जनपद के 35 परीक्षा केन्द्रो पर 14326 परिक्षार्थी देगे दो पालियों में परीक्षा तैयारी पूरी


जौनपुर।अपर जिला मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया कि जनपद जौनपुर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 24 अगस्त 2021 को दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक) आयोजित है, जिसके लिए कुल 35 परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 14326 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं तथा केंद्रवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है, परीक्षा के सघन निरीक्षण हेतु सचल दस्ते का गठन किया गया है। तीन परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नगर क्षेत्र में परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसील स्तर पर उप जिला मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। संपूर्ण परीक्षा की निगरानी हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी नामित है। शासन से भी प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

यूपी में देर रात 6 आइएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें किसको कहां मिली जिम्‍मेदारी