अपने जन्म दिन पर जानें कैसे गरीबो के मसीहा के रूप में नजर आए ज्ञान प्रकाश सिंह
जौनपुर। जब विश्व की विनाशक प्रलयंकारी शक्तियाँ सृष्टि के समूल को सागर की लहरों की तरह अपनी आगोश में डुबोकर मार डालना चाहती हो, तब किसी मनु द्वारा अपनी मजबूत इच्छा शक्ति की नौका पर जीव मात्र की रक्षा के लिए जीवन रक्षक संसाधनों द्वारा किया गया प्रयास ही मनु सामर्थ्य कहा जाता है। ऐसे ही कोरोना संक्रमण काल में समाजसेवी एवं प्रमुख उद्योगपति ज्ञानप्रकाश सिंह द्वारा जौनपुर जनपद में गरीब, बेसहारो के जीवन रक्षा हेतु निःस्वार्थ एवं उन्मुक्त भाव से सेवा कार्य निरन्तर जारी है। वैसे तो जन्मदिन सभी के लिए एक उत्सव का दिन होता है। लेकिन जब लोकव्यवहार में समाज के लिए सही अर्थो में जीवन सौपने वाले महापुरुषों का जन्मदिवस हो तो सम्पूर्ण समाज से आशीष मिलने लगता है। ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के जन्मदिवस पर शुभेक्षुओं द्वारा बधाइयों का ताँता लग गया। लेकिन "मन मस्त मगन बैरागी है" के धुन में समाजसेवा को ही अपना लक्ष्य मानने वाले श्री ज्ञान प्रकाश सिंह जी का जन्मदिवस भी जनपद में मिसाल बन गया। जब उन्होंने दिव्यांग के ...