महाकुंभ से रोडवेज की बल्ले-बल्ले,45 दिन में हो गई सालभर की कमाई, 29 लाख यात्रियों ने किया सफर



वाराणसी।रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र की बसों से पिछले एक साल में जितने यात्रियों ने सफर नहीं किया था उतना सिर्फ महाकुंभ के 45 दिनों में किया।महाकुंभ में 29.02 लाख यात्रियों ने वाराणसी परिक्षेत्र से सफर किया। 38 करोड़ 76 लाख की रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र ने कमाई की है।इसमें ग्रामीण डिपो ने सबसे अधिक कमाई की है।एक साल में जितनी कमाई होती है उससे अधिक 45 दिन में हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार साल 2024 की सालाना आमदनी 30 करोड़ 76 लाख 22 हजार रुपये थी।महाकुंभ के 45 दिनों में ही 38 करोड़ 76 लाख रुपये की आमदनी हो गई।साल 2024 में 24 लाख 42 हजार यात्रियों ने सफर किया था। महाकुंभ में 29 लाख दो हजार यात्रियों ने सफर किया। सबसे ज्यादा वाराणसी ग्रामीण डिपो से 5.50 लाख यात्रियों ने सफर किया और कमाई भी 7.41 करोड़ रुपये की हुई।

कैंट डिपो से 3.23 लाख यात्री और 5.13 करोड़ की कमाई हुई। काशी डिपो से 3.40 लाख यात्री और 5.81 करोड़ रुपये की कमाई हुई।चंदौली डिपो की कमाई 2.45 करोड़ और 1.86 लाख यात्रियों ने सफर किया।गाजीपुर डिपो से 3.14 लाख यात्रियों ने सफर किया और 4.55 करोड़ की कमाई हुई। जौनपुर की कमाई 5.63 करोड़ और 5.33 लाख यात्रियों ने सफर किया।सोनभद्र डिपो से 3.41 लाख यात्री और 4.37 करोड़ की कमाई हुई। विंध्यनगर डिपो की कमाई 3.39 करोड़ और 2.15 लाख यात्रियों ने सफर किया।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली