Posts

Showing posts from November 17, 2020

इस्लाम आज जिन्दा है कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व साथियों की शहादत से - मौलाना जेनान असगर

Image
जौनपुर:नगर के बलुवाघाट के मीर सैय्यद अली इमामबाड़ा में रविवार को मजलिस-ए-बरसी मरहूम सैय्यद इक़बाल क़मर सम्पन हुई।मजलिस को खेताब करते हुए दिल्ली से आये मौलाना जेनान असग़र मौलाई ने कहा कि इस्लाम आज जो ज़िंदा है वो कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत की वजह से है। 1400 साल पहले यज़ीदी हुकूमत ने इमाम के पूरे परिवार के साथ जो ज़ुल्म किया उसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया था। लेकिन इमाम हुसैन व उनके परिवार वालो ने हक़ का साथ देने के लिये अपना सर कटवा दिया पर इस्लाम को झुकने नही दिया।उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग इस्लाम की दूसरी तसवीर दुनिया के सामने पेश कर रहे है हमें उनसे सतर्क रहने की ज़रूरत है, क्योंकि की इस्लाम ने हमेशा मानवता को बचाने व लोगो की मदद करना सिखाया है ,बेगुनाहों का खून बहाना नही।इससे पूर्व पेशखानी सैय्यद क़ायम रज़ा रिज़वी,मेंहदी शीराज़ी व तनवीर जौनपुरी ने किया।सोज़खानी गौहर अली ज़ैदी व उनके हमनवां ने पढ़ा।अंजुमन गुलशन ए इस्लाम बाजारभुवा ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर माहौल गमगीन कर दिया।संचालन कामिल ने किया व आभार सैय्यद अंजार क़मर व सैय्यद हसनैन कमर "दीपू"

वरिष्ठ अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत कायस्थ महासभा ने शोक व्यक्त किया

Image
जौनपुर । जगदीश चंद अस्थाना वरिष्ठ अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पूर्व जिला सचिव कम्युनिस्ट पार्टी जौनपुर, राज्य कमेटी के सदस्य कम्युनिस्ट पार्टी का आज जिला अस्पताल में उपचार के दौरान असमायिक निधन हो गया। सूचना मिलते ही कायस्थ महासभा के लोग उनके कालीकुत्ती आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।  अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगों ने  शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस दुख की घड़ी में पूरा कायस्थ समाज परिवार के साथ खड़ा है।शोक व्यक्त करने वालो में प्रमुख रूप से नीलमणि श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष  राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया जिला महासचिव विश्व प्रकाश श्रीवास्तव जिला संगठन सचिव  अमित श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव ,अनूप श्रीवास्तव अरुण श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, सिम्पू श्रीवास्तव, हैप्पी श्रीवास्तव सहित तमाम सदस्य लोग उपस्थित रहे।

आगामी स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न हुई

Image
 जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की अति  आवश्यक  बैठक लाइन बाजार स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में आगामी स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर बैठक हुई, बतौर मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि विधान परिषद हमारा उच्च सदन है हमारा विधानसभा में बहुमत के बाद भी अगर विधान परिषद में बहुमत नही होगा तो बहुत से कानून और बिल हम चाहकर भी पास नही करा पाते है इसलिये आप लोग लगकर स्नातक के भाजपा से प्रत्याशी केदारनाथ सिंह, और शिक्षक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी चेतनारायण सिंह को प्रथम वरीयता का वोट देकर भारी मतों से विजई बनाये और विधान परिषद में भाजपा को मजबूत बनाये,। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग हमेशा राजनीत लोक हित में करते है, जब भी भाजपा सत्ता में आती है तो हमारी सरकार लोक हित में कार्य करती हैं, यह चुनाव थोड़ा अलग हैं इसलिये सभी कार्यकर्ताओ से निवेदन करना चाहता हूं कि प्रत्येक बीस वोट पर एक-एक कार्यकर्ता लग जाये और प्रत्येक वोटर को प्रशिक्षित कर दे ताकि हमारा वोट अवैध ना हो पाये और हमारा सभी वोट पड़ जाए ये भी चिंता

विधायक पर चली गोली बाल बाल बचे, पुलिस घटना के स्वरूप को घुमाने में लगी, जांच जारी

Image
देवरिया:  देवरिया में सलेमपुर के भाजपा विधायक काली प्रसाद की गाड़ी पर बदमाशो  द्वारा फायरिंग की खबर है। खुद विधायक ने एसपी को फोन कर इसकी जानकारी दी। विधायक की गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया है। विधायक सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना ने जहां कानून व्यवस्था की पोल खोला है वही एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि जब जन प्रतिनिधि असुरक्षित है तो आम जनता का हश्र क्या होगा सहज अनुमान लगाया जा सकता है। सोमवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस में शामिल कुछ मनबढ़ बदमाशो ने फायरिंग कर दी। विधायक काली प्रसाद सोमवार की शाम करीब 7 बजे चकरवा बहोरदास गांव में भाजपा कार्यकर्ता रविंद्र श्रीवास्तव के घर गए थे। उनके साथ पिंडी का रहने वाला उनका ड्राइवर रमेश यादव और विधायक के गांव देवकली के ही रहने वाले उनके सहायक भोला भी थे। विधायक रविंद्र श्रीवास्तव से मिलकर रात्रि में  करीब 8 बजे वापस लौट रहे थे। भरौली-सलेमपुर मार्ग पर बरसीपार गांव के पास सामने से गुजरते वक्त पीछे से मनबढ़ों ने फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मूर्ति विसर्जन में जा रहे कुछ युवको

गोमती के तट पर इस वर्ष नहीं होगी छठी मईया की पूजा, नहीं होंगे कोई कार्यक्रम

Image
जौनपुर।  गोमती नदी के तट पर इस बार “उगा हो सुरुज देव अरघ के बेरिया ” की स्वर गूंज से छठ व्रतियों का उत्साह बढ़ाने के लिए लोक कलाकार मौजूद नहीं होंगे। इस बार पहले की तरह बड़ा आयोजन भी नहीं होगा। इसकी वजह कोरोना वायरस का ग्रहण है। कोरोना महामारी के कारण इस बार गोमती नदी के तट पर पिछले कई सालों से हो रही पूजा इस वर्ष नहीं होगी।   कई समाज सेवी एवं सामाजिक संस्थाये इसके आयोजन की भागीदारी होती रही लेकिन कोरोना को देखते हुए सांस्कृतिक आयोजन नहीं कराया जा रहा है। छठ घाट पर भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर ही जा सकेंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि इस बार लोग छठ पूजा अपने घर व पार्क में ही करें। जहां कम से कम लोग शारीरिक दूरी नियम का पालन कर पूजा कर सकेंगे। ऐसा सरकार का निर्देश जारी हुआ है।   बताया जाता है कि गोमती नदी के तट पर यहाँ उत्तर प्रदेश में पूजा की शुरुआत 1984 में हुई थी । इसके बाद यहाँ जनपद में बड़े स्तर पर सदभावना पुल के पास स्थित विसर्जन घाट, हनुमान घाट, गोपी घाट, शिव घाट सहित आदि आस पास के घाटों पर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा  मिलकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने लग