Posts

Showing posts from April 12, 2023

ओम प्रकाश राजभर द्वारा घोषित प्रत्याशी ने दिया जबरदस्त झटका, चुनाव लड़ने से किया इनकार

Image
  यूपी निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को उनके द्वारा घोषित एक उम्मीदवार द्वारा बड़ा झटका लगा है। ओम प्रकाश राजभर ने जिस डॉक्टर महेश प्रजापति को प्रयागराज सीट से मेयर का उम्मीदवार घोषित किया है, उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। महेश प्रजापति ने कहा है कि वह तो राजभर की पार्टी सुभासपा के सदस्य तक नहीं हैं। महेश प्रजापति के मुताबिक वह राजभर के सहयोगी संगठन भागीदारी मोर्चा के पदाधिकारी हैं। भागीदारी मोर्चा और सुभासपा अलग-अलग संगठन हैं। ओम प्रकाश राजभर ने नाम घोषित करने से पहले बात तक नहीं की है।  महेश प्रजापति ने आगे कहा कि मीडिया के जरिए नाम घोषित किए जाने की जानकारी मिली है। महेश प्रजापति का कहना है कि मैं कतई चुनाव नहीं लड़ूंगा उन्होंने कहा, मुझे अगर चुनाव लड़ना भी होगा तो भागीदारी मोर्चा के बैनर से चुनाव लड़ूंगा। हलांकि वह भागीदारी मोर्चा से किसी दूसरे को खुद चुनाव लड़ाएंगे। महेश प्रजापति ने खुद को उम्मीदवार घोषित किए जाने पर नाराजगी भी जताई है.  बता दें कि राजभर की पार्टी ने 5 नगर निगम मेयर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। जिसमें पार्

नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का 141,सभासद पद का 612 पर्चा बिका, एक नामांकन

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव सामान्य निर्वाचन के दूसरे दिन आज बुधवार को केराकत में एक मात्र सभासद पद के लिए नामांकन हुआ। जबकि जनपद के सभी नगर पालिकाओ और नगर पंचायतो में अध्यक्ष पद के लिए 141 तथा सभासद पद के लिए 612 नामांकन पत्रो की बिक्री हुई है। इस क्रम में जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 36, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 12, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 07, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 21, नगर पंचायत कचगांव में 13, नगर पंचायत जफराबाद में 0, नगर पंचायत खेतासराय में 05, नगर पंचायत मछलीशहर में 09, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 04, नगर पंचायत रामपुर में 12, नगर पंचायत बदलापुर में 16, नगर पंचायत केराकत में 06 नामांकन पत्र की बिक्री हुई। जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 107, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 70, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 36, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 80, नगर पंचायत कचगांव में 57, नगर पंचायत जफराबाद में 06, नगर पंचायत खेतासराय में 33, नगर पंचायत मछलीशहर में 42, नगर पंचायत मड़ियाहूँ में 23, नगर पंचायत रामपुर में 60, नगर पंचायत बदलापुर में 67, न

निकाय चुनाव: डीएम एसपी ने मछलीशहर तहसील पहुंच कर देखा नामांकन की व्यवस्था

Image
जौनपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने तहसील मछलीशहर में बने नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया और निर्वाचन सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने नामांकन कक्षों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत बैरीकेडिंग भी कराये जाने के निर्देश दिया। शौचालय की स्थिति एवं पीने के लिए पेय जल समुचित व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षों में साफ-सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वीडियोग्राफी आदि व्यवस्था को देखा और सीसीटीवी, कंप्यूटर की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों के द्वारा बिहारी महिला महाविद्यालय एवं फौजदार इंटर कालेज में बने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम व  कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर एवं आइडियल कॉन्वेंट स्कूल में बने बूथो का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हजरत अली की शाहादत पर अली - अली,हाय अली की सदा से गूंज उठा शिराज-ए-हिंद

Image
अंजुमन जुल्फेकारिया के नेतृत्व में मीरमस्त से निकला कदीम अलम और ताबूत का जुलूस जौनपुर। शहर के मीरमस्त स्थित मस्जिद शाह अता हुसैन से 20 रमजान बुधवार को हजरत अली की शहादत के मौके पर अलम और ताबूत का कदीम जुलूस बरामद हुआ. अंजुमन जुल्फेकारिया के हमराह यह जुलूस उठा और इसमें भारी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने शिरकत करके हजरत अली को खिराजे अकीदत पेश किया. वहीं जुलूस में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और हर किसी की जुबां पर अली—अली, हाय अली, हाय अली की सदा थी. मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने मजलिस को खेताब किया और हजरत अली की जिंदगी पर रोशनी डाली. इसके बाद जुलूस मस्जिद से बरामद हुआ और बड़ी मस्जिद होता हुआ नवाब युसूफ रोड पहुंचा. जहां पर एक बार फिर मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने तकरीर खिताब किया. इस बार उन्होंने मौला अली की शहादत पेश किया. फिर यह जुलूस कोतवाली चौराहा पहुंचा वहां भी तकरीर हुई. जुलूस इसके बाद चहारसू चौराहा पहुंचा वही ढालगरटोला इमामबाड़ा मद्दु मरहूम में मजलिस को मौलाना कैसर अब्बास आज़मी ने खेताब किया,यहां से कदीम तुरबत और अलम का जुलूस अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व में निकाला गय

रमजान का आखिरी हिस्सा हुआ आज से शुरू: मौलाना अहमद नवाज

Image
जौनपुर।रमजान का पूरा महीना मोमिनों के लिए खुदा की तरफ से अजमत, रहमत और बरकतों से लबरेज है। यह बातें मौलाना अहमद नवाज मुल्ला टोला ने बताते हुए कहा की अल्लाह ने इस मुबारक महीने को तीन अशरों में तक्सीम किया है। पहला अशरा खुदा की रहमत वाला है। पहले अशरे में 10 दिनों तक अल्लाह की रहमत से सभी सराबोर होते रहेंगे। एक से 10 रमजान यानी पहले अशरे में खुदा की रहमत नाजिल होती है। दसवीं रमजान से दूसरा अशरा शुरू होगा। रमजान का पहला अशरा बेशुमार रहमत वाला है। पूरे रमजान माह को 3 अशरों में बाँटा गया है। रमजान के पहले दस दिनों को पहला अशरा, दूसरे दस दिनों को दूसरा अशरा और आखिरी दस दिनों को तीसरा अशरा कहा जाता है। यानी पहले रोजे से 10वें रोजे तक पहला अशरा,11वें रोजे से 20वें रोजे तक दूसरा अशरा और 21 वें रोजे से 30वें रोजे तक तीसरा अशरा।  मौलाना अहमद नवाज ने आगे कहा की पैगंबर हज़रत मोहम्मद स•अ•व•की एक हदीस है जिसका मफूम है कि रमजान का पहला अशरा रहमत वाला है, दूसरा अशरा अपने गुनाहों की माफी माँगने का है और तीसरा अशरा जहन्नम की आग से अल्लाह की पनाह चाहने वाला है।रोजेदारो ने रमजान के पहले अशरे

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या कान्ड : अभियुक्त समर सिंह की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने पुलिस को दी चार दिन की रिमांड

Image
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गायक समर सिंह की मुसीबतें कम होने के बजाय बढ़ती दिख रही हैं। सिविल जज जूनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय तनया गुप्ता की अदालत ने बुधवार को समर सिंह की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली। 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 17 अप्रैल की शाम पांच बजे तक की पुलिस रिमांड स्वीकृत हुई है। इसका मतलब यह कि समर सिंह 4 दिन 7 घंटे पुलिस कस्टडी रिमांड में रहेगा। अदालत में समर सिंह जिला जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुआ।  सारनाथ थाने की पुलिस ने समर सिंह की सात दिन की रिमांड अदालत से मांगी थी। पुलिस का कहना है कि समर का मोबाइल बरामद किया जाना जरूरी है। इसके अलावा समर के लखनऊ और मुंबई स्थित ऑफिस जाकर उसके व आकांक्षा के बीच हुए वित्तीय लेनदेन व फिल्मों के करार संबंधी कागजात बरामद करना है। रिमांड का विरोध फौजदारी के अधिवक्ता अनुज यादव, आशीष सिंह और विकास यादव ने किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि समर की गिरफ्तारी मोबाइल की लोकेशन की मदद से ही हुई है। समर और आकांक्षा के बीच हुए वित्तीय लेनदेन और फिल्मों के करार संबंधी कागजात हमारी ओर

ईमानदारी, कर्मठता का प्रतीक है शील्डः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
रोवर्स -रेंजर्स की प्रदेश चैंपियन बनीं टीम का हुआ सम्मान विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की रोवर्स -रेंजर्स की प्रदेश चैंपियन बनीं टीम को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बुधवार को सम्मानित किया। प्रदेश चैंपियन का खिताब पीयू को कई वर्षों से लगातार मिलता आ रहा है। यह सम्मान 2021-22 और 2022-23 के विजेता को एनएसएस भवन में दिया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करतीं हुईं कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शील्ड ईमानदारी और कर्मठता का प्रतीक है। इसे जीवन के हर क्षेत्र में अपनाना चाहिए। उन्होंने रोवर्स-रेंजर की स्वागत ताली पर उसके वैज्ञानिक महत्व को विस्तार से बताया। महिलाओं को शरीर पर आभूषण के पहनने का कारण पर भी चर्चा की। उनका मानना है कि हर चीज का कोई न कोई कारण और महत्व होता है। उन्होंने प्रकृति के सौन्दर्य को संरक्षित करने में रोवर्स-रेंजर के भूमिका की प्रशंसा की। रोवर्स- रेंजर्स की टीम को बधाई देते हुए कहा कि संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार‍ ने कहा क

पुलिस ने मुठभेड़ के साथ तीन गो-तस्करो को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Image
जौनपुर। जनपद की थाना सरायख्वाजा व स्वाट टीम की पुलिस ने एक मुठभेड़ में 03 गो-तस्करो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय हुई मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में लगी गोली जिससे वहा घायल हो गया है। गिरफ्तार  गो-तस्करो के कब्जे से एक देशी तमंचा,दो खोखा कारतुस, एक पिकअप एक बोलरो, तीन मोबाईल,दो गोवंश व उपकरण बरामद किया गया है। इस मुठभेड़ के बाबत पुलिस कहांनी के अनुसार डा0अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे अपराध की रोक थाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में 11/12 अप्रैल की रात्रि समय करीब 12.20 बजें प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 रमेश कुमार व सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 रामजनम यादव मय टीम के साथ पतहना तिराहे पर अपराध की रोकथाम व अपराधियो कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध मे बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गो-तस्कर कुछ गोवंशो को काटने के लिए पिकअप पर गोवंश को लाद कर आनापुर की तरफ से आ रहे है इस सूचना पर आने जाने वाल

आखिर इस युवक के आत्म हत्या का असली कारण क्या है जानें कहांनी

Image
  भदोही में सुरियावां थाना क्षेत्र के बदलीपुर गांव निवासी एक युवक की मंगलवार की देर रात वाराणसी-जंघई ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक के परिवार में किसी के न होने से उसका शव रातभर ट्रैक पर ही पड़ा रहा। सुबह ट्रैक की तरफ टहलने निकले लोगों ने उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदलीपुर गांव निवासी जितेंद्र मिश्र (28) मुंबई में रहकर मजदूरी करके आजीविका चलाता है। एक महीने पहले वह घर आया हुआ था। घर में वह अकेले ही रहता था। मंगलवार की देर रात वह शौच के लिए घर से 100 मीटर दूर ट्रैक की तरफ गया हुआ था। इस बीच वाराणसी-जंघई ट्रैक पर किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सुबह ट्रैक की तरफ टहलने निकले लोगों ने उसका शव ट्रैक पर पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के घर कोई नहीं था। उसकी तीन बहनों की काफी पहले ही शादी हो गई थी। वहीं लगभग 10 सालपहले माता-पिता की मौत भी हो चुकी थी। वह खुद