Posts

Showing posts from May 11, 2021

महाराष्ट्र की पुलिस पर दबंगो का हमला, तोड़ दिया गाड़ी, छ आरोपी हुए गिरफ्तार

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद  गाजियाबाद स्थित  नंदग्राम इलाके में महाराष्ट्र पुलिस एक मामले के आरोपियों की तलाश में आई थी। इस दौरान आरोपियों और उनके परिवार ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। घटना में महाराष्ट्र पुलिस के कई कर्मी घायल हुए हैं। गाड़ी की हालत देखकर आप मामले की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।   एक तरफ लॉकडाउन के चलते पुलिस को सभी नियम मनवाने हैं, तो वहीं इस घटना के बाद काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी। भीड़ को पुलिस ने नियंत्रित किया और इलाके में पुलिस बल लगा दिया गया है। मौके के हालात काफी संवेदनशील हो गए थे। आरोपियों पर आपदा अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। महाराष्ट्र पुलिस के कर्मियों को जिस व्यक्ति से पूछताछ करनी थी, उससे पूछताछ भी कर ली है। प्राथमिक उपचार के बाद महाराष्ट्र की पुलिस टीम वापस रवाना हो रही है। हालांकि मामले में लापरवाही किस स्तर पर रही यह जांच का विषय है।

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह एवं एम एल सी बृजेश सिंह प्रिन्सू सहित उनके समर्थकों पर खुटहन थाना में मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर। जनपद की थाना खुटहन पुलिस ने पूर्व सांसद एवं बाहूबली नेता धनन्जय सिंह तथा एम एल सी बृजेश सिंह प्रिन्सू उनके समर्थकों के खिलाफ कर्फ्यू तथा कोविड 19 महामारी के गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं सीओ शाहगंज के द्वारा दिये गये आदेश के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गयी है। पुलिस का आरोप है कि इलाके में नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य के के घर बधाई देने के लिए जाते समय पूर्व सांसद एवं एम एल सी सहित लगभग 150 लोगों ने कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया था इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच किया वीडियो सही पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की गयी है। 

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के आवास बनसफा पर पुलिस की छापा मारी से मचा हड़कंप जाने कारण क्या है

Image
जौनपुर। लखनऊ के थाना विभूति खण्ड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहा पर मऊ जनपद के पूर्व जेष्ठ प्रमुख अजीत सिंह हत्या कान्ड जनपद के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को लेकर पुलिस ने एक बार फिर उनके पैत्रिक आवास बनसफा थाना क्षेत्र सिकरारा पर छापा मारी किया है हालांकि धनन्जय सिंह पुलिस के हाथ तो नहीं लगे यहाँ तक कि परिवार के सदस्य भी उपस्थित नहीं मिले। लेकिन इस छापा मारी से एक बार फिर इलाके में हडकम्प मच गया है।  पुलिस सूत्र की मानें तो उपर यानी प्रदेश शासन से आये आदेश के पालन में पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में छापा मारी किया था।यहां बतादे कि इसके पहले भी पुलिस ने अजीत सिंह हत्या काण्ड को लेकर जब शिकंजा कसना शुरू किया था तो जमानत ख़ारिज कराके जेल चले गये थे लेकिन पुलिस द्वारा वारंट बी जेल में तामिल न किये जाने के चलते फिर जमानत बान्ड दाखिल कर बाहर आ गये।  अब धनन्जय सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी कर रहे थे तब फिर शासन का आदेश छापा मारी के लिए हो गया है। इसके क्या मायने निकाले जाये यह तो शासन ही जाने लेकिन इस छापा मारी से एक बार फिर से चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया

संपादक स्व कैलाश नाथ जी को शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में जज कॉलोनी जौनपुर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया  । जिसमें तरुण मित्र के संपादक स्व  कैलाश नाथ जी को श्रद्धांजलि दी गई है । जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने कहा कि कैलाश नाथ जी का सारा जीवन पत्रकारिता जगत के लिए पूर्णतया समर्पित रहा । उनका जीवन पत्रकारिता जगत में संघर्षों के लिए सदैव याद किया जाएगा ।  अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि कैलाश नाथ जी पत्रकारिता के क्षेत्र में तरुण मित्र की स्थापना कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया। वे जनपद के एक रत्न थें । लाल प्रकाश पाल ने कहा कि असहाय सहायता समिति का निर्माण कर उन्होंने खुद को सामाजिक  सरोकार का ही जनजीवन व्यतीत किया । श्रद्धांजलि सभा के आयोजक पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय संजय उपाध्याय ने कहा कि उनका जीवन बहुत ही सहज सरल व विराट व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी सरलता का हर व्यक्ति कायल था । जो उनसे मिलता वह उनका हो जाता । पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने ऊंचें  मूल्यों की स्थापना की। हम सब उनके सदैव रिणी रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन सभाजीत द्विवेदी

चिकित्सकोंको डीएम का निर्देश लापरवाही होने पर खैर नहीं

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा गत रात्रि जिला अस्पताल में बने एल 2 अस्पताल एवं ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सको को निर्देश दिया कि मरीजो का अच्छे से ईलाज किया जाये। मरीजों के भोजन,दवा, साफ -सफाई और सेनेटाइजेशन नियमित रुप से किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा- कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अविलंब अवगत कराएं, जिला प्रशासन सहयोग करने के लिए संकल्पित है।  इस अवसर पर सी.आर.ओ राजकुमार द्विवेदी, अधि. अधिकारी जौनपुर संतोष मिश्रा उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत बदौवा के निरीक्षणोपरान्त डीएम ने जाने क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड मड़ियाहूं कि ग्राम पंचायत बदौवा में आर.आर.टी टीम द्वारा किये रहे कोरोना टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि टीम के द्वारा  कुल 40 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया है। उन्होंने टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी तथा कोविड के नियमों के पालन के लिए अपील की। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना पोजटिव के घर नियमित रूप से सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जाये। सब्जी मंडी, बाजारों में भीड़ न लगने पाए। निगरानी समिति घर- घर जाकर लक्षणयुक्त दवा का वितरण करे।  इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं उपस्थित रहे।

कोरोना काल में नये कपड़ो से अधिक हो रही है कफन की बिक्री

Image
जौनपुर। जनपद में एक सर्वे से पता चला है कि कोरोना संक्रमण काल में नये कपड़ो से अधिक कफन की बिक्री हो रही है। यह कोरोना संक्रमण से मौत के सरकारी आंकड़ों  की पोल खोल रही है। कि आखिर सच क्या है और आवाम के जीवन को बचाने के लिए सरकारी व्यवस्थायें और मशीनरी कितना कारगर साबित हो रही है। सरकार के निर्देश पर भले ही प्राइवेट अस्पतालों को सरकारी मशीनरी ने कोरोना इलाज के लिए अधिग्रहित किया है लेकिन प्राइवेट अस्पताल आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। उनका इमान केवल पैसा है मानवता सायद बुरी तरह से मर चुकी है। उपचार के अभाव में रोज बड़ी संख्या में मौतें हो रही है कोई इसे संज्ञान लेने वाला सायद नहीं है। सरकारी दावे चाहे जो हो लेकिन बड़ी संख्या में हो रही मौंते झूठ और कागजी खेल से पर्दा उठा रही है।   यहां पहले व्यवस्था की बात करें तो सरकारी अस्पताल से लगायत प्राइवेट अस्पतालों में आक्सीजन से लेकर दवा आदि की इतनी बड़ी अव्यवस्था है कि उसका कोई पुरसाहाल नहीं है। कोरोना संक्रमण के उपचार में आक्सीजन सबसे महत्वपूर्ण उपचार व्यवस्था मानी जा रही है और इसको लेकर सरकारी मशीनरी दावा करती है कि आक्सीजन की कोई क

सरकार की नाकामियों का परिणाम है नदी में लाशों का बहाया जाना- धर्मेन्द्र निषाद

Image
जौनपुर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र निषाद ने गंगा में बह रही लाशों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा किवर्तमान समय के संक्रमण काल में केन्द्र और प्रदेश की सरकारें जहां जन मानस के जीवन की सुरक्षा करने में पूरी तरह से असफल साबित हुईं हैं वहीं दूसरी ओर अब लाशों को नदी में बहाया जाना यह भी सिद्ध करता है कि सरकार शवों को श्मसान घाटों पर जलवाने में भी फेल हो चुकी है।  श्री निषाद ने कहा कि सरकार जनता के जीवन की सुरक्षा तो नहीं कर पा रही है कम से कम मुर्दों को जलाने की व्यवस्था तो करे।उन्होंने कहा कि जनपद गाजीपुर से लगायत बक्सर तक गंगा नदी में उतरायी लाशें सरकार की नाकामी को प्रमाणित कर रही है। लाशों को नदी में बहाये जाने का तीन मुख्य कारण हैं पहला तो लकड़ियों का संकट, दूसरा लकड़ी की मंहगाई सातवें आसमान पर पहुंचना,तीसरा सरकार द्वारा श्मशान घाटों पर शवदाह उपकरणों को न लगाया जाना माना जा रहा है साथ ही लाशें इतनी अधिक है कि लाईन लगाना पड़ रहा है। इस सबके लिए पूरी तरह से सरकारी मशीनरी एवं सरकार जिम्मेदार है।  श्री निषाद ने आशंका जताते हुए कहा कि नदी में कोरोना संक्रमण से संक

राज्यमंत्री ने अस्पताल में आक्सीजन प्लान्ट सहित आरटीपीसीआर लैब का किया उद्घाटन

Image
  जौनपुर। जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड से स्थापित जनपद के पहले आक्सीजन प्लान्ट एवं आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने कर दिया है। इन दोनों को चालू हो जाने से अब जिला अस्पताल में जहां आक्सीजन की समस्या नहीं रहेगी वहीं पर कोरोना टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध हो सकेगी।   बतादे कि यह जम्बो आक्सीजन प्लान्ट अस्पताल के 66 बेडो के मरीजों को सीधे आक्सीजन की आपूर्ति करेगा अब सरकारी जिला अस्पताल में आक्सीजन की कमी से मरीजों को मरने से बचाया जा सकता है। जहां तक आरटीपीसीआर जांच का सवाल है तो अभी तक जनपद में सैम्पललेकर वाराणसी भेजा जाता रहा है जांच रिपोर्ट आने में समय लगता था अब यहीं जनपद में जांच शुरू होने से तत्काल रिपोर्ट मिलने पर समय से मरीजों का उपचार संभव हो सकेगा।  इस संबंध में राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम संक्रमण से जूझ रहे थे इसके बाद भी लगातार जनपद की आवाम के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था और खासा दबाव बना कर आक्सीजन प्लान्ट को जल्द से जल्द शुरू कराने का जो प

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्लाट मिलने के बाद भी लोगों को नहीं लगी वैक्सीन, जाने क्या है पूरी कहानी

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा व्यवस्था को लेकर वाराणसी के दौरे के दूसरे ही दिन ही अव्यवस्थाओ से जनता को रूबरू होना पड़ा। कोरोना से लड़ाई के लिए हो रही व्यवस्था की प्रगति जानने के साथ ही समीक्षा मुख्यमंत्री ने बीते रविवार को किया था। खासतौर से वैक्सीनेशन में लापरवाही नहीं बरतने और तीसरी वेब को लेकर भी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा था। इसके बाद उनको वापस लौटते ही दूसरे दिन सोमवार को ही इसे लेकर कोई अलर्टनेस नहीं दिखाई दी। कम से कम जिला अस्पताल एवं ईएसआईसी अस्पताल पर तो नहीं दिखी। यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी लोगों का टीकारण नहीं हो सका। इससे लोग आक्रोशित भी हो गये थे। लोग सुबह से ही अस्पताल पर पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दोपहर करीब एक बजे के बाद उन्हें पता चला कि वैक्सीन खत्म हो गई है।  लोगों ने वैक्सीन नहीं लगने पर अपने गुस्से का इजहार किया करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद मुश्किल से स्लाट मिल रहा है। अब स्लाट मिला और वैक्सीन लगवाने यहां पहुंचे तो सुबह से खड़े रहने के बाद वैक्सीन खत्म होने की बात कही जा रही है। अगर वैक्सी

जहरीली शराब पीने से सेवानिवृत्त सूचनाधिकारी सहित तीन की मौत,17 बीमार

Image
उत्तर प्रदेश के अंबेडनगर में जहरीली शराब पीने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 17 लोग बीमार हो गए हैं। बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के शिवपाल व ग्राम पंचायत सिहोरा के मजरे मखदुमपुर की चौहान बस्ती की यह घटना है। शराब पीने से हुई मौत की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक सुभाष राय ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा जैतपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जैतपुर पुलिस सक्रिय हो गई है। विधायक सुभाष राय ने शासन से मृतकों के परिजनों को 20- 20 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने की मांग की है।  मिली जानकारी के अनुसार शिवपाल के रहने वाले सोनू चौबे आजमगढ़ जिले की सीमा पर स्थित मित्तूपुर बाजार से देसी शराब लेकर आये था। शराब को सोनू चौबे के अलावा बगल के गांव मखदुमपुर के रहने वाले अवकाश प्राप्त सूचनाधिकारी राम शुभम चौहान, अमित चौहान, जैसराज, महेश आदि लोगों ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें ग्रामीणों ने जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती

वादा निभाया पति की मौत के12 घंटे के अन्दर पत्नी भी हो गयी गोलोक वासी

Image
जौनपुर। जीवन का साथ निभाने के संकल्प को सच करते हुए जनपद के थाना मीरगंज स्थित ग्राम मेदपुर बनकट निवासीनी 65 वर्षीय शांति देवी ने कर दिखाया है जो पूरे इलाके में इस समय चर्चा का बिषय बना है। जी हां पति की मौत के 12 धन्टे के अन्दर शांति देवी ने अपने प्राण त्याग कर पति के पास गोलोकवासी हो गया है।  यहां बतादे कि ग्रामवासी बसपा की राजनीति करने वाले 70 वर्षीय दुर्बली राम विन्द का निधन बीते रविवार को हो गया था परिजन उनका दाह संस्कार प्रयागराज स्थित फाफामऊ में करके वापस घर लौटे तो उसी समय दुर्बली राम की पत्नी शान्ती देवी ने अपने प्राण त्याग दिये। इस तरह परिवार में महज 12 घन्टे के अन्दर दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है। लेकिन इसी के साथ यह सच हो गया कि पति पत्नी का सम्बन्ध सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा भी शान्ती देवी ने कर दिखाया है।इस घटना से परिवार ही नहीं पूरा गांव गमजदा हो गया है।  यहां यह भी बता दे कि दुर्बली राम विन्द बसपा की राजनीति करते थे वर्ष 1996 में बसपा के टिकट पर मछली शहर लोकसभा से चुनाव भी लड़े थे लेकिन पराजय हाथ लगी। फिर भी इतना मत हांसिल किया कि दूसरे नम्बर पर रहे।अब

सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव को टाला नयी तारीख 15 जून के बाद

Image
लखनऊ: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के चुनाव भी मई महीने में संपन्न करा लिए जायेंगे, लेकिन अब योगी सरकार फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव को टालने का मन बना ली है। संभावना जताई जा रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव 15 जून के बाद ही कराए जाएंगे। इस मामले में पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव कराने का फिलहाल सरकार का कोई इरादा नहीं है। पहले कोरोना वायरस पर नियंत्रण करना जरूरी है।  पहले तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार ग्राम पंचायतों के चुनाव संबंधित समस्त कार्यक्रम को मई महीने तक समाप्त कर दिए जाने की योजना थी। साथ ही बताया जा रहा था कि 12 से 14 मई के बीच ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को कराकर 15 मई को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक करा दी जाए। वहीं इसके बाद 15 मई से लेकर 20 मई तक के बीच में ब्लाक प्रमुखों के चुनाव और 21 मई से लेकर 27 मई के बीच जिला पंचायत अध