पुलिस प्रशासन से अब एक सवाल, आखिर अपराध पर नियंत्रण कब होगा ?
जौनपुर । जनपद में लगातार हो रही हत्याओं जहां पूरे जिले की आवाम भयाग्रस्त है वहीं पर पुलिस अथवा कानून का कोई डर अपराधियों में न होना पुलिस की कार्य शैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। आखिर पुलिस कहाँ मस्त है कि अपराधी बेखौफ है जब जहां चाहते हैं अपराध को अंजाम दे फरार हो जाने में सफल हो जा रहे है। विगत एक सप्ताह से जिले में घटित घटनाएं पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रही है। इससे लिए जिम्मेदार कौन है। अभी ताजा मामला थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम लेदुका का है यहाँ पर बीती रात को घर से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर अपने पम्प सेट पर सो रहे 45 वर्षीय श्याम लाल यादव की हत्या बदमाशो ने धारदार हथियार से गलाकाट कर किया है। घटना की सूचना परिवार को तब हुईं जब आज ग्रामीण सुबह शौच आदि के लिए निकले थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अंधेरे में खूब तीर चलाया लेकिन अपराधियों का पता लगाने में नाकाम रही है। पुलिस ने डांग स्क्वायड का भी सहारा लिया है। लेकिन सब कुछ केवल दिखावा साबित हुआ। अपराधीयों ने घटना के स्वरूप को बदलने की नीयत से पम्प सेट से कुछ सामा