Posts

Showing posts from April 9, 2023

निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कार्यक्रम घोषित 04 और 11 मई को होगा मतदान

Image
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही अधिसूचना जारी कर दी गयी है। प्रदेश के अन्दर दो चरणो में चुनाव कराया जायेगा। चुनाव आयोग के अनुसार 04 और 11 मई 23 को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना करायी जायेगी। आयोग ने बताया कि हर परिस्थिति में निष्पक्ष रूप चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाएगी। पहले चरण में 09 मंडलो में मतदान होगा शेष मंडलो में दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा। जौनपुर में भी मतदान पहले चरण में सम्पन्न होगा।आरक्षण की सूची में महिला के लिए जौनपुर नगर पालिका परिषद आरक्षित है।

स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा, जानें ट्रैक्टर कैसे बना था दुर्घटना का कारण

Image
फूलपुर स्थित खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के पास 58/सी रेलवे फाटक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब साबरमती ट्रेन आने वाली थी और ट्रैक्टर चालक क्रॉसिंग के बीच ट्रैक्टर छोड़ कहीं चला गया। आनन फानन में पास में बैठे ड्राइवर को बुलाकर ट्रैक्टर को हटवाया गया। जिससे बहुत बड़ा हादसा होने बचा। खुरासन रोड स्टेशन के पास क्रॉसिंग नंबर 58/सी से रविवार को करीब 9 बजे एक ट्रैक्टर ईंट लेकर निकल रहा था। जैसे ही ट्रैक के बीच पहुंचा तो चालक वहीं पर ट्रैक्टर को रोक कर बगल में कहीं चला गया। इसी दौरान अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती (19165) ने दीदारगंज स्टेशन को छोड़ दिया।  साबरमती ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटा विलंब से चल रही थी। खुरासन रोड स्टेशन मास्टर ने गेट मैन को फाटक बंद करने का संदेश दिया तब तक साबरमती आउटर सिगनल पर आ चुकी थी।  स्टेशन मास्टर द्वारा साबरमती के ड्राइवर को सूचना देकर ट्रेन को रोकना पड़ा। इसके बाद ट्रैक्टर चालक को बुलाकर ट्रैक्टर को हटवाया गया। तब तक साबरमती पांच मिनट तक आउटर पर रुकी रही। ट्रैक्टर को हटाने के बाद बाद उसे गुजारा गया। खुरासन रोड स्टेशन प्रभारी विनय मिश्रा

सहज जन सेवा पर चल रहा था ई-टिकट टिकट बनाने का काला कारोबार,पुलिस ने किया खुलासा एक गिरफ्तार

Image
जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित गोरारी बाजार में एक सहज जन सेवा केंद्र यानी सीएससी में अवैध तरीके से रेलवे का ई-टिकट बनाने का धंधा चल रहा था। शनिवार की रात में दुकान पर छापामारी हुई तो पोल खुल गई। रेलवे पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप, नकदी और कुछ ई-टिकट भी बरामद किया है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर साथ ले गई। आरपीएफ को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार स्थित सहजन जन सेवा केंद्र पर अवैध तरीके से रेलवे का ई-टिकट बनाया जाता है। यहां अपनी व्यक्तिगत आईडी बनाकर यात्रियों का टिकट बनाया जाता है। उसी आधार पर रात में टीम ने छापा मारा तो वहां से एक युवक हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ। रेलवे पुलिस के अनुसार, आरपीएफ के थाना प्रभारी अनूप कुमार सिन्हा की संयुक्त टीम ने छापामारी की कार्रवाई किया। इस दौरान टीम ने दुकान से चार हजार दो सौ रुपये का दो ई-टिकट बरामद किया इसके साथ कई टिकट का डाटा, मोबाइल, दो लैपटॉप बरामद किया गया। संचालक अजय कुमार निवासी गोरारी थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। आरपीएफ के थाना प्रभारी अ

उड़ाका दल की टीम ने ली परीक्षार्थियों की तलाशी

Image
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय संकल्पित  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाये चल रही है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने परीक्षाएं शुचितापूर्ण  व कड़ाई के साथ कराने के  निर्देश दिए है। परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान बनाए गए केंद्र पर शनिवार को उड़ाका दल ने कई बार औचक निरीक्षण किया । उड़ाका दल के सदस्य प्रो. अजय द्विवेदी और डॉ. मनीष कुमार गुप्ता की टीम ने प्रत्येक परीक्षा कक्षा में जाकर छात्रों की गहन जांच पड़ताल की। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह, केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ शशिकांत, डॉ विनय वर्मा  उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया की शनिवार को दोनों पालियों में कुल 754 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए । इसमें रज्जू भैया संस्थान, विज्ञान संकाय, प्रबंध संकाय, फार्मेसी, मास काम, एप्लाइड साइकोलॉजी के छात्रों ने दोनों पालियों में परीक्षा दी। विद्यार्थियों

शाइस्ता परवीन जानें कैसे बनी प्रदेश की दूसरी इनामी महिला अपराधी, अब इनाम बढ़ाकर हुआ रूपये 50 हजार

Image
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन संभवत: उत्तर प्रदेश की दूसरी महिला इनामी बन गई है। शुक्रवार रात पुलिस ने शाइस्ता पर इनाम 25 हजार रुपये से बढ़ाते हुए 50 हजार कर दिया। इसके साथ ही उनकी तलाश तेज कर दी गई। शनिवार को शहर के कई इलाकों के साथ कछारी इलाकों में उनकी तलाश की गई। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक और अशरफ के साथ शाइस्ता को भी आरोपी बनाया गया था। नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शाइस्ता फरार हो गई थी। सबसे बड़ी इनामी बाइक बोट घोटाले में फरार चल रही गाजियाबाद की दीप्ति बहल है।  इस बीच पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। शाइस्ता की असली भूमिका पुलिस को उस वक्त पता चली जब अतीक के मुंशी और ड्राइवर के साथ रेकी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। मुंशी राकेश उर्फ लाला तथा ड्राइवर कैश अहमद ने बताया था कि उमेश की हत्या से पहले घर पर होने वाली बैठक में शाइस्ता भी रहती थी। वह असद के माध्यम से लोगों को पैसे भी देती थी। हत्या के बाद असद समेत सारे शूटर शाइस्ता के पास पहुंचे थे। वहीं पर सभी को पैसे दिए गए। इसके बाद सब वहां से भागे। इसके बाद शूटरों के परिवार वालों को भ

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के मौत के मामले में गिरफ्तार समर सिंह से सात घन्टे हुई पूछताछ, हुए कई खुलासे

Image
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस पूरी कोशिश में लगी है कि सच सामने आए लेकिन सवाल वही कि अगर ये आत्महत्या का मामला है तो आकांक्षा दुबे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। आकांक्षा एक उभरती कलाकार थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 19 लाख फॉलोअर थे। फिर भी ऐसी क्या परेशानी थी कि उन्हें ये कदम उठाना पड़ा?  आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गायक समर सिंह शनिवार की शाम भारी गहमागहमी के बीच रिमांड मजिस्ट्रेट तृप्ति सिंह की अदालत में पेश किया गया। समर सिंह से शनिवार को लगभग सात घंटे की पूछताछ की। इसके बाद ही उसे रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। पुलिस लाइन में हुई पूछताछ में समर सिंह ने कई बातें पुलिस को बताई। उसने बताया कि '25 मार्च की शाम को आकांक्षा दुबे ने उसे आखिरी कॉल किया था। वो भी कुछ सेकेंड तक ही बात हुई थी जिसमें कामकाज को लेकर ही बात हुई थी।' समर के मोबाइल को फोरेंसिक लैब में भेज कर चेक कराया जाएगा कि आकांक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण डेटा या चैट उसने ड

निकाय चुनाव:आज रविवार को जारी हो सकती है अधिसूचना, तैयारी अन्तिम चरण में

Image
नगर निकाय चुनाव के लिए जारी आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना पर मिली आपत्तियों के निस्तारण को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब सभी आपत्तियों का मिलान किया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद 09 अप्रैल रविवार को शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अंतिम आरक्षण में करीब एक से दो फीसदी सीटों पर फेरबदल की संभावना हैं। इसमें अधिकांश वार्ड हैं। इसके अलावा दो से तीन नगर पंचायतों में अध्यक्षों के आरक्षण भी बदल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को अवकाश होने के बाद भी नगर विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया गया था। इनके अलावा कई कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी बुलाकर आपत्तियों के निस्तारण का काम किया गया। विभाग का दफ्तर देर रात तक खुला रहा और उच्च अधिकारी भी बैठे रहे। सूत्रों का कहना है कि कुछ जिलों के नगर निकायों में सीटों के आरक्षण को लेकर मिली आपत्तियों के निस्तारण में पेंच फंसा था, जिसे अब निस्तारित कर लिया गया है। इसी प्रकार लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज जैसे कुछ नगर निगमों में मेयर की सीटों के आरक्षण पर मिली आपत्तियों का जवाब ढू

भीषण सड़क हादसा में एक परिवार के छह सदस्यो की मौत, पुलिस शवो का पोस्टमार्टम कराके विधिक कार्यवाई किया

Image
उत्तराखंड से देवरिया जा रही कार बीती रात बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर बजाज चीनी मिल गेट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। बताया जाता है कि देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाने के बंकुल गांव निवासी सोनू शाह परिवार के साथ कार से उत्तराखंड से देवरिया जा रहे थे। बलरामपुर से उतरौला मार्ग पर देर रात जब वह श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बजाज चीनी मिल गेट के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।  घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन भाग निकला। वहीं, कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सोनू समेत परिवार के छह अन्य की मौत हो गई। रात में गश्त से लौट रही पुलिस टीम ने जब क्षतिग्रस्त कार को देखा तो आननफानन कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई। मृतकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। एसओ विपुल पांडेय के अनुसार एक की पहचान हो गई है। उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी एक परिवार के ही सदस्य है। परिजन को सूचित किया गया है उनके आने पर  स्थिति

दु:खद मुम्बई से मौत खींच लायी जौनपुर और सड़क हादसे में हो गई मौत, जानें कैसे हुई घटना

Image
जौनपुर। मुंबई से अपने घर आ रहे एक युवक की शनिवार रात जौनपुर जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि इस हादसे में उसका मौसेरा भाई घायल हो गया। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की शिनाख्त अर्गूपुर खुर्द सर्वेश कुमार गौतम (20) के रूप में हुई। यह हादसा शाहगंज-सुल्तानपुर मार्ग पर बड़ागांव के पास यूनियन बैंक के सामने हुआ। अर्गूपुर खुर्द गांव निवासी सर्वेश मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। कंपनी से छुट्टी लेकर घर आ रहा था। शनिवार शाम गोदान एक्सप्रेस से शाहगंज रेलवे स्टेशन पर उतरा। उसका मौसेरा भाई खेतासराय थाना क्षेत्र के महमदाबाद खुदौली गांव निवासी सुनील कुमार (22) उसे ले जाने के लिए आया। दोनों बाइक से अर्गूपुर खुर्द के लिए रवाना हुए। बड़ागांव बाजार में बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। मौके पर ही सर्वेश की मौत हो गई। मौसेरे भाई सुनील को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।