Posts

Showing posts from May 2, 2021

तरूण मित्र के समूह सम्पादक कैलाश नाथ का कोरोना संक्रमण से निधन

Image
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं  तरूणमित्र के समूह सम्पादक कैलाश नाथ का आज कोरोना संक्रमण के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गयी है। इनकी मौत की खबर वायरल होते ही जनपद के सभी पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।  यहां बतादे कि कैलाश जी विगत एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गये थे इनके  उपचार के लिए परिजन लगातार सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों का चक्कर लगाते रहे। भारी मशक्कत के बाद आज सुबह उन्हें एल 2जिला अस्पताल में बेड मिल सका तब तक काफी विलम्ब हो चुका था कोरोना संक्रमण उन्हें बुरी तरह से अपने आगोश में ले चुका था। सायं काल उनकी सांसे थम गयी । उनके निधन पर पत्रकार गण जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भू नाथ सिंह,  लोलारक दूबे, राकेश कान्त पाण्डेय,  दीपक सिंह रिन्कू, हसनैन कमर दीपू, राज कुमार सिंह, फूलचन्द यादव, आशीष पाण्डेय,  बृजेश यदुबंशी, मो अब्बास, मंगला प्रसाद तिवारी,मनीष श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी,  लल्लन मौर्य, शशि मौर्य आदि बड़ी संख्या में  पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है।    

सांसद जौनपुर ने आक्सीजन प्लान्ट के लिए दिया 43 लाख रूपये

Image
जौनपुर।जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव ने जिला अस्पताल में पी एस ए आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 43 लाख रुपए अपने निधि लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र दिया।       सांसद ने जिलाधिकारी को जारी पत्र में लिखा कि पिछले साल मैंने 27/3/2020 को जिलाधिकारी को 43 लाख रुपए अपनी विकास निधि की पहली किस्त से दिया था परंतु मुझे अफसोस है कि तत्कालीन जिलाधिकारी उसे न तो खर्च कर पाये और न ही आधिकारिक रूप से मुझे बता ही पाये कि उस धनराशि का क्या हुआ। मैं पुनः उस धनराशि को आक्सीजन प्लांट लगाने हेतु दे रहा हूं । आक्सीजन प्लान्ट लगाने की कार्यवाही जल्द से जल्द किया जाना सुनिश्चित किया जाये।  

कोरोना ने छीन लिया पूर्व विधायक उमा शंकर यादव का जीवन, क्षेत्र में शोक की लहर

Image
जौनपुर। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक गढवारा विधान सभा उमा शंकर यादव आज कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गये उपचार के दौरान अर्ध रात्रि को प्रयागराज में उनका निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही सपा सहित शुभ चिन्तकों शोक लहर दौड़ गई है।  सपा बसपा गठबन्धन के दौरान सन् 1993में गढवारा विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गयें थे। उनके निधन की खबर आते ही सपा के जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता गण उनके आवास चरियाही पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये है।

पत्नी की तेरहवीं नहीं बीती कि पति उमा शंकर यादव भी गोलोक वासी हो गये,परिवार पहुंच गया कोमा में

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग की असफलताओं के बीच ऐसी ऐसी घटनायें सामने आ रही है कि सुन कर कलेजा कांप उठता है। ताजा घटना यह है कि पत्नी का त्रयोदशा कार्यक्रम नहीं बीता कि पति को भी इस महामारी ने अपने आगोश मे समेट लिया है। इस दुःखद घटना से पूरा परिवार कोमा में चला गया है अब ईश्वर ही इस परिवार की रक्षा करे। जी हां शहर से लगभग 08 किमी दूर स्थित ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर के मूल निवासी एवं जौनपुर जिला अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ फार्मासिस्ट गुलाब चन्द यादव की माता यानी उर्मिला देवी पत्नी उमा शंकर यादव जिला सचिव सपा का निधन बीते 26 अप्रैल को संक्रमण के चलते हो गया। पत्नी के निधन के बाद पति उमा शंकर यादव यानी गुलाब चन्द यादव के पिता की तबियत तीन दिन बाद खराब हो गयी तो परिवार के लोग उनकी जान बचाने के लिए प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए ले गये। जहां पर बीती 01 मई की रात लगभग 11बजे चिकित्सकीय लापरवाहीयों के चलते उमा शंकर यादव की भी सांसे थम गयी। सात जन्मों तक का साथ निभाने का वादा करने वाले उमा शंकर यादव भी गोलोकवासी हो गये।  यहां बतादे कि उमा शंकर यादव एक

दर्दः आक्सीजन नहीं मिला तो बेटियां मां की जान बचाने के लिए मुंह से दे रही है आक्सीजन

Image
कोरोना संक्रमण काल में प्रशासनिक व्यवस्थाओ की लापरवाहीयों के कारण ऐसी घटनायें प्रदेश में सामने आ रही है जो दिलों को झकझोर देने वाली हैं। जी हां जनपद बहराइच में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती माँ को ऑक्सीजन की कमी पर अस्पताल प्रशासन ने हाथ खड़े किए तो लाचार बेटियां मानो दुर्गा माँ का अवतार ले लिया और अपनी माँ की जान बचाने के लिए दोनों बेटियों ने अपने मुंह से माँ को ऑक्सीजन देती रही। जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विडियो वायरल होने के बाद मरीज व तीमारदार गायब हो गए। चर्चा है कि सोशल मीडिया पर किरकिरी होता देख जिला अस्पताल प्रशासन किसी वार्ड में भर्ती कर के इलाज शुरू किया है।  फाइलों में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत दूर है, लेकिन जमीन पर ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं। जिला अस्पताल का यह वीडियो ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने वाले दावों की पोल खोल रहा है। लेकिन बहराइच के अधिकारी हैं कि ऑक्सीजन की कमी को स्वीकार नहीं कर रहे और तड़प रहे मरीज को बचा भी नही पा रहे। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती माँ की जान बचाने के

चीनी मिलों एवं गन्ना किसानों को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने जाने क्या दिया आदेश

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान हितों के लिए प्रतिबद्धता का इजहार करते हुए कहा कि जब तक गन्ना खेतों में रहेगा, तब तक चीनी मिलों का संचालन किया जाएगा। सीएम योगी बीते शाम को वचुर्अल मीटिंग के  माध्यम से गन्ना किसानों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है। गन्ना किसानों ने कोरोना कालखण्ड में अपने परिश्रम से देश की जनता के लिए मिठास उत्पन्न करने का कार्य किया है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के बावजूद गन्ना किसानों के कल्याण व हित को देखते हुए प्रदेश की 119 चीनी मिलों का संचालन सुनिश्चित किया गया। एक बार फिर उनके सक्रिय योगदान से हम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को भी परास्त करने में सफल सिद्ध होंगे।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2०19-2० में गन्ना किसानों से 35,998 करोड़ रुपए का गन्ना खरीदा तथा गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया। इस वर्ष 2०2०-21 में अब तक चीनी मिलों को दिए गए गन्ना मूल्य का 63 प्रतिशत से अधिक का भुगतान किया गया है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अब तक प्रदेश के गन्ना कि

पूर्वांचल विश्वविद्यालय बटवारे को लेकर शासन का बड़ा फैसला अब 529 कालेज बचेंगे

Image
  15 जून के बाद आजमगढ़ विश्वविद्यालय आ जायेगा अस्तित्व में  जौनपुर। पूर्वांचल विवि के बंटवारा को लेकर अब बड़ी खबर आयी है। शासन ने नोटिफिकेशन कर दिया है। अब 15 जून के बाद आजमगढ़ विश्वविद्यालय अस्तित्व में आ जाएगा। 15 जून 2021 से पहले जिन महाविद्यालयों के छात्र पूविवि से जुड़े हैं, उनकी परीक्षाएं यही विवि कराएगा। इसके बाद से सभी प्रक्रिया आजमगढ़ विश्वविद्यालय के निर्देशन में होगी। बंटवारे के बाद अब पूविवि में तीन जिलों के कुल 529 महाविद्यालय शेष बचेंगे। पूविवि के बंटवारे को लेकर काफी समय से चल रही चर्चा पर सरकार ने नोटिफिकेशन कर विराम लगा दिया है। बंटवारे के बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जौनपुर, गाजीपुर और प्रयागराज का एक महाविद्यालय बचेगा। पूविवि से वर्तमान में पांच जिलों के कुल 938 महाविद्यालय संबद्ध हैं। इसमें जौनपुर के 195 और गाजीपुर के 333 हैं। प्रयागराज का एकमात्र महाविद्यालय पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध है। पूविवि के बंटवारे के संबंध में शासन स्तर से जारी नोटिफिकेशन को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई। 15 जून के बाद आजमगढ़ और मऊ के छात्र आजमगढ़ विवि में दाखिला ले

आक्सीजन के लिए भाजपा नेता बैठ गए धरने पर सीडीओ के खिलाफ लगाया नारा

Image
रायबरेली में ऑक्सीजन को लेकर के लगातार हाहाकार मचा हुआ है। जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन ना के बराबर है और जो मरीज होम क्वारंटाइन हैं उनकी भी ऑक्सीजन की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में खुद भाजपा के नेता अपनी सरकार के शासन काल में डीएम आवास पर धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो गये और सीडीओ अभिषेक गोयल के खिलाफ नारे लगाने लगे। बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी विजय बाजपेई को काफी समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने और डीएम आवास के बाहर ही धरना देने लगे। आवास के बाहर ही उन्होंने सीडीओ को फोन लगाया, लेकिन सीडीओ ने उनसे काफी बदतमीजी से बात की।  बीजेपी नेता विजय बाजपेई का कहना था कि सीडीओ साहब का रवैया किसी से छिपा नहीं है। फोन पर अगर उनसे मदद मांगी जाती है तो वह फोन काट देते हैं और अगर ज्यादा रिक्वेस्ट की जाए तो बदतमीजी पर उतारू हो जाते हैं। सीडीओ साहब पर कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि नेता जी का कहना है कि डीएम वैभव श्रीवास्तव ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सभी मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी जिले में कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन की कमी से दम नहीं तोड़ेगा। जिले में लग