Posts

Showing posts from March 2, 2025

गुणवत्ता को लेकर विधायक ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र

Image
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा के विधायक जगदीश नारायण राय ने विधानसभा जफराबाद क्षेत्र में बन रही कई नई सड़कों एवं मरम्मत कार्य वाली सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण को पत्र लिखा है। बता दें कि जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के धर्मापुर, गौराबादशाहपुर, सेवईनाला, सिरकोनी, जलालपुर, रामनगर सहित कई प्रमुख क्षेत्र में इस समय लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण हो रहा है तथा जर्जर सड़कों पर मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है।  इसमें जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जौनपुर—गाजीपुर वृत्त को पत्र लिखकर स्पष्ट मांग किया कि इन सड़कों के निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाय। इनके गुणवत्ता का जांच करवाकर ही सबंधित फर्म और कार्यदायी संस्था का भुगतान किया जाय। विधायक श्री राय ने बताया कि उनके प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख बाजारों और कई गांव में पी डब्ल्यू डी विभाग की नई सड़कों का निर्माण कार्य और जर्जर सड़कों का मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के लिए उन्होंने अधीक्षण अभियंत...

जौनपुर 02 मार्च 2025 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा शाही किले का स्थलीय निरीक्षण कर जौनपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई।

Image
   मा0 मंत्रीजी ने महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक में बनाई गई कार्ययोजना के संबंध में स्टाल लगाए जाने तथा सामूहिक विवाह के आयोजन, मंच आदि हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि तैयारियां ससमय कर ली जाए तथा महोत्सव के दौरान साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए। महोत्सव में शासन की योजनाओं  के प्रचार हेतु सभी विभागों को निर्देशित कर दिया जाए जिससे आम जन मानस को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। मा0 मंत्रीजी ने सामूहिक विवाह के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।  इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक के के पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

आगामी होली व रमजान के पर्व पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

Image
हुड़दंग करने वालों पर होगी शक्त कार्यवाही : इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार गौतम  थरवई / आगामी होली व रमजान के पर्व को लेकर प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने एवं पर्व के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की नई परम्परा का आयोजन नहीं किया जाएगगा । वहीं पर्व पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्यवाही। समयानुसार ढेके की दुकानें खोले जाएँ, अगर बिना समय की खुली पायी गयीं तो होगी कार्यवाही। होली पर जबरन रंग में भंग करने वालों पर होगी शक्त नजर। वहीं इंस्पेक्टर थरवई ने आग्रह किया की आप सभी एक दूसरों का सहयोग करें और आपस में भाई चारे के साथ मनाएं पर्व। अगर कोई अराजक तत्व किसी भी प्रकार से हुड़दंग करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, अर्जुन सिंह, संजीव कुमार सिंह, अरविंद कुमार, जंग बहादुर, रामायण सिंह सहित कई पुलिस टीम में मौजूद रहे साथ ही ग्राम प्रधान, राजन तिवारी, राम अचल यादव, कपि...

रमजान का पाक महीना शुरू, पीएम मोदी समेत राहुल-प्रियंका ने लोगों को दी शुभकामनाएं

Image
रमजान का महीना शुरू हो गया है और इस पाक महीने की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा यह महीना हमारे समाज में शांति और समृद्धि लाए। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी है। लालू यादव की पार्टी की और से भी लोगों को रमजान मुबारक कहा गया है। राजद की ओर से भी लोगों को दी गई शुभकामनाएं  रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है और मुस्लिम समुदाय के लोग इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। रमजान शुरू होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "जैसे ही रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए। यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दयालुता और सेवा के मूल्यों को भी याद दिलाता है। रमजान मुबारक!" पीएम मोदी से एक दिन पहले संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और केरल के वायनाड से...

महाकुंभ से रोडवेज की बल्ले-बल्ले,45 दिन में हो गई सालभर की कमाई, 29 लाख यात्रियों ने किया सफर

Image
वाराणसी।रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र की बसों से पिछले एक साल में जितने यात्रियों ने सफर नहीं किया था उतना सिर्फ महाकुंभ के 45 दिनों में किया।महाकुंभ में 29.02 लाख यात्रियों ने वाराणसी परिक्षेत्र से सफर किया। 38 करोड़ 76 लाख की रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र ने कमाई की है।इसमें ग्रामीण डिपो ने सबसे अधिक कमाई की है।एक साल में जितनी कमाई होती है उससे अधिक 45 दिन में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार साल 2024 की सालाना आमदनी 30 करोड़ 76 लाख 22 हजार रुपये थी।महाकुंभ के 45 दिनों में ही 38 करोड़ 76 लाख रुपये की आमदनी हो गई।साल 2024 में 24 लाख 42 हजार यात्रियों ने सफर किया था। महाकुंभ में 29 लाख दो हजार यात्रियों ने सफर किया। सबसे ज्यादा वाराणसी ग्रामीण डिपो से 5.50 लाख यात्रियों ने सफर किया और कमाई भी 7.41 करोड़ रुपये की हुई। कैंट डिपो से 3.23 लाख यात्री और 5.13 करोड़ की कमाई हुई। काशी डिपो से 3.40 लाख यात्री और 5.81 करोड़ रुपये की कमाई हुई।चंदौली डिपो की कमाई 2.45 करोड़ और 1.86 लाख यात्रियों ने सफर किया।गाजीपुर डिपो से 3.14 लाख यात्रियों ने सफर किया और 4.55 करोड़ की कमाई हुई। जौनपुर की कमाई ...

क्या आपकी गाड़ी भी पुरानी है? दिल्ली में 1 अप्रैल से किसे नहीं मिलेगा तेल,

Image
दिल्ली सरकार का यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के 2018 के उस फैसले के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था आपकी गाड़ी 15 साल पुरानी है और आप दिल्‍ली में रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दिल्‍ली सरकार ने ऐलान करदिया है कि राजधानी के पेट्रोल पंप पर अब 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. साथ ही ऐसी गाड़ियों को जब्‍त करने का अभियान भी दिल्‍ली सरकार ने शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार का प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ये बड़ा कदम है. आगामी 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर रोक लग जाएगी. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है. आदेश के तहत, 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को दिल्ली में पेट्रोल या डीजल खरीदने की अनुमति नहीं होगी. यह आदेश इस साल 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. प्रश्न: मेरी कार 15 साल पुरानी हुई और अगर पकड़ी गई, तो क्या होगा? उत्तर- सरकार ने साफ कर दिया है कि 15 साल से पुराने वाहनों को अगर सड़क पर पकड़ा गया, तो सख्त...

दिल्लीवासियों को मिलेगी बड़ी राहत, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी 1000 से ज्यादा नई इलेक्ट्रिक बसें

Image
दिल्लीवासियों को इस महीने बड़ी राहत मिलने जा रही है। परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार एक रिकवरी प्लान पर काम कर रही है और उसका लक्ष्य एक साल के भीतर डीटीसी को घाटे से मुनाफे में बदलना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पर्याप्त इलेक्ट्रिक बसें नहीं हैं हम और लाएंगे। 1000 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसें इसी महीने से दौड़ेगी.  नई दिल्ली। परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि इस महीने दिल्ली को 1,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। मंत्री ने कहा कि सरकार एक रिकवरी प्लान पर काम कर रही है और उसका लक्ष्य एक साल के भीतर डीटीसी को घाटे से मुनाफे में बदलना है। सिंह ने दिल्ली की परिवहन प्रणाली को जनता के लिए अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। छह महीनों में दिखेगा क्या बदलाव। उन्होंने कहा कि हमें सार्वजनिक परिवहन में सुधार करने की आवश्यकता है ताकि लोग निजी वाहनों पर कम निर्भर हों। कहा कि हमारा पहला कदम दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करना होगा, इसके बाद परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने के लिए और सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले छह ...