जौनपुर 02 मार्च 2025 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा शाही किले का स्थलीय निरीक्षण कर जौनपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मा0 मंत्रीजी ने महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक में बनाई गई कार्ययोजना के संबंध में स्टाल लगाए जाने तथा सामूहिक विवाह के आयोजन, मंच आदि हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि तैयारियां ससमय कर ली जाए तथा महोत्सव के दौरान साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए। महोत्सव में शासन की योजनाओं के प्रचार हेतु सभी विभागों को निर्देशित कर दिया जाए जिससे आम जन मानस को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। मा0 मंत्रीजी ने सामूहिक विवाह के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।
Comments
Post a Comment