Posts

Showing posts from July 25, 2021

दरिन्दगी की सारी हदें हुई पार पहले 60 साल की बृद्ध महिला से गैंगरेप, फिर प्राइवेट पार्ट में डाला लाल मिर्च

Image
सरकारों द्वारा महिला सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद भी हैवानियत की हद पार करने वाली घटनाएं लगातार जारी हैं। दूध पीती बच्चियों से लेकर बुजुर्ग माताएं तक सुरक्षित नहीं हैं। मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला आज यूपी के महोबा जिले से आया है, जहां 60 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी की वारदात की गई है। पड़ोस में रहने वाले 4 युवकों ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद भी उनकी हवस नहीं मिटी तो दरिंदो ने महिला के गुप्तांग में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया गया और फरार हो गए। मानवता को शर्मसार करने वाली यह वारदात जिले के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी बाई नगर की है। जहां रहने वाली 60 वर्ष की महिला के साथ रात में पड़ोस में ही रहने वाले 4 दबंगों ने बांधकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।  आरोपियों ने पहले वृद्ध महिला को बंधक बनाया उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और जघन्य वारदात करते हुए उसके गुप्तांग में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। सुबह जब परिवार के लोगों ने महिला को अचेत अवस्था में बंधा पाया तो मामले की सूचना कबरई थाना

रेलवे ट्रैक पर मिली दो युवतियों की लाश इलाके में सनसनी, पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी

Image
जौनपुर। थाना बक्शा क्षेत्र स्थित उचौरा गांव में रेलवे ट्रैक पर दो अज्ञात लड़कियो का शव मिलने सनसनी फैल गयी। इसमें एक लड़की सिर कटा है तो दूसरी के पैर कटे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। अब उन लड़कियों की शिनाख्त कराने के साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है। खबर है कि वाराणसी-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर लखौवा रेलवे क्रॉसिंग के पहले उचौरा गांव में आज दोपहर में गांव के एक युवक ने दो लड़कियों का शव देखकर शोर मचाया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गए। लोगों ने देखा कि एक लड़की की उम्र 20 साल की जिसका पैर कटा है। दूसरी 25 साल की जिसका सर कटा हुआ था।  सूचना पर पहुंची बक्शा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं इस घटना के कारण को लेकर तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार इलाके में गर्म है।

सपा सरकार बनते ही फूलन देवी के नाम पर बनेगा स्मारक स्थल, लगेगी प्रतिमा - डॉ राजपाल कश्यप

Image
जौनपुर। समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप समाजवादी कुटिया में आयोजित पूर्व सासंद वीरांगना फूलन देवी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर फूलन देवी  के नाम पर स्मारक स्थल और उनकी प्रतिमा लगेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार फूलन देवी की मूर्तियां जहां लग रही हैं उन्हें रोकने का काम कर रही है भाजपा नहीं चाहती की कोई पिछड़े समाज के नेता  कही भी स्थापित हो पाए वह लगातार समाज में फूट डालो राजकरो की नीति बनाई हुई है जिस तरह नारी के सम्मान में फूलन देवी ने एक इतिहास रचा है उस इतिहास को समाजवादी पार्टी भुलाने नहीं देगी सरकार बनेगी तो फूलन देवी जी के नाम पर ऐतिहासिक कार्य किया जाएगा जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा अपने तमाम महापुरुषों के सम्मान में समाजवादी पार्टी सरकार आने पर उनको सम्मान देने का काम करेगीं पिछड़े वर्ग के लोगों अब आप लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और भाजपा जैसे निकम्मी सरकार को  देश व प्रदेश से हटाना होगा भाजपा सरकार को इस बार पिछड़े समाज के लोग ही  गद्दी से हटाने का के लिए तैयार रहेंगी आज फूल

अब अयोध्या से मिर्जापुर तक का मार्ग होगा फोर लेन केन्द्र सरकार की मिली स्वीकृति - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा 6 अगस्त 2019 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जौनपुर से अकबरपुर तक फोर लेन सड़क निर्माण की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। इस आशय का एक पत्र केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय से 13 जुलाई 2021 के तिथि का प्राप्त हुआ है। आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री ने कहा कि एन एच 135 ए  नव घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग है जो मिर्जापुर से प्रारंभ होकर भदोही जौनपुर अकबरपुर होते हुए अयोध्या को जाती है को बनाने के लिए हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है मिर्जापुर से भदोही तक का मार्ग फोरलेन बन गया है और भदोही बॉर्डर से जौनपुर तक के मार्ग का चौड़ीकरण  हेतु प्रस्ताव मंत्रालय द्वारा स्वीकृत भी कर लिया गया है। इसकी निविदा भी आमंत्रित की जा चुकी है पत्र में यह भी बताया गया कि  अगस्त 2021 से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जबकि जौनपुर से अकबरपुर तक मार्ग के चौड़ीकरण हेतु डीपीआर तैयार की जा रही है इस पर भी शीघ्र ही अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। राज्यमंत्री ने कहा क

आईये जानते है सावन मास में किन राशियों की क्या स्थिति रहेगी,कैसे करें शिव की पूजा घर आये खुशियां

Image
हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत अधिक महत्व है. सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है. इस बार सावन का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है. माना जाता है कि सावन में सोमवार के व्रत करने से व्यक्ति के मन की हर मनोकामना पूरी होती है. ज्योतिष के अनुसार, इस बार सावन के महीने में पड़ने वाले हर सोमवार को विशेष योग बन रहा है. माना जा रहा है कि इसमें पूजा-व्रत करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस दिन सौभाग्य योग बन रहा है. 2 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. 9 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार पड़ रहा है. इस दिन वरीयान योग बन रहा है. 16 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है. इस दिन ब्रह्मयोग, यायिजय योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. सावन का महीना चतुर्मास में आता है. इस कारण इस महीने में मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. लेकिन ज्योतिष के अनुसार, ये महीना बेहद शुभ माना जाता है. ज्यो

पूंछता है जौनपुर: कृपा शंकर सिंह ने महाराष्ट्र में पंजा छोड़ पकड़ा कमल तो वहां सम्मान समारोह क्यों नहीं ?

Image
जौनपुर। महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में कृपाशंकर सिंह के अचानक भाजपा में शामिल होने के बाद आखिरकार उनका स्वागत समारोह महाराष्ट्र में क्यों नहीं किया गया यह जौनपुर के बुद्ध जीवियों में चर्चा का विषय बन गया है  कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होकर उप्र के जौनपुर जनपद में प्रायोजित सम्मान समारोह करने के पीछे मकसद क्या है ? महाराष्ट्र राजनीति के बड़े नेताओ की पहली कतार में शुमार पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र कृपा शंकर सिंह को कांग्रेसी से भाजपाई बनने के बाद  उत्तर प्रदेश के अन्दर अपने गृह जौनपुर जनपद  उसे लेकर जनपद के सियासी गलियारे में एक नयी चर्चा शुरू हो गयी है। फिलहाल चर्चाओं के दौर में भाजपा के ही कई जिम्मेदार राजनैतिक इस कार्यक्रम को लेकर अपने तर्क देते हुए कहते है कि आखिर महाराष्ट्र में भाजपाई बने श्री सिंह का सम्मान महाराष्ट्र के भाजपा जनों ने क्यों नहीं किया, क्या महाराष्ट्र की राजनीति से उनका मोहभंग हो गया है या उनका जनाधार अब अस्तित्व में नहीं है  आखिकार अपने ही जनपद जौनपुर में उन्हें पूरे काफिले एवं भाजपा के मंत्री /व

तीसरी संतान के लिए भाजपा की इस महिला नेता को गंवाना पड़ा अपना पद, फिर दागा सवाल क्या यही है महिला सशक्तिकरण ?

Image
मैंने नगर पालिका सभासद पद की जगह अपने बच्चे को चुना है. सच भी बोला और अपने पद के लालच में अपना गर्भ नहीं गिराया, जो हक़ीक़त थी बताया. मेरी नगर पालिका सदस्यता बीती 13 जुलाई को इसलिए ख़त्म कर दी गई क्योंकि मेरी तीसरी संतान ने जन्म ले लिया. मैं राजनीति में आगे आना चाहती हूं, लेकिन अब मैं चुनाव भी नहीं लड़ पाऊंगी. क्या यही महिला सशक्तिकरण है?" यह सवाल उत्तराखंड के हरिद्वार के लक्सर नगर पालिका की पूर्व महिला सभासद नीता पांचाल का है जिनकी सदस्यता इसी महीने ख़त्म हो गई. नीता पांचाल भाजपा नेता हैं और दूसरी बार शिवपुरी के वार्ड नंबर चार से पार्टी टिकट से सभासद चुनी गईं थी. तीसरी संतान होने पर नीता पांचाल की सदस्यता ख़त्म होने का आदेश ऐसे समय में आया है जब यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. लेकिन उत्तराखंड में स्थानीय निकाय में अधिकतम दो संतान की शर्त करीब दो दशक से लागू है. उच्च न्यायालय, उत्तराखंड नैनीताल के अधिवक्ता और नैनीताल बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक रूवाली कहते हैं, "स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत के जनप्रतिन

कांग्रेस नेता और पत्रकार को भातृ शोक,व्यक्त की जा रही है शोक संवेदनायें

Image
जौनपुर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज एवं पत्रकार तामीर हसन के भाई आदिल ताज का शनिवार को उपचार के दौरान वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में निधन हो गया। निधन की खबर आते ही परिवार सहित शुभ चिन्तको मे कोहराम मच गया।  मिली जानकारी के अनुसार आदिल घर के अंदर सीढ़ी से पैर फिसलने से नीचे गिरे और ब्रेन हैमरेज हो गया था परिवार के लोग बेहतर उपचार के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले गये थे। वहा पर उपचार के दौरान कोमा में गये तो फिर वापस होने के बजाय हमेशा के लिए चिर निद्रा में विलीन हो गये। शव को जौनपुर लाकर शाह के पंजा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक कर दिया गया। इस अवसर पर राजनैतिक एवं मीडिया से जुड़े बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे। इनके निधन की खबर आते ही कांग्रेस सहित पत्रकार और सभी शुभ चिन्तको द्वारा शोक संवेदना व्यक्त किया गया है। 

आइये जानते है मीडिया हाउस पर आय कर विभाग के छापामारी का सच क्या है

Image
दैनिक भास्कर ग्रुप के खिलाफ शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी रहा । आयकर विभाग की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि विभाग को जांच-पड़ताल में कई फर्जी लेन-देन और काल्पनिक ट्रांजेक्शन का पता चला है। यह छापेमारी गुरूवार से शुरू हुई थी। कुल 32 लोकेशन पर छापेमारी की गई थी। इनमें से 20 रिहायशी और 12 दफ्तर परिसर शामिल थे। यह सभी ठिकाने भास्कर ग्रुप के प्रोमोटर्स और अहम कर्मचारियों के थे। आयकर विभाग को मीडिया समूह के 2200 करोड़ रुपये के कथित ''फर्जी लेन-देन'' का पता चला है। आयकर विभाग ने बताया कि दैनिक भास्कर ग्रुप पर छापेमारी के दौरान 700 करोड़ रुपए की आय पर टैक्स चोरी, शेयर बाजार के नियमों का उल्लंघन और सूचीबद्ध कंपनियों से लाभ की हेराफेरी के सबूत मिले हैं। यह भी पता चला है कि इस ग्रुप का एक मॉल भी है जिसके लिए 408 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेस (CBDT) की तरह से कहा गया है कई अहम चीजें सर्च ऑपरेशन के दौरान हाथ लगीं है जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।  दावा किया गया है कि कि दैनिक भास्कर मीडिया समूह के कई कार्यालयों पर

रेलवे में नौकरी देने के नाम पर 41 लाख रूपये की ठगी, सरगना अब सलाखों के पीछे

Image
रेलवे में टीसी और क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर आठ युवकों से 41 लाख रुपये की ठगी की गई। वाराणसी की सिगरा थाने की पुलिस ने गिरोह के सरगना को लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार जालसाजों ने प्रत्येक युवकों से नौकरी के नाम पर पांच से दस लाख रुपये लिए और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर 15 दिन की ट्रेनिंग भी कराई। शनिवार को सिगरा पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और जहां से जेल भेज दिया गया। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।   आजमगढ़ के जहानगंज स्थित मुस्तफाबाद निवासी पीड़ित दीपक शर्मा ने जनवरी 2021 में सिगरा थाने में तहरीर दी थी कि रेलवे में टीसी की नौकरी लगवाने का दावा करने वाले प्रतापगढ़ निवासी शैलेश उपाध्याय उर्फ आकाश उपाध्याय ने पटना (बिहार) निवासी रितेश गुप्ता और अमरीश गौतम से परिचय कराया। दीपक के अनुसार रितेश खुद को डीआरएम बताता था। रितेश ने कहा कि अन्य युवकों की भी नौकरी लग जाएगी। इसके लिए पांच से दस लाख रुपये लगेंगे। आठ दोस्तों ने जमीन गिरवी और बेचकर अमरीश और रितेश को दिया। इसके बाद रितेश ने आठ युवकों की फर्जी ज्वा

आखिर वर्षो से निर्माणाधीन ओवरब्रिज कब चालू होगा

Image
जौनपुर । जिले की अति महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक सिटी रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज है। वर्ष 2014 से शुरू हुआ, इसका निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो सका। विभाग की मानें तो स्लैब की ढलाई हो गई है, सूखने में कुछ दिन का समय लगेगा। इसके बाद पुल पर तारकोल वाली सड़क बिछाई जाएगी। साथ ही दीवार पर पेंटिग का कार्य किया जाना बाकी है। कुल मिलाकर एक माह से   अधिक का समय लग सकता है । वहीं जनपदवासी ओवरब्रिज के उद्घाटन की तारीखों का इंतजार हैं। बतादे जनपद मुख्यालय पर स्थित सिटी रेलवे स्टेशन के पास मिर्जापुर मार्ग पर छह वर्षों से निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य अभी भी अधूरा है। लंबे जद्दोजहद और कानूनी अड़चनों को पूरा करने के बाद निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसको 21 मार्च तक काम पूरा करने का शासन स्तर से निर्देश दिया गया था। पूर्व में जहां पांच बार शासन स्तर से निर्माण की तिथि बढ़ाई गई थी, अब वह भी पूरी हो गई है। विभाग का दावा था कि अधिकतम अप्रैल तक इसे पूर्ण करके इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन हर माह तारीखें बढ़ती गईं, फिर भी काम पूरा नहीं हो सका। वर्ष 2014 में स्वीकृत प

बृजलाल का मायावती पर जबरदस्त वार जानें क्या क्या आरोप लगाया अपने बयान में

Image
पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती पहले दलितों को मूर्ख बना चुकी है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब ब्राह्मणों को गुमराह करने में जुट गई हैं। उन्होंने कहा कि बहन जी की पोल खुल गई है, अब वे किसी भी जाति को गुमराह नहीं कर पाएंगी। बसपा के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बृजलाल ने कहा कि दलितों के नाम पर सत्ता में आने वाली मायावती ने कभी दलितों का भला नहीं किया। मायावती सरकार में 20 मई 2007 को आदेश जारी किया गया था कि केवल हत्या, हत्या के प्रयास और बलात्कार के मामले में ही एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जबकि बसपा सरकार में ही 21 नवंबर 2007 को एससी-एसटी आयोग के एक्ट में संशोधन कर उसमें सभी जाति के लोगों को अध्यक्ष और सदस्य बनाने का द्वार खोल दिये गये थे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अखिलेश यादव ने एक्ट में संशोधन का फायदा उठाते हुए एससी आयोग में गैर दलित लोगों को अध्यक्ष व सदस्य नियुक्त किया था। बृजलाल ने कहा कि ब्राह्मण समाज बहनजी का ‘तिलक तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार’ का नारा भूला नहीं है।