ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातमी सन्नाटा
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित गोसाईंपुर नहर के पास बीती रात लगभग 9 बजे के आसपास ट्रैक्टर पलटने के कारण उसके नीचे दबने से चालक सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इसकी जानकारी आज सुबह तब हुईं जब ग्रामीण जन प्रातः नित्य क्रिया से निवृत्त होने नहर की ओर गये थे।
मिली जानकारी के अनुसार रूदल पाल 23 वर्ष पुत्र राम अजोर पाल निवासी मोजीपुर एवं इरफान 25 वर्ष निवासी तिघरा बाजर ट्रैक्टर से शाहगंज बिल्डिंग मटेरियल का सामान लेने जा रहे थे। गोसाईपुर नहर के पास रात्रि में ट्रैक्टर पलट गया जिसके नीचे दोनों दब गये और दोनों की मौत हो गयी है। खबर यह भी आ रही है कि ट्रैक्टर पर एक युवक और सवार था जो लापता है।
ग्रामीण जनो द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों मृतको का शव खांयी से बाहर निकलवाया और विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना से मृतकों के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।
बहुत दुखद घटना हुई हैं।
ReplyDelete