Posts

Showing posts from March 28, 2021

होली के दिन दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान चली गोली एक व्यक्ति की मौत

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना लाइन बाजर क्षेत्र स्थित ग्राम कुवरदा में आज होली के दिन दो पक्षों में मार पीट के दौरान चली गोली से एक पक्ष के एक व्यक्ति राम जीत यादव को गोली लगने से उसकी मौत हो गयी है। घटना के बाद कोहराम मच गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही किया है।  घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे अब पुलिस मौके पर पहुंच कर केवल लीक पीटने का काम कर रही है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी सहित सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी गण पहुंच गये है। अभी पुलिस के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 

आखिर किसके दबाव में पुलिस पत्रकार पुत्र के हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर रही है ?

Image
जौनपुर। पत्रकार जो पूरे समाज की समस्याओं और जनता के लिये लड़ते हुए न्याय दिलाने का दावा तो करता है लेकिन जब पत्रकार अथवा परिवार पर कोई संकट आता है तो सरकारी अमला उसका साथ देने से परहेज क्यों करता है यह एक गम्भीर एवं विचारणीय बिषय है। जी हां     जनपद के थाना लाइन बाजर क्षेत्र स्थित गंगा पट्टी में जालान के पास पत्रकार पुत्र की पिटाई के बाबत मुकदमा पंजीकृत करने के पश्चात एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आखिर पुलिस किसके दबाव में नाम जद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है जबकि इस घटना को लेकर जिले के पत्रकार गण पुलिसिया कार्यवाही से नाराज भी हो रहे हैं।  बता दे कि गत 19 मार्च 21को लगभग 10 की संख्या में दबंग बदमाश राड सरिया असलहा लेकर दिन में अचानक गंगा पट्टी में जालान के पास पत्रकार राजकुमार के फर्नीचर की दुकान पर पहुँच कर पत्रकार के पुत्र प्रियंजुल सिंह को इतना मारते हैं कि वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच जाता है। घटना के बाद पत्रकार अपने घायल बेटे को लेकर थाना लाइन बाजर पहुंचता है तो पुलिस मुकदमा लिखने के बजाय कानून बताती नजर आयी। लेकिन जब मीडिया जनो का दबाव बना तो धारा 147,148,

एक अप्रैल से बोतल का पानी बेचना नहीं होगा आसान,जाने क्या होगी समस्या

Image
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने बोतलबंद पानी और मिनरल वॉटर विनिर्माताओं के लिए लाइसेंस हासिल करने या पंजीकरण के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का प्रमाणन अनिवार्य कर दिया है। सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के खाद्य आयुक्तों को भेजे पत्र में एफएसएसएआई ने यह निर्देश दिया है। यह निर्देश एक अप्रैल, 2021 से लागू होगा। एफएसएसएआई ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2008 के तहत सभी खाद्य कारोबार परिचालकों (एफबीओ) के लिए किसी खाद्य कारोबार को शुरू करने से पहले लाइसेंस/पंजीकरण हासिल करना अनिवार्य होगा। नियामक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा और मानक (प्रतिबंध एवं बिक्री पर अंकुश) नियमन, 2011 के तहत कोई भी व्यक्ति बीआईएस प्रमाणन चिन्ह के बाद ही बोतलबंद पेयजल या मिनरल वॉटर की बिक्री कर सकता है। एफएसएसएआई ने कहा कि  पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर  और मिनरल वाटर बनाने वाली कई कंपनियां एफएसएसएआई के लाइसेंस पर काम कर रही हैं लेकिन उनके पास  बीआईएस सर्टिफिकेशन  मार्क नहीं है। इसे देखते एफएसएसएआई के लाइसेंस के लिए बीआईएस लाइसेंस या इसके लिए आवेदन को अनिवार्य बना दिया गया ह

होलिका दहन शुभ मुहूर्त जाने क्या है, शुभ मुहूर्त में जलायें होलिका

Image
आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। आज के दिन होलिका दहन किया जाता है। मान्यता है कि होलिका की अग्नि में सभी बुराईयों को जला दिया जाता है। होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक भी समाप्त हो जाता है। इस दिन लोग सुख समृद्धि और पारिवारिक उन्नति की प्रार्थना करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अपने भाई हिरण्यकश्यप की बातों में होलिका ने प्रहलाद को चिता में जलाने की कोशिश की थी। लेकिन प्रहलाद के बजाय होलिका ही उस चिता में जलकर भस्म हो गई थी। तब से ही होलिका दहन की परंपरा चली आ रही है। इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत को मनाया जाता है। इस समय तक रहेगा भद्रा का साया: होलिका दहन 28 मार्च, रविवार को है। पूर्णिमा तिथि सुबह 3 बजकर 27 मिनट से शुरू होगी जो 28 माच को ही रात 12 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। होली पर पूर्णिमा के साथ ही भद्रा का प्रवेश भी हो जाएगा। लेकिन दिन के समय 1 बजकर 53 मिनट पर भद्रा का साया हट जाएगा। होलिका दहन शुभ समय: इस बार दुर्लभ और शुभ संयोग बन रहा है क्योंकि इस बार प्रदोष काल में भद्रा का साया नहीं है। इसके चलते शाम 6 बजकर 36 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट

कायस्थ महासभा ने शोक सभा कर हिमांशु की माता जी को दी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक शोक बैठक  जिला उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी के स्थित कालीकुत्ती आवास पर जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट की माता के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव  ने कहा कि माता जी का देहांत परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। माता पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता है। इस दुःख की घड़ी में पूरा कायस्थ परिवार हिमांशु जी के साथ खड़ा है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके  माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक सभा में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना,  संरक्षक बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष दयाल शरण श्रीवास्तव राज कपूर श्रीवास्तव, प्रांतीय सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया जिला संगठन सचिव विश्व प्रकाश श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव  महिला अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव महामंत्री प्रियंका श्रीवास्तव सुलभ श्रीवास्तव अनीश श्रीवास्तव भजन गायक पंकज सिन्हा सतीश श्

भाजपा विधायक पिटे किसानों के हाथ, जाने पूरा घटना क्रम क्या है

Image
  कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अब जन प्रतिनिधियों को सबक सिखाने पर उतर आए हैं। किसानों ने पंजाब में मुक्तसर जिले के मलोट में भाजपा विधायक अरुण नारंग को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं। अरुण नारंग अबोहर से भाजपा के विधायक हैं। नारंग कृषि कानून के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने मलोट आए थे। किसानों को उनके आने की खबर लगी तो वे मलोट में भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हो गए। किसानों को जमा होते देखकर पुलिस विधायक को निकालकर ले जाने लगी, लेकिन किसान उनके पीछे लग गए। पुलिस विधायक को एक दुकान के अंदर ले गई। किसानों ने यह देख लिया और वे उस दुकान के बाहर ही धरने पर बैठ गए। यह देखकर पुलिस ने दुकान अंदर से बंद कर ली। इस बीच किसानों ने विधायक की गाड़ी पर कालिख पोती और तोड़फोड़ भी की। पुलिस से भिड़े और विधायक को खींचा कुछ देर बाद पुलिस नारंग को दुकान से निकालकर ले जाने लगी। किसान भी उनके पीछे दौड़े। यह देखकर विधायक और नेता जान बचाने के लिए तेजी से भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने जब उग्र किसानों को रोकने की कोशिश की तो दोनों तरफ से झड़प शुरू हो गई।

जौनपुर मुख्यालय पर स्थित जोगियापुर में चल रहे जूए के अड्डे का संरक्षण दाता कौन ?

Image
जौनपुर। अपराध रोकने के लिए पुलिस के अधिकारी बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन जब खुद पुलिस ही अपराध की संरक्षण दाता बन जाये तो अधिकारियों के दावो की सच्चाई कितनी सार्थक हो सकती है सहज अनुमान लगाया जा सकता है। जी हां हम बात करते हैं जनपद जौनपुर मुख्यालय की सरजमीं पर पुलिस के संरक्षण में प्रतिदिन हो रहे लाखों रूपये के जूए की जिसे अधिकारी चाह कर भी बन्द नहीं करा पा रहे हैं।  यहाँ बतादे कि शहर मुख्यालय स्थित मोहल्ला जोगियापुर में गोमती नदी के किनारे शहर की सरायपोख्ता पुलिस चौकी के प्रभारी एवं पुलिस जनों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर जूआ खेलने का अपराधिक कारोबार चल रहा है। खबर यह है कि यहां पर प्रतिदिन 15 से 20 लाख रुपये तक का वारा न्यारा जूए के जरिए हो रहा है।  खबर मिली है कि इस जूए के अड्डे के संचालक से चौकी प्रभारी को भी प्रति दिन मोटी आय हो रही है साथ ही जूआ खेलाने वाला भी माला माल हो रहा है। लेकिन जूए के खिलाड़ी तवाह एवं बर्बाद हो रहे हैं। यहाँ यह भी बता दे कि जूआ कानून की नजर में बड़ा अपराध है। इस अपराध को रोकने के लिए अधिकारी स्तर से दावे बहुत किये जाते हैं। लेकिन सब कुछ के ब

शादी के नाम पर ठगी का बड़ा खेल, मामला अब थाने पर, जाने क्या है पूरी कहानी

Image
शादी कर लुटेरी दुल्हन लोगों को लूटती है। भोपाल मैरिज ब्यूरो के जरिए भी लोगों से शादी के नाम पर ठगी हो रही है। भोपाल के कोलार इलाके से संचालित शगुन जन कल्याण समिति गरीब लड़कियों की शादी करवाने के लिए विभिन्न जगहों पर पर्चे बांटती थी। लोग शादी के लिए जब आते तो उन्हें लड़की दिखाकर 20 हजार रुपये लिए जाते थे। उसके बाद शादी की तारीख पक्की कर दी जाती थी। एमपी के सात लड़कों को 25 मार्च की तारीख दी गई थी। अलग-अलग जिलों से सात लड़के दूल्हा बनकर शादी के लिए आए थे। शादी के लिए सभी बारात लेकर आए थे। शगुन जन कल्याण समिति के ऑफिस में दूल्हे बारात लेकर पहुंचे थे। यहीं इन सबों का ससुराल था। शादी से पहले सभी को लड़की दिखाई गई थी। बारात लेकर पहुंचे दूल्हों ने देखा कि ससुराल में ताला बंद है। घंटों ने लोगों के फोन पर ट्राई करते रहे, लेकिन सभी के फोन बंद मिले। उसके बाद दूल्हे और उनके परिवार के लोग पुलिस थाने में शिकायत के लिए पहुंचने लगे। दरअसल, गुरुवार को सबसे आखिर में भिंड निवासी केशव बघेल बारात लेकर पहुंचे थे। घंटों में इधर-उधर भटकने के बाद केशव अपने परिजनों के साथ कोलार थाने में एफआईआर

पुलिस का खुलासाः सच आया सामने,पति ने पत्नी को दूसरे मर्द बात करने से रोका तो पत्नी ने काट दी पति का लिंग

Image
यूपी के कुशीनगर में पत्नी ने गुस्से में ब्लेड से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट देने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने छानबीन में पाया है कि ये मामला घरेलू झगड़े का नहीं बल्कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा है। घायल पति ने बताया है कि हमला करने वाली आरोपी पत्नी किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी।जब पीड़ित पति ने पत्नी को ऐसा करने से मना किया था जिसके बाद वह नाराज़ होकर अपने मायके चली गयी। पति उसे मनाकर वापस लेने आया था लेकिन पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ये पति कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के हरवंशपट्टी रामपुरबंगरा गांव में अपनी पत्नी को मनाकर बिहार के गोपालगंज अपने घर वापस ले जाने के लिए आया था। पीड़ित का नाम गोविंद मांझी बताया जा रहा है जिसकी 4 महीने पहले ही शादी हुई है। शादी के बाद से ही गोविंद की पत्नी किसी अन्य युवक से छुप-छुपकर फोन पर बात किया करती थी। गोविंद को जब ये पता चला तो उसने न सिर्फ विरोध जाहिर किया बल्कि पत्नी का फोन भी छीन लिया था इस पर नाराज़ होकर आरोपी महिला अपने मायके लौट गयी। मनाने के लिए आय

पंचायत चुनाव के चलते टली बोर्ड की परीक्षा जाने अब कब शुरू होगी,क्या है अपडेट

Image
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कयासों का बाजार गर्म है ऐसा कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है लेकिन अभी बोर्ड की ओर से स्थिति साफ नहीं की गई है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जारी किया जा सकता है. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिटए परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद होंगी. चुनाव की मतगणना के बाद परीक्षाओं की नई तारीख तय की जाएगी. परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक बैठक होगी. मीडिया में सूत्रों के हवाले से चल रही खबरों के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह या आठ मई से शुरू हो सकती हैं. खास बात यह है कि विषयों की परीक्षाओं का क्रम नहीं बदलने की उम्मीद है. मतलब साफ है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हिंदी से ही शुरू होंगी. 56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56

पंचायत चुनावः शांति पूर्वक चुनाव कराने की जिम्मेदारी पौने दो लाख पुलिस कर्मियों के कन्धों पर

Image
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियां और तेज कर दी गई हैं। खासकर इस बार होली के त्योहार पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती बड़ी है। इसके चलते हर जिले में होलिका दहन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने व हर छोटे विवाद को भी पूरी गंभीरता से लेने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव पर करीब पौने दो लाख पुलिसकर्मियों के कंधों पर सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी। 50 कंपनी पीएसी के अलावा होमगार्ड व पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहेंगे। डीजीपी मुख्यालय ने जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जोन स्तर से पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगाने की रणनीति बनाई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों के आधार पर हर जिले में तैनात किए जाने वाले पुलिस बल का खाका भी खींचा जा रहा है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि चुनाव के एक चरण में करीब 5500 उपनिरीक्षक, 4500 मुख्य आरक्षी व सात हजार आरक्षी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। करीब 46 हजार होमगार्ड जवान व 10 हजार पीआरडी जवान भी पुलिस की मदद के लिए मुस्तैद रहेंगे। थाने का 70 फीसद बल ही लगाए जा