निकाय चुनाव: डीएम एसपी ने मछलीशहर तहसील पहुंच कर देखा नामांकन की व्यवस्था


जौनपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने तहसील मछलीशहर में बने नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया और निर्वाचन सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने नामांकन कक्षों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत बैरीकेडिंग भी कराये जाने के निर्देश दिया। शौचालय की स्थिति एवं पीने के लिए पेय जल समुचित व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षों में साफ-सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वीडियोग्राफी आदि व्यवस्था को देखा और सीसीटीवी, कंप्यूटर की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों के द्वारा बिहारी महिला महाविद्यालय एवं फौजदार इंटर कालेज में बने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम व  कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर एवं आइडियल कॉन्वेंट स्कूल में बने बूथो का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत