Posts

Showing posts from February 7, 2021

महा अभियान के दिन राम भक्त घर-घर पहुंच कर प्राप्त किया समर्पण निधि

Image
जौनपुर।  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत पूरे जनपद में आज महाअभियान के रूप में विहीप एवं संघ के कार्यकर्ताओं ने टोलियां बनाकर पूरे जिले में घर-घर पहुंच कर लोगों से उनसे  समर्पण निधि प्राप्त किया गया है। इसी क्रम में नगर के भी विभिन्न मोहल्लों में कार्यकर्ताओं की टोलियां निकली जिसमें जिलाध्यक्ष डॉक्टर राकेश चंद्र दूबे के साथ मीडिया प्रभारी डॉ आशीष मिश्र एवं सुनील शर्मा तथा प्रशांत उपाध्याय के साथ न्यू भगवती कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों से समर्पण निधि लिया। कालोनी के सभी लोगों ने पूरे भक्तिभाव के साथ उनका स्वागत करते हुए दिल से अपना समर्पण निधि दिया। इनमें मुख्य रूप से बटुक नाथ सिंह, हरिकेश सिंह, योगेंद्र पांडे, अरुण सिंह, उमेश शर्मा, जय प्रकाश सिंह, शैलेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, रामकुमार मिश्र, शम्भू शर्मा, पंकज तिवारी मोंटी, आशीष सिंह इत्यादि लोग शामिल थे। मुफ्तीगंज में भूपेंद्र सिंह के साथ लोगों ने बेलाव, भदेवरा, देवकली में संपर्क किया। सिरकोनी में गंगेश चौबे के साथ लोगों ने विभिन्न गांवों में राम भक्तों का समर्पण लिया। केराकत में सर्वेश द

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 4642 मरीजों का हुआ उपचार,सबसे ज्यादा त्वचा रोगी पहुंचे

Image
स्व्वास्थ्य मेेला का निरीक्षण करते डीएम जौनपुर  जौनपुर। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में सबसे ज्यादा त्वचा के रोगी पहुंचे जबकि बड़ी संख्या में लोगों के गोल्डेन कार्ड बने। कुछ रोगियों को हायर सेंटर रेफर किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मातापुर में आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया। मेला के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले के 76 अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें से 73 ग्रामीण और तीन शहरी क्षेत्र के थे। मेले का कुल 4642 लोगों ने लाभ उठाया। इसमें से  पुरुष 1569 और 2487 महिलाएं और 629 बच्चे थे। मेले में 306 सांस के रोगी, 341 मधुमेह, 617 त्वचा रोगी, 417 पेट के रोगी, 252 हाइपर टेंशन, 135 एनीमिया, 95 लीवर, 09 टीबी संभावित, 224 गर्भवती, 50 हेपेटाइटिस, 179 नेत्र परीक्षण तथा 2113 अन्य रोगोंं के मरीजों को जांच, सलाह व दवाएं मुफ्त में दी गई। इस दौरान 514 लोगों के गोल्डेन कार्ड बने और 771 का एंटीजन टेस्ट हुआ लेकिन कोई कोरोना पॉजिटिव रोगी नहीं मिला। आंख के 15, सामान्य के 03

ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातमी सन्नाटा

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित गोसाईंपुर नहर के पास बीती रात  लगभग 9 बजे के आसपास ट्रैक्टर पलटने के कारण उसके नीचे दबने से चालक सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इसकी जानकारी आज सुबह तब हुईं जब ग्रामीण जन प्रातः नित्य क्रिया से निवृत्त होने नहर की ओर गये थे।  मिली जानकारी के अनुसार रूदल पाल  23 वर्ष पुत्र राम अजोर पाल  निवासी मोजीपुर एवं इरफान 25 वर्ष निवासी तिघरा बाजर ट्रैक्टर से शाहगंज बिल्डिंग मटेरियल का सामान लेने जा रहे थे। गोसाईपुर नहर के पास रात्रि में ट्रैक्टर पलट गया जिसके नीचे दोनों दब गये और दोनों की मौत हो गयी है। खबर यह भी आ रही है कि ट्रैक्टर पर एक युवक और सवार था जो लापता है।     ग्रामीण जनो द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों मृतको का शव खांयी से बाहर निकलवाया और विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना से मृतकों के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है । 

केंद्र सरकार का बजट किसानों को केन्द्र में रखते हुए आत्मनिर्भरता वाला है - राकेश त्रिवेदी

Image
जौनपुर। भाजपा द्वारा तिलकधारी महिला महाविद्यालय में आयोजित बैठक  को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने जो 1 फरवरी को 2021 का जो केंद्रीय बजट संसद में पेश किया है वो एक ऐतिहासिक बजट है और इसकी प्रशंसा देश व प्रदेश भर में समाज के सभी वर्गों के द्वारा हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि बजट में आत्मनिर्भरता और प्रत्येक नागरिक को शामिल करने की दृष्टि है, गांव और हमारे किसान इस बजट के केंद्र में हैं। बजट व्यक्तियों, निवेशको उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह बजट भारत के आत्मविश्वास को दर्शाता है, केंद्र द्वारा पारित बजट इस नये दशक के पहला बजट है यह नये दशक में आकांक्षी और आसपास आशावाद भारत को नई उड़ान भरने के लिए पंख प्रदान करने वाला बजट सिद्ध होगा, कोविड की परिस्थिति के बीच प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने भारत की क्षमता को पहचानते हुए जो आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देश के सामने रखा था बजट 202

जो किसान आतंकवादियों जैसा व्यवहार करेगा उससे उसी तरह निपटेगी सरकार - अनिल राजभर

Image
जौनपुर। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक लेने जौनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अनिल राजभर ने किसान आंदोलन पर रोड पर कील और बैरिकेडिंग लगाने से सम्बंधित सवाल करने पर कहा कि जो  आतंकवादियों जैसा व्यवहार करेगा उससे  सरकार उसी तरह  निपटेगी ,कैबिनेट मंत्री ने कहा जो तिरंगा का अपमान करेगा,  जिस आंदोलन की भीड़ से पाकिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगेगा उसके साथ कैसा सलूक किया जाएगा। किसान आंदोलन पर कहा कि आतंकवादियों की तरह जो व्यवहार करेगा उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा ।आज पूरे उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में 1500 करोड़ किसान अपनी जमीन पर किसानी कर रहे हैं और जिन किसानों का नाम लेकर जिन किसानों के बहाने पंजाब के किसानों ने यह दंगा किया है जो तिरंगा का अपमान करेगा जिस आंदोलन की भीड़ से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगेगा खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगेगा उसके साथ कैसा सलूक किया जाएगा। अभी इंटरनेशनल स्तर पर ग्रुप बनाया गया है कि किस प्रकार भारत को प्रधामंत्री मोदी  की छवि खराब किया जाए। सत्याग्रह किसानों का अधिकार है प्रत

देश संकट में है बिक रहा है सरकार नये उत्तर प्रदेश की बात करती है - लीलावती कुशवाहा

Image
अयोध्या । समाजवादी पार्टी द्वारा ग्राम जनौरा के त्रिभुवन नगर कालोनी में आयोजित चौपाल में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए  सदस्य विधान परिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहा कि आज देश संकट में है फिर भी सरकार हिंदुस्तान को नया उत्तर प्रदेश कह रहीं हैं असली बात जनता को नहीं बता रही है कि देश के सारे उद्योग धंधे बंद कर रहे हैं। जातिवाद व नफरत फैला रहे हैं नौकरी चाकरी भी बंद कर रहे हैं किसानों के खेत खलिहान को उद्योगपतियों के हाथों में थमा रहे हैं आज सड़कों पर किसान अपनी हक कि मांग कर रहा है तो बिजली पानी बन्द कर दिया गया है एवं किल कांटे गाड़ दिया गया है फिर भी धरनास्थल पर किसान डटा हुआ है सरकार का 5वां साल हैं मेट्रो से लेकर अस्पताल और सड़कों से लेकर स्टेडियम, कारखानों से लेकर मांल और हवाई अड्डे से लेकर लोकभवन तक या तो सरकार ने नाम बदला या सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्य काल में कराये गये निर्माण को दुबारा फिता काटा गया  हैं। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि किसान विरोधी कानून सिर्फ किसानों के लिए नहीं बल्कि पूरे मूल्क के लिए खतरनाक है  श्रीमती कुशवाह

डॉ. मनोज मिश्र बने सेंटर आफ एक्सीलेंस के समन्वयक

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस अनुवाद स्थापित किया  है । शासन द्वारा जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र को सेंटर आफ एक्सीलेंस का समन्वयक बनाया गया है । कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुसार  यह केंद्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप भारतीय भाषाओं के प्रोत्साहन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।  यह सेंटर आफ एक्सीलेंस  भारतीय भाषा के लेखकों की कृतियों का अन्य भाषाओं में अनुवाद करेगा । इससे लोक साहित्य एवं संस्कृति को वैश्विक पटल पर  बढ़ावा मिलेगा ।  उन्होंने कहा कि यह केंद्र  अनुवाद के क्षेत्र में  देश  के लिए महत्वपूर्ण  सहयोग  देगा । यह केंद्र  अनेक बहु - भाषी भाषा के  विषय विशेषज्ञ तथा अनुवाद एवं व्याख्या के विशेषज्ञों के परामर्श  और सहायता से  सभी भारतीय भाषाओं को प्रसारित और प्रचारित करने में मदद लेगा । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सीलेंस अनुवाद स्थापित किये  जाने पर पर

तहसील मुख्यालयों पर दो दिवसीय विशेष शिविर 08 फरवरी से

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सोमवार से जनपद के समस्त तहसील मुख्यालयों पर दो दिवसीय प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन किए जाएंगे। कैम्प में किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उप परियोजना निदेशक कृषि प्रसार डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि आठ एवं नौ फरवरी को दो दिवसीय किसान समाधान दिवस में ऐसे किसान जिनका डाटा पीएम किसान पोर्टल पर इनवेलिड आधार, आधार के अनुसार नाम में त्रुटि या स्टाप वाई स्टेट प्रदर्शित हो रहा है, तथा पात्रता की शर्तें पूरा करते हैं फिर भी किन्ही कारणों से पोर्टल पर अपात्र हैं ऐसी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील किया है कि ऐसे किसान जिनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है वह अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अपने सभी अभिलेखों यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर अपनी तहसील मुख्यालय पर आकर डाटा संशोधन करा लें, तो उन्हें भी अगली किस्त का लाभ मिलने लगेगा।

पैसे के लिए अपहरण नौसेना के जवान को जिंदा जलाया, इस घटना से मच गया कोहराम

Image
महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या के बाद अब एक और खौफनाक घटना सामने आई है। इस घटना में चेनई एयरपोर्ट से एक नौसेना के जवान झारखंड के पलामू पूर्वडीहा निवासी सूरज दुबे को अपहरण कर बदमाशों ने उसे जिंदा जला दिया। बुरी तरह झुलसे सूरज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। पालघर के एसपी दत्तात्रय शिंदे ने बताया कि नौसेना के जवान की पहचान सूरज कुमार दुबे (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो की झारखंड के पलामू जिले अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा गांव के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार दुबे को बदमाशों ने रिवाल्वर के बल पर चेनई एयरपोर्ट के करीब से एक कार में अगवा कर लिया था। तीन दिनों तक चेनई में ही एक अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया। बदमाशों ने नौसेना जवान से 10 लाख की फिरौती मांगी, लेकिन जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्होंने सूरज कुमार दुबे को पालघर के डहाणू तलासरी के वेवजी इलाके में स्थित जंगल में ले जाकर उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी इसके चलते सूर

मंहगाई का ऐतिहासिक तड़काः उंचाई पर पहुंच गया पेट्रोल डीजल के दाम, एक साल की उछाल

Image
केंद्र सरकार ने एग्रीकल्चर सेक्टर को मजबूती देने के लिए  पेट्रोल और डीजल पर एग्री इंफ्रा सेस लगाने का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का 'एग्री इन्फ्रा सेस' का प्रस्ताव रखा गया है. हालांकि सरकार की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस सेस का भार ग्राहकों पर नहीं डाला जाएगा. इसे कंपनी से वसूला जाएगा. हालांकि मौजूदा दौर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. शनिवार को मुंबई में पेट्रोल का रेट 93.49 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 86.95 रुपये, यानी कि लगभग 87 रुपये. वहीं चेन्नई में 89.39 रुपये और कोलकाता में 88.30 रुपये प्रति लीटर है.  वहीं अगर डीजल की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत 83.99 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 82.33 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 80.71 रुपये प्रति लीटर और राजधानी दिल्ली में 77.13 रुपये प्रति लीटर है. पिछले साल के मुकाबले देखें तो सिर्फ एक साल में पेट्रोल की कीमत में लगभग 20 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में लगभग 15 रुपये क

नये परिसीमन के चलते इस बार जाने कैसे कम हो जायेगी 880 गांव पंचायतो की संख्या

Image
   उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार 2016 के मुकाबले 880 ग्राम पंचायतें कम हो जाएंगी। ऐसा नए परिसीमन के कारण होगा। चुनाव कराने में हो रही देरी की वजह साफ करते हुए प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी थी। चार फरवरी को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 30 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों का प्रत्यक्ष चुनाव कराने को मंजूरी दे दी थी। शनिवार को जारी हुई आदेश की प्रति से स्पष्ट है कि हाईकोर्ट ने कई अन्य राज्यों में पंचायत चुनाव में हुई देरी को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा 30 अप्रैल तक चुनाव कराने की छूट दी है।  कोर्ट में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने पंचायत चुनाव कराने में हो रही देरी की वजह साफ की। बताया कि प्रदेश में शहरीकरण के कारण तमाम ग्राम पंचायतें शहरी सीमा में शामिल कर ली गईं हैं। इसकी वजह से ग्राम पंचायतों का नए सिरे से परिसीमन करना पड़ा। नए परिसीमन के कारण जहां 2016 में 59074 ग्राम प्रधानों का चुनाव हुआ था वहीं इस बार 58194 ग्राम प्रधान ही चुने जाएंगे। इस प्रकार से 880 प्

योगी सरकार का ऐलान चीनी मिलों में युवाओं को संविदा पर मिलेगी नौकरी

Image
सहकारी चीनी मिलों की स्थितियां ठीक नहीं है। उन्हें घाटे से उबार कर चमकदार बनाने के लिए युवा हाथों को भगीरथ बनाने की तैयारी है। इसके लिए ऐसे युवाओं पर योगी सरकार की नजर है जिन्हें बेशक कोई अनुभव नहीं है काबिलियत और हुनर है, तो ऐसे लोगों का सरकार हाथ थाम कर उन्हें संविदा तौर पर पहले पहल नौकरी देने जा रही है। अगर वे अपने क्षेत्र में खुद को साबित करते हैं तो फैक्ट्री प्रबंधन तक की सीट पर सुशोभित किए जाएंगे। उप्र राज्य चीनी निगम ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने की सकारात्मक पहल की है। तकनीकी रूप से पारंगत युवाओं को अधिकारी व कर्मचारी स्तर तक संविदा पर तैनात किया जाएगा। ऐसा पहली मर्तबा है कि अभियंत्रण, लेखा, शर्करा तकनीक आदि से संबंधित पदों पर बिना किसी अनुभव के मैनेजमेंट प्रशिक्षु के लिए तैनाती दी जा रही हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पारदर्शिता के साथ इस प्रक्रिया कोशुरू कराने की हरी झंडी दे दी है। बीएससी व एमएससी (कृषि) वाले युवक युवतियों को कैंपस सलेक्शन से ही सौगात देने की तैयारी है। पायलेट प्रोजेक्ट मेरठ, बस्त

मानव तश्करी के गैंग का खुलासा डांस के बहाने लडकियों को लाकर बेचते रहे, जाने पूरा मामला

Image
दिल्ली की रेस्क्यू फाउंडेशन और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की टीम की सूचना पर आगरा पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। उनसे युवतियां को मुक्त करा लिया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गैंग शादी कराने के लिए युवतियों को लेकर आता है। एक लाख रुपये तक में उनका सौदा कर बेच दिया जाता है।  एसपी देहात पूर्वी वेंकट अशोक के अनुसार  दिल्ली की मिशन मुक्ति संस्था के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सोनभद्र, झारखंड और मध्य प्रदेश से तीन युवतियों को बेचने के लिए आगरा लाया जा रहा है। उनकी जबरन शादी कराई जाएगी। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी।  थाना बसई अरेला पुलिस ने चौकी अरनौटा पर चेकिंग की। पुलिस ने दो बोलेरो को रोका। गाड़ियों में 11 लोग मिले। वहीं सोनभद्र, झारखंड के जिला गढ़वा और मध्य प्रदेश के सिगरौली जिले की तीन युवतियां मिलीं। एसपी देहात ने बताया कि सोनभद्र का गैंग गरीब और आदिवासी परिवार की युवतियों की तस्करी करता है। गैंग के सदस्य तीन तरीके अपनाते हैं।  पहले से गैंग में शामिल महिलाए