Posts

Showing posts from October 8, 2021

समीक्षा बैठक में जानें क्या है डीएम के शख्त निर्देश, किसी विभाग को क्या दिया आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई और जनपद के विकास की योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि बिजली चोरी किसी भी दशा में न होने पाये, जिस क्षेत्र में बिजली की चोरी हो रही है वहां पर विजिलेंस टीम को सक्रिय करें और विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसका ध्यान रखें। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटेदारों से बिजली का बिल जमा कराना सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति को निर्देशित किया कि शौचालय मानक के अनुरुप ही बनाये जाय और ग्रामीण क्षेत्र में बने शौचालय का प्रयोग करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तीव्रता लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। सिंचाई विभाग को नहरों की सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि क्रय केंद्र मण्डियों को पर्याप्त मात्रा में खोला जाए। पराली का प्रबंधन अच्छी तरह किया जाए जिससे उसका प्रयोग पशु

सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव 09 से 14 अक्टूबर तक जौनपुर में प्रवास कर जनता से होगे रूबरू

Image
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया है कि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चंद यादव 09 अक्टूबर 2021 को पूर्वाहन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेट एवं जनसुनवाई निकट रिवर व्यू में करेंगे। अपराह्न 12:00 बजे से 2:00 बजे तक गभिरन मंडल के ग्राम मीरापुर में जनसंपर्क करेंगे। अपराह्न 3:00 बजे नगहटी में जनसंपर्क, 10 अक्टूबर 2021 को पूर्वाहन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेट एवं जनसुनवाई निकट रिवर व्यू में करेंगे। अपराह्न 12:00 बजे से 2:00 बजे तक खेतासराय मंडल के ग्राम भदेठी में जनसंपर्क करेंगे। 3:00 बजे ग्राम चिरयाडीह में जनसंपर्क करेंगे। 11 अक्टूबर 2021 को पूर्वाहन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेट एवं जनसुनवाई निकट रिवर व्यू में करेंगे। अपराह्न 12:00 बजे से 2:00 बजे तक विकास खंड करंजाकला के ग्राम जमीन पकड़ी में जनसंपर्क करेंगे। 12 अक्टूबर 2021 को पूर्वाहन 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेट एवं जनसुनवाई निकट रिवर व्यू में करेंगे। अपराह्न 12:00 बजे ग्राम अब

खाद्यान्न गोदाम से 5 हजार कुन्तल खाद्यान्न का घोटाला पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच जारी

Image
भदोही में भारतीय खाद्य निगम के गाेदाम में गरीबों के लिए रखा 4,695 क्विंटल चावल और 311 क्विंटल गेहूं का घोटाला कर लिया गया। इस मामले में निगम के डिपो प्रबंधक महेश्वरी तिवारी ने गोदाम संचालक शमीम जहां, आजाद खान ऊर्फ शेरू खां, प्रबंधक शांति प्रकाश श्रीवास्तव, डिपो प्रभारी अजय कुमार विश्वकर्मा, तकनीकी सहायक अनुज कुमार श्रीवास्तव एवं काटा प्रभारी अनिल कुमार सरोज के खिलाफ मंगलवार को भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों की गठित टीम की जांच रिपोर्ट पर की गई है। एफसीआइ के प्रबंधक ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि निगम ने पीआइजी योजना के तहत हरियावां में शमीम जहां को 10 वर्षों के लिए अनुबंध वर्ष 2013 में किया गया था। इसके अधिकृत प्रतिनिधि उनके पुत्र आजाद खान ऊर्फ शेरू खान हैं, जो कि गोदाम में रखे खाद्यान्न के कस्टोडियन एवं लाक एवं की के संरक्षक हैं। उनके अधीनस्थ कर्मचारी शांति प्रकाश श्रीवास्तव, अजय कुमार विश्वकर्मा, अनुज कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सरोज हैं। गोदाम में अनियमितता की शिकायत पर भंडारित खाद्यान्न की जांच चा

दुर्दांत बदमाश छात्रो ने छात्रा पर ब्लेड से किया प्रहार घायल छात्रा ने दर्ज करायी एफआईआर

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ने जा रही छात्रा को रास्ते में दो मनबढ़ों ने ब्लेड मार कर घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर मनबढ़ वहां से भाग निकले। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से कोतवाली पहुंची छात्रा ने एक सहपाठी और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। थानागद्दी निवासी एक किशोरी सत्येंद्र बहादुर इंटर कॉलेज खर्गसेनपुर में कक्षा दस की छात्रा है। तहरीर में उसने बताया कि गुरुवार की सुबह दस बजे वह कॉलेज जा रही थी। कॉलेज के नजदीक पहुंचने पर दो लोग उसके बाल खींचते हुए सड़क की एक तरफ ले गए। आरोप है कि एक उसके कॉलेज का ही लड़का था, जिसका उसकी सहेली से दो दिन पहले ही विवाद हुआ था। पीड़िता के अनुसार, दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए ब्लेड से हाथों पर कई वार किए और गला दबाकर मारने की कोशिश की। उसके शोर मचाने पर दोनों भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि उन लोगों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर किसी से बताया तो अगली बार जान से मार देंगे। डरी सहमी छात्रा कुछ लोगों की मदद से कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि म