा गुट्टे, टेक्निकल मैनेजर श्री गौरव अहूजा एवं कंपनी के एमडी श्री पंकज सिंह द्वारा बुधवार देर रात तक साक्षात्कार लेने के बाद गुरुवार को अंतिम चयनित छात्रों की सूची जारी की गई । अंतिम रूप से चयनित छात्रों में केमिस्ट्री विभाग के श्री वरुण सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से शुभम यादव, आलोक कुमार त्रिपाठी, एवं ईश्वर शरण का चयन हुआ । एमबीए विभाग के 6 छात्र अंतिम चरण के लिए चयनित हुए हैं। कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया कि इनमें से 4 छात्रों को शीघ्र ही चयन पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक

दबंगो की मार से गरीब पहुंचा अस्पताल, लेकिन जलालपुर पुलिस मुकदमा दर्ज क्यो नहीं किया ?

Image
जौनपुर। "एक मुहवरा है समर्थ के नाही दोश गोसाई चाहे कूद परे भरसाई", कुछ ऐसी ही स्थिति थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम बन्दी पुर में दबंगो द्वारा एक गरीब 70 वर्षीय बृद्ध की पिटाई को लेकर घटना सामने आयी है। गरीब अनुसूचित जन जाति का है और मारपीट से घायल होने के बाद अब जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।  बता दें मारपीट की घटना के लगभग पांच दिन पहले दबंगो के परिवार के युवक से अनु सूचित जन जाति के गुल्लू नामक मुसहर का पौत्र चोटिल हो गया था तो बच्चो के बीच हाथापाई हो गयी थी। फिर समझौता हो गया। इसके बाद थाना क्षेत्र बन्दी पुर निवासी दबंग लोग जलालपुर से अपने कुछ सगे सम्बधियों को बुलाया और 15 दिसम्बर को लगभग 50 की संख्या में दिन दहाड़े अनुसूचित जन जाति के गुल्लू मुसहर के घर धावा बोल दिया मौके पर 70 वर्षीय गुल्लू मुसहर ही मिला। दबंगो ने अपनी दबंगई गुल्लू पर उतारते हुए उसे इतना मारा कि वह मरणासन्न हो गया।  घटना के पश्चात परिजन घायल को जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराये तत्पश्चात घटना के बाबत थानाध्यक्ष जलालपुर को तहरीर दिया। यहां खबर है कि क्षेत्रीय विधायक के

आइए जानते है सपा से गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी की राय क्या है

Image
प्रदेश में जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे वैसे यूपी चुनाव को लेकर राजनैतिक गर्माहट भी बढ़ने लगी है।विधानसभा का चुनाव नजदीक है। सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रही हैं। पहली बार यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी किसी से पीछे नहीं है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद है और यूपी में चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी है। इसी क्रम में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुधवार को नोएडा पहुंचे। नोएडा के सेक्टर 51 में मीडिया को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन जनता से है। चर्चाएं तो होती रहती हैं। उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि शायद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बात आगे नहीं बढ़ पायी है। अभी हाल में ही आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले थे तभी से दोनों पार्ट

आज से दो दिन बैंको में रहेगी हड़ताल, जानें क्या है कारण, नहीं होगा कोई काम

Image
देश के सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ नौ बैंक संगठनों के महासंघ युनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर आज और कल राष्ट्रीयकृत बैंकों के बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में इन बैंकों में 16 और 17 दिसंबर को कोई कामकाज नहीं होगा। उधर, उत्तराखंड ग्रामीण बैंकों ने दो दिवसीय हड़ताल को नैतिक समर्थन देने का फैसला लिया है। बैंककर्मियों ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में बैंकिंग अधिनियमों में परिवर्तन कर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की सरकार की मंशा का हम सख्त विरोध करते हैं। लंबे समय से आंदोलन करने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक फैसला न लेने की वजह से दो दिवसीय हड़ताल करने का फैसला लिया गया है। 16-17 दिसंबर को राष्ट्रीयकृत बैंकों के बैंककर्मी एस्लेहाल स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने हड़ताल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। बैंककर्मियों ने कहा कि बैंकों का निजीकरण होने से बैंककर्मियों के साथ ही लोगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। यूएफबीयू के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने कहा कि बैंकों का निजीकरण कर सरकार कॉर्पोरेट पूंजीपतियों को ला

सजायाफ्ता कैदीयों को तीन बार पेरोल देने पर हाईकोर्ट शख्त, जानें क्या दिया आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कोरोना काल में फांसी के चार सजायाफ्ता बंदियों को तीन बार पैरोल पर छोड़े जाने पर सख्त रुख अख्तियार किया है। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को जांच करवाने के निर्देश के साथ निजी हलफनामे पर रिपोर्ट तलब की है। साथ ही पूछा है कि प्रदेश में ऐसे कितने बंदी रिहा किए गए, जो उम्रकैद या सात साल से अधिक के सजायाफ्ता हैं? जबकि कोरोना काल के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ  सात साल तक के सजायाफ्ता बंदियों को समुचित वक्त के लिए पैरोल या अंतरिम जमानत पर छोड़ने के निर्देश सरकार को दिए थे। अदालत ने सरकार के इस तरीके पर नाखुशी जाहिर की जिसमें लगातार तीन बार फांसी के सजायाफ्ता पैरोल पर छोड़े गए और सुप्रीम कोर्ट के 23 मार्च 2020 के आदेश के दुरुपयोग को लेकर राज्य का कोई प्राधिकारी इस गंभीर नाकामी को रोकने को सतर्क नहीं था। जबकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सिर्फ सात साल तक की सजा पाने वालों को लेकर था। न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की खंडपीठ ने इस अहम टिप्पणी के साथ सजायाफ्ताओं को सीजेएम फैजाबाद की अदालत के समक्ष तुरंत सरेंडर करने को कहा है। इसमें नाकाम होने