Posts

Showing posts from June 7, 2020

पुलिस प्रशासन से अब एक सवाल, आखिर अपराध पर नियंत्रण कब होगा ?

Image
 जौनपुर । जनपद में लगातार हो रही हत्याओं जहां पूरे जिले की आवाम भयाग्रस्त है वहीं पर पुलिस अथवा कानून का कोई डर अपराधियों में न होना पुलिस की कार्य शैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। आखिर पुलिस कहाँ मस्त है कि अपराधी बेखौफ है जब जहां चाहते हैं अपराध को अंजाम दे फरार हो जाने में सफल हो जा रहे है। विगत एक सप्ताह से जिले में घटित घटनाएं पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रही है। इससे लिए जिम्मेदार कौन है।  अभी ताजा मामला थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम लेदुका का है यहाँ पर बीती रात को घर से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर अपने पम्प सेट पर सो रहे  45 वर्षीय श्याम लाल यादव की हत्या बदमाशो ने धारदार हथियार से गलाकाट कर किया है। घटना की सूचना परिवार को तब हुईं जब आज ग्रामीण सुबह शौच आदि के लिए निकले थे।  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अंधेरे में खूब तीर चलाया लेकिन अपराधियों का पता लगाने में नाकाम रही है। पुलिस ने डांग स्क्वायड का भी सहारा लिया है। लेकिन सब कुछ केवल दिखावा साबित हुआ। अपराधीयों ने घटना के स्वरूप को बदलने की नीयत से पम्प सेट से कुछ सामा

कड़े दिशा निर्देशों के साथ कन्टेनमेंट जोन छोड़ कर शेष अन्य स्थलों पर खुलेगे धार्मिक स्थल

Image
     जौनपुर। शासन की गाइड लाइन के तहत अब कन्टेनमेंट  जोन को छोड़ कर शेष अन्य स्थलों पर धार्मिक स्थल, मन्दिर एवं मस्जिद 8 जून से खोले जायेंगे। शासन की गाइड लाइन की जानकारी देने और उसका पालन करने के लिए आज जिला प्रशासन ने मन्दिर के पुजारियों सहित मौलानाओ के साथ बैठक किया और उन्हें हिदायतें दी कि किसी भी दशा में शासन की गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।  बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पूजा अथवा इबादत स्थल यानी मन्दिर मस्जिद में एक साथ  पांच व्यक्तियों से अधिक को प्रवेश की अनुमति नहीं दिया जाये। मुख्य गेट पर सेनेटाईजर की व्यवस्था रखी जाये, मन्दिर एवं मस्जिद में प्रवेश उसी को दिया जाये जो मास्क लगा कर जाये। कोरोना से बचाव एवं जागरूकता का पोस्टर लगाया जाना जरूर होगा। इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था रखी जाये ।तथा माइक से बचाव के प्रचार किये जाये। प्रत्येक दशा में शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जाये ताकि संक्रमण फैलाने न पाये। धार्मिक स्थल पर किसी प्रकार का प्रसाद वितरण गंगा जल छिड़काव नहीं किया जायेगा। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तुरंत उसकी सूचना स्वास्थ्य वि

सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए अब खुलेगे मांल एवं होटल ,प्रशासन ने बैठक कर दिया निर्देश

Image
  जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों/जोन में 08 जून से शापिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट खोले जा सकते हैं। जिलाधिकारी एवं  पुलिस अधीक्षक  ने सभी होटल मालिकों एवं रेस्टोरेंट के मालिकों के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक करते हुए सरकार की  गाइडलाइन से अवगत कराते हुए निर्देश दिया है  ।  बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार होटल तथा रेस्टोरेंट खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट द्वारा समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगातार चालू हालत में रहने चाहिए। प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु रहित करने हेतु अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए एवं इंफ्रारेड थर्मोमीटर की भी व्यवस्था की जाए। जिन व्यक्तियों में कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा केवल उन्हें ही परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। फेस कवर/मास्क पहनने वाले कर्मियों/ग्राहकों/आगंतुकों को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी एवं माल, होटल एवं रेस्टोरेंट के अंदर रहने के दौरान पूरे समय फेस कवर/मास्क पहने रहना होगा।  कोविड-19 महामारी के संबंध में पूर्व उपायो को मॉल, होटल एवं रेस

दावे तो बहुत लेकिन जनपद में आज तक एक भी वेल्टिनेटर मशीने नहीं लगायी जा सकी

Image
       सीएमओ जौनपुर  डा राम जी पाण्डेय  जौनपुर  । जनपद में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं  उनके उपचार हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के प्रति स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाहिया एक अनुत्तरित सवाल खड़ा करती है। मार्च 2020 जब देश में कोरोना संक्रमण शुरू हुआ लगभग तभी से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के हुक्मरानो ने जिले में  वेल्टिनेटर मशीन लगाने की चर्चा शुरू किया लेकिन लगभग तीन माह बीत गये आज तक जिले में एक भी वेल्टिनेटर मशीन अपना काम नहीं शुरू कर सकी है यह सरकारी तंत्र की लापरवाही नहीं तो और क्या है। हां इतना जरूर है कि जिम्मेदार लोग केवल झूठे बयान जारी कर जनपद वासियों को गुमराह कर अपनी पीठ खुद ही थपथपाने का कार्य जरूर कर ले रहे हैं । यहाँ  बतादे कि जौनपुर  वाराणसी मार्ग पर स्थित हौज में  बने ट्रामा सेंटर मे विगत कई वर्षों से चार वेल्टिनेटर मशीने आकर रखी हुई है आज तक  स्वास्थ्य विभाग इसको चालू नहीं करा सका है।  इसके पीछे कारण चाहे जो भी हो लेकिन लापरवाही तो विभाग के उच्चाधिकारियों की प्रकाश में आयी है। कोरोना संकट काल में जब वेल्टिनेटर म