Posts

Showing posts from August 23, 2021

जनपद के 35 परीक्षा केन्द्रो पर 14326 परिक्षार्थी देगे दो पालियों में परीक्षा तैयारी पूरी

Image
जौनपुर।अपर जिला मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया कि जनपद जौनपुर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 24 अगस्त 2021 को दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक) आयोजित है, जिसके लिए कुल 35 परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 14326 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं तथा केंद्रवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है, परीक्षा के सघन निरीक्षण हेतु सचल दस्ते का गठन किया गया है। तीन परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नगर क्षेत्र में परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसील स्तर पर उप जिला मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। संपूर्ण परीक्षा की निगरानी हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी नामित है। शासन से भी प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।

भाजपा नेता पर कुटरचित कागज बनवा कर जमीन हड़पने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश

Image
जौनपुर। न्यायालय नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र शहर (सिटीमजिस्ट्रेट) के आदेश में कूटरचना कर व्याख्या करते हुए सार्वजनिक गली मे सरदार सतवंत सिह के पैत्रिक आवास रूहट्टा हरिबंधनपुर उमरपुर के आगे दीवार खड़ी करने एवं सामने की जमीन को हड़पने के आरोपी भाजपा नेता पणिनी सिंह पर मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने आदेश दिया है। खबर है कि वादी ने सीजेएम के न्यायालय में धारा 156 (3) के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके पड़ोसी ‌पाणिनी सिंह जो दबंग और भाजपा के नेता व पूर्व मल्हनी विधान सभा मे प्रत्याशी भी थे ने लेखपाल एवं कानूनगो की मिली भगत से सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर गलत एवं कूटरचित व्याख्या करके सार्वजनिक गली मे प्रार्थी के घर के आगे दीवार खड़ी करवा दी थी । प्रार्थना ‌पत्र के अवलोकन के पश्चात्‌ न्यायालय मुख्य दंडाधिकारी जौनपुर ने सिटी मजि स्ट्रेट के आदेश की गलत व कूटरचित व्याख्या करके घर के आगे दीवार खड़ी करने के आरोपी पाणिनी सिंह पुत्र स्व केदारनाथ के खिलाफ  मुकदमा दर्ज करने का आदेश  कोतवाली पुलिस को दिया है।वादी की ओर से पैरवी अधिवक्ता विकलेश कुमार व अखिलेश चन्र्द एडवोक

कोतवाली पुलिस ने 12 घन्टे के अन्दर अपहृता को बरामद करते हुए अपहरणकर्ताओ को किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर । थाना कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले 02 शातिर वांछित अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, अपह्रता को भी बरामद कर लिया है  खबर है कि कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिपाह निवासी वादी द्वारा दिनांक 20 अगस्त 21 को सूचना दिया गया कि उनकी नाबालिक बेटी को उसी मकान के किरायेदार अभियुक्तगण 1.प्रदीप यादव उर्फ राहुल पुत्र जयप्रकाश यादव  2.शबनम बानो उर्फ पूजा यादव पत्नी प्रदीप यादव नि0गण डडुआँ थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी हाल पता सिपाह थाना कोतवाली, जौनपुर अपने साथ बाजार ले जाने के बहाने ले गये और वहीं से लड़की को लेकर कहीं भाग गये। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुअसं से 228/21 धारा 363 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना प्रभारी संजीव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अपह्रता व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जौनपुर ,प्रतापगढ़  के कई स्थानो पर दबिश के लिए लगा दिया गया। अपहरणकर्ता पति-पत्नी अपह्रता को प्रतापगढ़ से भी कहीं अन्यत्र ले जाने के फिराक मे थे कि कोतवाली पुलिस ने लगातार टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर पूरी रात इनके पीछे लगी रही और सुबह होते सिटी स

सावधान: गृह मंत्रालय का एलर्ट अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

Image
पिछले दो सालों से कोरोना वायरस का कहर जारी है। पूरे विश्व में इस जानलेवा वायरस ने तबाही मचा रखी है। इसके बीच ही नीति आयोग ने अभी हाल ही में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर चेताया था। इसी के साथ ही अब गृह मंत्रालय के निर्देशन पर गठित कमेटी नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के विशेषज्ञों की कमेटी ने भी बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है।  इस रिपोर्ट के मुताबित अक्टूबर माह में देश के भीतर कोरोना वायरस चरम पर होगा। तब ही कोरोना की तीसरी लहर भी संभव है। तीसरी लहर के दौरान बच्चों पर अधिक खतरा होने की आशंका है।  कोरोना वायरस संक्रमण पर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया गया है कि यदि बच्चे बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं तो उनके लिए बाल चिकित्सा सेवाएं जैसे डॉक्टर मेडिकल स्टॉफ, वेटिंलेटर और एंबुलेंस जैसी सुविधाएं कहीं नहीं हैं। इस रिपोर्ट के मुताबित प्रधानमंत्री कार्यालय में भेज दिया गया है। नीति आयोग ने कहा भविष्य में 100 कोरोना केस में 23 को अस्पताल की जरुरत इसके साथ ही नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल की प्रमुखता वाले समुह पिछले माह जुलाई में सरकार

भाजपा सरकार अपने पूरे शासन काल में केवल झूठ बोलती रही है - गुलाब चन्द सरोज

Image
जनता भाजपा सरकार के झूठे वादो से अड ऊब चुकी है 2022 इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है जौनपुर। वर्तमान में भाजपा सरकार की नीतियों और बढ़ती बेतहासा कमर तोड़ मंहगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए समाजवादी नेता एवं पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज ने कहा कि भाजपा के कथनी करनी के अन्तर को अब प्रदेश की जनता पूरी तरह से समझ गयी है। जनता अब केवल 2022 के चुनाव का इंतजार कर रही है। समय आते ही भाजपा को फिर उसी स्थान पर समेट देगी जहां पर वर्षो तक घिसटती नजर आयेगी। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश में पांच लाख नौकरी देने की बात कर रहें है जरा बतादें कि किस सरकारी विभाग में कितने बेरोजगार पढ़े लिखे नौजवान को नौकरी दिया है यह आंकड़ा बताना चाहिए। कौशल विकास मिशन के तहत प्राइवेट रोजगार करने वालो को नौकरी देने का ढिंढोरा मुख्यमंत्री के द्वारा पीटा जा रहा है। इस तरह प्रदेश के युवाओ को गुमराह करने काम यह सरकार कर रही है। आज प्रदेश में रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी हर चीजे मंहगी हो गयी है। बिजली का दाम सा

कल्याण सिंह के रूप में एक महान नेता के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति मर्माहत है भाजपा जन

Image
जौनपुर। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद अब जनपद में शोक संवेदनाओं का दौर शुरू हो गया। आज उनका अन्तिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ उनके कर्म स्थली क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर नरोरा में किया जायेगा।  पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा नेता एवं प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा कि कल्याण सिंह जी जहां भगवान राम की जन्म भूमि पर भगवान के मन्दिर को बनाने के लिए नायक के रूप में सामने आये थे वहीं पर अपने शासन काल में यह भी साबित किया कि वह एक इमानदार और कुशल प्रशासक भी रहे है। उनके शासन काल में बनायी गयी नीतियों से आज उत्तर प्रदेश विकास और तरक्कियों की बुलंदियों को छू रहा है। श्री यादव ने कहा कि कल्याण सिंह जी का जैसा नाम था वैसे ही जन कल्याण की बाते सोचते भी रहे। इतना सरल सहज और कार्यकर्ताओ का ख्याल रखने वाला नेता अब हमारे बीच नहीं है। कल्याण सिंह जी के निधन से भाजपा का हर एक कार्यकर्ता दुखी और मर्माहत है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें और भगवान राम उन्हे अपने चरणों में स्थान दें यही ईश्वर से प्रार्थना

UPSSSC परीक्षा के लिए इन जनपदो के केन्द्रो में किया गया बदलाव, चेक करे वेबसाइट पर

Image
  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) कल, 24 अगस्त 2021 को पहली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करने जा रहा है। साथ ही, आयोग ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भी पहले ही जारी कर दिये हैं। इस बीच आयोग ने कुछ परीक्षा केद्रों में बदलाव की घोषणा की है। UPSSSC ने यूपी पीईटी परीक्षा के लिए पहले से निर्धारित चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। ये सभी परीक्षा केंद्र राज्य के बागपत जिले में बनाये गये थे। आयोग द्वारा शनिवार, 21 अगस्त 2021 को इन परीक्षा केंद्रों में संशोधन करते हुए नये परीक्षा केंद्रों लिस्ट जारी की है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बागपत जिले के अतिरिक्त 10 अन्य जिलों में पहले बनाये गये विभिन्न केंद्रों में से एक के कुछ के विवरणों में संशोधन किया है। इन जिलों में आगरा, औरैया, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, अमेठी, महाराजगंज, गाजीपुर, आजमगढ़ और हमीरपुर शामिल हैं। यूपी पीईटी परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों को इन परीक्षा केंदों का आवंटन किया

नकली सोना गिरवी रख कर ठगों ने जानें कैसे बैंक से उड़ा दिये 85 लाख रुपए

Image
ठग सरकारी अथवा गैर सरकारी नहीं देखते है बस मौके की तलाश में रहते है जहां जुगाड़ भिड़ा लाखों का वारा न्यारा कर देते है। ऐसे ही एक ठगी के खेल का खुलासा वाराणसी पुलिस ने किया है नकली सोना गिरवी रख कर बैंक को 85 लाख का चूना लगा दिया हलांकि अब ठग सलाखों के पीछे पहुंच गये है।   मिली खबर के अनुसार बनारस से एक घटना सामने आई है। बैंक में नकली सोना रखकर लोन लेने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने ठगी करने वाले दस लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पूरा मामला मंडुवाडीह स्थित कैनरा बैंक से जुड़ा है, जहां ठगों ने बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर 85 लाख रूपये का लोन हासिल कर लिया था। बता दें कि एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह के अनुसार पूरे खेल का मास्टर माइंड रविन्द्र सेठ है। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बैंक से लोन लेने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार तीनों ने ऐसे लोगों को शिकार बनाया,जिनका खाता कैनरा बैंक में था। रविंद्र ने लोगों को बताया कि वह बैंक में सोने का मूल्यांकन करता है। उसने लोगों को लालच दिया। इसके मुताबिक खाताधारकों

छुट्टा पशुओं से किसानो के निजात का आदेश हवा में आज, झुंड में खेत चर रहे है जानवर

Image
जौनपुर। अन्नदाताओं को बेसहारा पशुओं से निजात का फरमान हवा-हवाई है। शासन के निर्देश पर पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया, लेकिन अभी भी झुंड के झुंड पशु खेतों में पहुंचकर किसानों के अरमानों की फसल चौपट कर रहे हैं। इतना ही नहीं सभी न्याय पंचायतों में अस्थाई गो-आश्रय स्थल भी नहीं खुला। बर्बादी की कगार पर पहुंचे अन्नदाताओं का धैर्य जवाब दे रहा है। मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि बेसहारा पशु खेतों और सड़कों पर नहीं दिखने चाहिए। सबको अस्थायी या स्थायी गोआश्रयों में पहुंचा दिया जाए। सरकार ने इसके लिए विस्तृत गाइड लाइन भी जारी की। शासन के निर्देश पर 21 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई मासिक समीक्षा बैठक में प्रत्येक न्याय पंचायतों में एक-एक अस्थाई गोशाला खोलने और 26 जून से 17 जुलाई तक अभियान चलाकर विचरण कर रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने का निर्णय लिया गया था। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने ब्लाकवार नोडल अधिकारियों और कैटिल कैचर की उपलब्धता का रोस्टर भी जारी किया था। निर्धारित तिथि बीत गई न तो बेसहारा पशु पकड़े गए और न ही अस्थाई गो आश्रय केंद्रों का ही निर्म

अब जियो टैगिंग के जरिये पौधो के रखवाली का दावा, 48 लाख वृक्ष लगाने का वन विभाग ने किया दावा

Image
जौनपुर। आमतौर पर पौधों को रोपित करने के बाद उनकी देखभाल की चिंता शायद ही कोई करता हो, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। विभागों की ओर से कराए जाने वाले पौधरोपण की हकीकत जानने के लिए पौधों की बकायदा जियो टैगिंग कराई जाएगी। विशेष साफ्टवेयर में पौधारोपण स्थलों की जानकारी अपलोड करने के बाद सीधे यह लखनऊ स्थित कमांड सेंटर पहुंच जाएगी। इस व्यवस्था की निगरानी को अलग टीम बनाई गई है। फिलहाल वन विभाग की ओर से 315 स्थलों की रिपोर्ट तैयार कर कमांड सेंटर को सौंप दी गई है। पौधारोपण करा चुके अन्य विभागों की ओर से भी जिओ टैगिंग की जानकारी मांगी गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हर हाल में पौधों की संख्या को बढ़ाना है। इससे सूख चुके पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाने में तो मदद मिलेगी ही, विभागों की पौधों की देख-भाल को लेकर जिम्मेदारी भी तय हो सकेगी।  मानसून शुरूआत के साथ ही जिले में 48 लाख पौधे लगाए गए हैं। इसमे 18 लाख पौधों को वन विभाग ने लगाया, जबकि 30 लाख पौधों को मनरेगा, पंचायत विभाग, बेसिक व डीआरडीए समेत अन्य विभागों की ओर से लगाए गए। बारिश के दिनों में तो पौधे हरे-भरे रहते हैं, लेकिन इसक

गुब्बारे में हवा भरने वाले सिलेंडर के फटने से दो मरे, चार घायल, बच्ची का उड़ गया पैर

Image
गुब्बारे में हवा भरने वाला सिलिंडर फटने से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान राहगीर बबलू का दाहिना पैर उड़ गया, वहीं पिता आसिफ उर्फ कल्लू के साथ खरीदारी करने निकली पांच साल की मासूम आलिया भी घायल हो गई। बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर पर कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना जनपद वाराणसी के सूजाबाद स्थित पोलाव शहीद बाबा की मजार के पास रविवार को शाम की है। जानकारी के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद में पोलाव शहीद बाबा की मजार है, शाम के समय आदमपुर कोनिया निवासी लल्ला सेठ(45) अपनी ट्राली पर गुब्बारा बेच रहा था। गैस सिलिंडर के जरिए शाम लगभग साढ़े पांच बजे गुब्बारे में हवा भर रहा था। इसी दौरान अचानक से सिलिंडर से धुंआ उठता दिखा। कुछ लोगों ने सुरेंद्र उर्फ लल्ला सेठ(31) को इसकी जानकारी दी। अभी लल्ला कुछ समझता, उसी वक्त तेज आवाज के साथ सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि लल्ला सेठ उछल कर दस फीट दूर जा गिरा। शाम के समय बाजार में निकल