महाकुंभ से रोडवेज की बल्ले-बल्ले,45 दिन में हो गई सालभर की कमाई, 29 लाख यात्रियों ने किया सफर



वाराणसी।रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र की बसों से पिछले एक साल में जितने यात्रियों ने सफर नहीं किया था उतना सिर्फ महाकुंभ के 45 दिनों में किया।महाकुंभ में 29.02 लाख यात्रियों ने वाराणसी परिक्षेत्र से सफर किया। 38 करोड़ 76 लाख की रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र ने कमाई की है।इसमें ग्रामीण डिपो ने सबसे अधिक कमाई की है।एक साल में जितनी कमाई होती है उससे अधिक 45 दिन में हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार साल 2024 की सालाना आमदनी 30 करोड़ 76 लाख 22 हजार रुपये थी।महाकुंभ के 45 दिनों में ही 38 करोड़ 76 लाख रुपये की आमदनी हो गई।साल 2024 में 24 लाख 42 हजार यात्रियों ने सफर किया था। महाकुंभ में 29 लाख दो हजार यात्रियों ने सफर किया। सबसे ज्यादा वाराणसी ग्रामीण डिपो से 5.50 लाख यात्रियों ने सफर किया और कमाई भी 7.41 करोड़ रुपये की हुई।

कैंट डिपो से 3.23 लाख यात्री और 5.13 करोड़ की कमाई हुई। काशी डिपो से 3.40 लाख यात्री और 5.81 करोड़ रुपये की कमाई हुई।चंदौली डिपो की कमाई 2.45 करोड़ और 1.86 लाख यात्रियों ने सफर किया।गाजीपुर डिपो से 3.14 लाख यात्रियों ने सफर किया और 4.55 करोड़ की कमाई हुई। जौनपुर की कमाई 5.63 करोड़ और 5.33 लाख यात्रियों ने सफर किया।सोनभद्र डिपो से 3.41 लाख यात्री और 4.37 करोड़ की कमाई हुई। विंध्यनगर डिपो की कमाई 3.39 करोड़ और 2.15 लाख यात्रियों ने सफर किया।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,