जौनपुर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 105 निवेशको द्वारा होगा 3325 करोड़ का निवेश 16 हजार लोगो को मिलेगा रोजगार

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023,यूपीजीआईएस 2023 के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं विनिर्माण व नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस,खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट,आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।
उसी क्रम में जनपद जौनपुर में भी होटल रिवर व्यू में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव खेल एवं युवा कल्याण, विशिष्ट अतिथि विधायक शाहगंज रमेश सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम रहे।


कार्यक्रम में उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा सभी तरीके से उद्यमियों को सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं। लोगो को अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे है। जिलाधिकारी द्वारा सभी निवेशकों को आश्वस्त किया गया कि जनपद में निवेश हेतु आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी निवेशकों की समस्याओ के निस्तारण हेतु प्रत्येक माह निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक के माध्यम से निस्तारण किया जाता है।
उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में  कुल 189 में से 105 निवेशकों के द्वारा कुल 3325 करोड़ के निवेश जीबीसी @4.0 में प्रतिभाग किया गया। जिससे लगभग 16000 लोगों को रोजगार सृजित होंगे 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को  इंदिरा गांधी  प्रतिष्ठान लखनऊ तथा शेष 75 निवेशक जनपद स्तर कार्यक्रम रिवर व्यू होटल सिपाह जौनपुर में प्रतिभाग किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी निवेशकों को मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया जिसमें मेसर्स रामा पालीमरस के प्रतिनिधि विजय श्याम दूबे द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कुल 06 करोड़ का निवेश में विभाग द्वारा सहयोग किया गया।आई आई ए चौप्टर जौनपुर के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर निवेशकों को सभी समस्याओ का निस्तारण ससमय पूर्ण करने में हर संभव मदद की गई। मेसर्स मां कामाख्या इंटरप्राइजेज, मेसर्स साईं ट्रेडर्स, मेसर्स बल्लभीपुर ग्रुप, मेसर्स इंडियन आयल मेसर्स मेंटोर तथा मेसर्स अर्थ लाइन आदि निवेशकों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।विश्वकर्मा श्रम योजना और एक जिला एक उत्पाद के कुल लगभग 100 प्रशिक्षार्थियों को टूलकिट टूलकिट वितरण किया गया पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण आर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चंद्र यादव ने किया।ग्राउड ब्रेकिंग सेरिमनी कार्यक्रम विधानसभा वार तहसील मुख्यालयों एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर जनप्रतिनिधि की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यक्रम में बदलापुर में विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा, शाहगंज में विधायक रमेश सिंह, मल्हनी में विधायक अशोक धवन, मुगराबादशाहपुर एमएलसी विद्यासागर सोनकर, मछलीशहर विधायकहंसराज विश्वकर्मा, मडियाहॅू विधायक डा. आर0के0 पटेल,जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय तथा केराकत में विधायक डा. दयाशंकर मिश्र राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष विभाग की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त