व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है एनएसएस: डॉ. राज बहादुर यादव

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा कुलपति प्रो.वंदना सिंह के संरक्षकत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर  कार्यक्रम समन्वयक रासेयो डॉ. राज बहादुर यादव ने सर्वप्रथम मदर टेरेसा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वयंसेवकों को मदर टेरेसा के जीवन दर्शन एवं सेवा भाव को विस्तारपूर्वक बताया। डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। विद्यार्थियों को सदैव समाज के साथ जुड़ा रहना चाहिए जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि कांत यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उद्देश्यों को विस्तार से बताया।कार्यक्रम की रूपरेखा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने किया और स्वयंसेवकों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर एवं आस-पास साफ- सफाई करके समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया तथा परिसर को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री मुन्ना रावत तथा स्वयंसेवक अंकित सोनकर,अंकित यादव, सनी सरोज, रितेश कुमार, विशाल प्रजापति, रविंद्र कुमार प्रजापति, अजीत वर्मा, वैभव चौरसिया, अमन राय, सावन यादव, सचिन मौर्य, आकाश मणिपाल एवं गजोधर यादव आदि छात्र उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त