Posts

Showing posts from February 19, 2024

ग्राम प्रधान पर जान लेवा हमला, बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जिले के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित मिर्शादपुर पुलिया के पास सोमवार की सायंकाल नकाबपोश बबमाशो ने ग्राम प्रधान पर जान लेवा हमला करते हुए मारकर फरार हो गये है घटना से जहां इलाके में दहशत व्याप्त है वहीं पर पुलिस भी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खबर है कि बदलापुर विकास खण्ड क्षेत्र स्थित ग्राम रेभानी पुर के ग्राम प्रधान शिवकुमार सायंकाल 7.30 बजा तेजीबाजार से अपने घर लौट रहे थे कि कलिंजरा के पास स्थित मिर्शादपुर पुलिया के पास मुंह बाधे बाइक सवार बदमाश उनके उपर असलहा से हमला कर दिए उनका मोबाइल छीन कर भाग निकले। घायल ग्राम प्रधान को ग्रामीण जनो ने उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया उपचार के बाद प्रधान ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कथन है कि तहरीर के आधार पर छानबीन जारी है लेकिन पीड़ित प्रधान का आरोप है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

तदर्थ शिक्षको को बोर्ड की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक बनाये जाने की मांग को लेकर शिक्षक संघ डीआईओएस से मिला

Image
जौनपुर। उ0 प्र0 माध्यमिक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर से मिलकर तदर्थ शिक्षकों को बार्ड परीक्षा 2024 में ड्यूटी न लगाने के  जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश दिनांक 13 फरवरी 24 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अपने आदेश दिनांक 07 फरवरी 24 द्वारा स्थगित करते हुए तदर्थ शिक्षकों से परीक्षा में कार्य करने का आदेश प्रदान किया गया है। परन्तु जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर द्वारा न्यायालय के आदेश की प्रति प्राप्त कराने के बाद भी मा0 न्यायालय का आदेश का अनुपालन अद्यतन न किये जाने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु पुनः आवेदन पत्र देकर  त्चरित क्रियान्वयन करने का आग्रह किया गया। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा हठधर्मिता एवं मनमानीपन के कारण अद्यतन मामले का निस्तारण नहीं किया गया तथा उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना की जा रही है। अगर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आज उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो  उक्त समस्या को जिलाधिकारी जौनपुर

जौनपुर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 105 निवेशको द्वारा होगा 3325 करोड़ का निवेश 16 हजार लोगो को मिलेगा रोजगार

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023,यूपीजीआईएस 2023 के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं विनिर्माण व नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस,खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट,आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। उसी क्रम में जनपद जौनपुर में भी होटल रिवर व्यू में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव खेल एवं युवा कल्याण, विशिष्ट अतिथि विधायक शाहगंज रमेश सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा सभी तरीके से उद्यमियों को सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं। लोगो को अधिक संख्या में रोजगार उप

सपा फिर प्रदेश के 11 सीटो के लिए घोषित कर दिया लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची, जानें कौन कहां से लड़ेगा

Image
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावारी पार्टी ने फिर उत्तर प्रदेश की 11 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सूची में एक नाम पर काफी चर्चा हो रही है। पार्टी ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा इस सूची के बाद अब साफ हो गया है कि सपा और रालोद के रास्ते भी जुदा हो गए हैं। जयंत चौधरी की पार्टी को दिए गए सीट मुज्जफनगर पर भी सपा ने उम्मीदवार का एलान कर दिया है।  मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक आंवला से नीरज मौर्य शाहजहांपुर से राजेश कश्यप हरदोई से उषा वर्मा मिश्रिख से रामपाल राजवंशी मोहनलालगंज से आरके चौधरी प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल बहराइच से रमेश गौतम  गोंडा से श्रेया वर्मा गाजीपुर से अफजाल अंसारी  चंदौली से वीरेंद्र सिंह के नाम की सूची जारी की गई है। अभी तक 27 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है। सपा की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। अब दूसरी सूची आयी जिसमें 11 प्रत्याशी घोषित हो गए। इस तरह सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 27 उम

शिक्षा विभाग का बाबू घूस लेते चढ़ा एंटी करप्शन टीम के हत्थे,हुआ गिरफ्तार,बाबू के साथ एडी बेसिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
शिक्षा विभाग में कार्यरत एक और भ्रष्ट क्लर्क सोमवार को एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया। इस बार एडी बेसिक कार्यालय का बाबू मान्यता दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। वहीं एंटी करप्शन टीम ने शहर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमें में पकड़े गए बाबू के साथ ही एडी बेसिक का नाम भी शामिल किया है।  बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना अंतर्गत महरो गांव निवासी राजीव कुमार सिंह विद्यालय संचालक है। कक्षा छह से आठ तक की मान्यता के लिए वे एडी बेसिक कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। इस दौरान आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित एडी बेसिक कार्यालय का लिपिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उससे मान्यता दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की डिमांड किया। जिस पर राजीव कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ से संपर्क किया।  टीम ने योजना बनाई और सोमवार को जिलाधिकारी से मिल कर दो गवाह साथ लेकर एडी बेसिक कार्यालय पहुंच गइ। जहां राजीव कुमार सिंह ने मान्यता के लिए हुए डील के तहत एक लाख रुपये लिपिक मनोज कुमार श्रीवास्तव को दिया और टीम ने मौके से ही रंगे हाथ लिपिक को पकड़ लिया। भ्रष्टाचार

कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने विगत लोकसभा चुनाव 2019 में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष रुप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जानें का निर्देश दिया जिसके तहत कम मतदान प्रतिशत राज्य औसत 59.11 प्रतिशत से कम है वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है।जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके तथा किन कारणों से कम मतदान हुआ इसका कारण ज्ञात करते हुए समस्या दूर कर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद के 9 विधान सभाओ में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले 366 जौनपुर विधानसभा के बूथ संख्या 146 कम्पोजिट विद्यालय मानीकलां (जिस पर 2019 में 28.87 प्रतिशत मतदान हुआ था) पर चुनावी पाठशाला आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। मानीकलां मतदान केंद्र पर स्थित बूथ संख्या 147 पर 34.15 प्रतिशत व 148 पर 36.36 व 149 पर 36.84 व 150 पर 40.91 प्रतिशत मतदान हुआ था। स्वीप टीम द्वारा इस क्षेत्र का भ्रमण करने पर ज्ञात हुआ कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस मतदान केन्द्र पर कम मतदान प्रतिशत होने का सबस

प्रधानमंत्री का उच्चतर शिक्षा अभियान से जुड़ना गौरव की बात - प्रो. वंदना सिंह

Image
पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय को  पीएम- उषा योजना के तहत  20 करोड़ का अनुदान मिला  जल,सोलर, हाईड्रोजन एनर्जी  समेत अन्य क्षेत्रों पर होगा शोध  जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) योजना के अन्तर्गत 20 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है । देश के राज्य विश्वविद्यालयों  से प्रतिस्पर्धा स्तर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय को यह अनुदान पीएम-उषा योजना के ग्रांटस टू स्ट्रेनथेन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत प्राप्त हुआ है। इस श्रेणी में देश के मात्र 52 विश्वविद्यालयों को अनुदान प्राप्त हुआ है जिसमें  पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अपना जगह बनाया है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह को विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर आगे बढ़े इसलिए हम सब मिलकर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को अनुदान मिलना शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है इससे शोध को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान

पुलिस प्रशासन और दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के बीच छिड़ी जंग, न्यायाधीश हुए सुरक्षा विहीन

Image
जौनपुर। जनपद में दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश एवं पुलिस प्रशासन के बीच का टकराव अब सतह पर नजर आने लगा है। दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर की बात अनसुनी कर अपरोक्ष रूप से फटकार लगाया तो पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने भी दीवानी न्यायालय के न्यायाधीशो की सुरक्षा में लगे पुलिस जनो को तत्काल प्रभाव से वापस बुला लिया है। वर्तमान समय में दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश सुरक्षा विहीन हो गये है। इस तरह जिले में न्यायाधीश बनाम पुलिस की टकराहट शुरू हो गई है। यहां बता दे कि विगत 17 फरवरी 24 को जनपद गाजीपुर से कुख्यात एवं बड़ा ठग दीवानी न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी की कोर्ट में पेशी पर आया था। अपराधी के खिलाफ चार्ज बनना था लेकिन अभियुक्त के अधिवक्ता के एक प्रार्थना पत्र के कारण न्यायाधीश ने मुकदमें में तारीख लगाते हुए 27 फरवरी को पेशी का आदेश दिया। इसकी खबर लगने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा स्वयं पुलिस बल के दीवानी न्यायालय पहुंच गए और न्यायाधीश शरद त्रिपाठी के समक्ष पहुंच कर अभियुक्त का चार्ज बनाने को कहने लगे। इतना सुनने के बाद न्यायाधीश नार

श्रीराम के दर्शन अयोध्या यात्रियों को लेकर जा रही बस पलटी दो दर्जन दर्शनार्थी घायल, घायलो को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित त्रिलोचन बाजार के पास स्थित भवनाथपुर ग्राम में एनएच 56 वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर देर रात लगभग 1.30 बजे अनियंत्रित होकर बस सड़क के किनारे खाई में पलटने से लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों को गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है। बस पलटते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया और चीख-पुकार हीने लगी दुर्घटना की खबर मिलते ही रात में पुलिस प्रशासन के अधिकारी पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुँच कर रेसक्यू करते हुए घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया है। मिली खबर के अनुसार मध्य प्रदेश के जनपद शिप्रा ( शिवपुरी) से बस संख्या यूपी 82 टी 9724 से बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु आये थे बाबा का दर्शन पूजन करके रात लगभग 12 बजे अयोध्या श्रीराम के दर्शन हेतु निकले थे। घटनास्थल त्रिलोचन बाजार के पास भवनाथपुर लगभग डेढ़ बजे रात को पहुंचे थे कि बस चालक की लापरवाही से बस पलट गई और सड़क के किनारे नीचे चली गयी। बस में कुल 63 यात्री सवार होना बताये जा रहे है। इस दुर्घटना में लगभग दो दर्जन दर्शनार्थी यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

पतंग उड़ाते समय छठवीं का छात्र छह मन्जिला छत से गिरा और हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Image
चेतगंज थाना क्षेत्र के मंसाराम फाटक के पास निर्माणाधीन अपूर्वा अपार्टमेंट के छठवीं मंजिल से पतंग उड़ाने के दौरान नीचे गिरकर बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। सोनभद्र के दुद्धी निवासी कमलेश यादव वाराणसी में डायल-112 में हेड कांस्टेबल हैं। चेतगंज स्थित मंसाराम फाटक के पास निर्माणाधीन छह मंजिला अपूर्वा अपार्टमेंट में पांचवी मंजिल पर कमलेश किराये पर फ्लैट लेकर सपरिवार रहते हैं। शाम को लगभग चार बजे कमलेश का पुत्र अभिनव यादव (9) पतंग लेकर छत पर चला गया। पतंग उड़ाने के दौरान छत पर ही पीछे की तरफ वेंटिलेशन के लिए छोड़े गए दो फीट की जगह में अभिनव का पैर चला गया और वह सीधे छह मंजिला छत से नीचे फर्श पर आ गिरा। घटनास्थल पर मची चीख पुकार के बीच आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे को लहूलुहान हाल में देखते ही मां रितु यादव अचेत हो गईं। चेतगंज पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि भवन राजू मौर्य का है और बिल्डिंग

पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 3629 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, जानें कारण

Image
जौनपुर। जिले में दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी 52 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान दोनों पालियों में 3629 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। परीक्षा की सुचिता को लेकर टीडी इंटर कालेज के केंद्र पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व पुलिस अधीक्षक डा.अजय पाल शर्मा ने निरीक्षण किया। परीक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जिले में 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल चार पालियों में एक लाख पांच हजार 696 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। पहले दिन 17 फरवरी की परीक्षा में दो हजार 137 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 18 फरवरी की परीक्षा में प्रथम पाली में 26 हजार 424 अभ्यर्थियों को शामिल होना था । इसमें से 24 हजार 981 उपस्थित हुए, 1443 अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में 26 हजार 424 अभ्यर्थियों को शामिल होना था इसमें से 24 हजार 238 उपस्थित हुए, जबकि 3629 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट का देर रात तक म