एसपी हुए शख्त जौनपुर पुलिस ने 17 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक ने अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए चोर, रंगदारी वसूली, लूटेरा, शराब तस्कर, गौकशी, अपहरण, हत्या से सम्बन्धित 17 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलवा दी है। पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद के अन्दर घटित अपराधों के अनावरण, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। 03 मार्च 23 को चोर, हत्यारा, लूटेरा, शराब तस्कर, अपहरण, हत्या, गौकशी से सम्बन्धित जनपद के थाना सिकरारा, बरसठी, मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, सरायख्वाजा, नेवढ़ियां, खेतासराय, जफराबाद, खुटहन थाना क्षेत्र के 17 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण निम्नवत है। 1.सुखराम निषाद पुत्र राजेश निषाद उर्फ जोखन निवासी मोहिउद्दीनपुर थाना जफराबाद जौनपुर। 2.राजेश निषाद उर्फ जोखन पुत्र भुल्लन निषाद निवासी मोहिउद्दीनपुर थाना जफराबाद जौनपुर। 3....