Posts

Showing posts from November 20, 2023

मनोज कुमार गुप्ता होगे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर की मंगलवार को सेवानिवृत्ति को ध्यान में रखते हुए यहां के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है। न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर तीन अक्टूबर 2018 को स्थानांतरित होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आए थे। उन्हें 13 फरवरी 2023 इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने 26 मार्च 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता 12 अप्रैल 2013 को अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे। 10 अप्रैल 2015 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अभी तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति पर अपनी सिफारिश नहीं की है। जजों की 160 स्वीकृत संख्या वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट में वर्तमान में 92 न्यायाधीश हैं।

चीनी मिल में भीषण ब्लास्ट से इंजीनियर की मौत, आगजनी से उपकरण जले मिल अनिश्चित काल के लिए हुई बन्द

Image
धार्मिक नगरी अयोध्या कें मसौधा चीनी मिल में सोमवार तकरीबन 2:30 बजे चीनी मिल के टरबाइन में ब्लास्ट हो गया। घटना में 38 वर्षीय इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन सिंह के सिर के चीथड़े उड़ गए। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घटना के बाद चीनी मिल के बॉयलर समेत अंदर के उपकरणों में आग लग गई। हजारों के उपकरण आग की भेंट चढ़ गए। घंटों अफरातफरी  का माहौल रहा। इसी बीच फायर ब्रिगेड दस्ते की तीन दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर सांयकाल 4:30 बजे तक आज को बुझाने का काम जारी रखा। वहीं दूसरी तरफ थाना पूरा कलंदर प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मृत इंजीनियर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम  के लिए भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी है। विद्युत संयंत्र में ब्लास्ट हो जाने की वजह से जहां एक ओर आग की लपटें चीनी मिल के 50% भाग में फैल कर समूचे चीनी मिल को धुएं के अंधेरे में तब्दील कर दिया। तो दूसरी तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना आपूर्ति को मिल के अंदर प्रवेश कर चुके किसानों समेत चीनी मिल कर्मियों में भगदड़ मच गई। चीनी मिल प्रबंधन के अनुसार गन्ना पेराई कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारों से पता चला है कि

तदर्थ शिक्षको के खिलाफ जारी आदेश की मांग को लेकर शिक्षक आन्दोलन की राह पर सीएम को ज्ञापन

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) जौनपुर तदर्थ शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा निदेशक के आदेश  10 नवम्बर 23 को तत्काल निरस्त करने की माँग को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह  की उपरिस्थति में जिला अध्यक्ष तेरस यादव द्वारा जिलाधिकारी महोदय को दिया गया तथा माँग की गई कि यह काला कानून तुरन्त वापस लिया जाय। ज्ञापन देने के पहले प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षाधिकारियों की गलत मंशा से 30 वर्षो से कार्यरत शिक्षकों की निर्मम हत्या कर रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) इस आदेश का घोर विरोध करता है तथा चेतावनी देता है कि यदि आदेश वापस नही किया तो जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना देने के लिए हम शिक्षक मजबूर होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस काले कानून को वापस लेना ही होगा। 1993 से नियुक्त हमारा शिक्षक साथी जो एक-दो सालों में सेवा निवृत्त होने वाला है उसकी सेवा समाप्त करना घोर निन्दनीय कार्य है। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्

दुर्घटनाओ में किशोर सहित एक युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणो ने किया चक्का जाम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना और ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अन्य विधिक कार्यवाई की है। हलांकि सड़क दुर्घटना के दौरान मृत युवक की लाश को सड़क पर रखकर चक्का जाम भी किया गया था। पुलिस ने कार्यवाई का भरोसा देकर जाम को खत्म कराया है। खबर है कि सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम (बाधमिया) कुत्तुपुर निवासी युवक यश उर्फ लालू यादव पुत्र फेरई यादव उम्र 16 वर्ष बाइक से अपने दोस्त के साथ स्कूल जा रहा था। उसी समय शाहगंज की तरफ जौनपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचलते हुए चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार किशोर यश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक अंश गंभीर रूप से घायल होे गया। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामिणों ने शाहगंज जौनपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामिणों को समझा बुझाकर लगभग दो घंटे चले चक्का जाम को समाप्त कराया। पुलिस ने लाश

सेहत के लिए वरदान है मोटा अनाज - जिलाधिकारी

Image
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित काशीराम सामुदायिक भवन सभागार में उत्तर प्रदेश मीलेट्स पुनरोद्धार योजना अन्तर्गत स्कूल कैरीकुलम के माध्यम से अध्यापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री अन्न के महत्व एवं उपयोगिता से अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अध्यापकों को सम्बोधित कमरते हुए कहा कि भारत सरकार की कोशिशों के बाद वर्ष 2023 को दुनिया भर में मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। सरल शब्दों में कहें तो गेहूं और चावल को छोड़कर ज्वार, बाजरा, मक्का, सावा, कोदो, रागी, जौ, जई आदि को मोटे अनाज में शुमार किया जाता है। गेहूं और चावल की तुलना में मोटे अनाजों की सतह तुलनात्मक रूप से खुरदरी होती है। आहार व पोषण विशेषज्ञ मोटे अनाजों की खूबियों से इतने प्रभावित हैं कि इन्हें सुपरफूड्स के रूप में मान्यता दे रहे, अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओ को मोटे अनाज की उपयोगिता से जागरूक करें ताकि उनके परिजन मोटे अनाज की खेती करें, श्री अन्न को एमडीएम में भी शामिल किया जाएगा, जिससे जनपद में मीलेट्स के उत्पादन को

सड़क निर्माण की मांग को लेकर आन्दोलनरत पूर्व सभासद लालबहादुर यादव उर्फ नेपाली जानें क्यों किए गए गिरफ्तार

Image
जौनपुर। नगर स्थित अचला देवी मंदिर को जाने वाले मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर आत्मदाह करने वाले समाजसेवी लाल बहादुर यादव उर्फ नैपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सोमवार की सुबह अचला देवी घाट पर आयोजित छठ पूजनोत्सव से की गयी। बता दें कि श्री यादव श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति एवं छठ पूजा समिति अचला देवी घाट के अध्यक्ष हैं। साथ ही पूर्व सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि भी रह चुके है। यहां बता दे कि श्री यादव उक्त खराब सड़क की निर्माण की मांग को लेकर पिछले दो वर्ष से अन्न त्यागे हैं। पिछले वर्ष छठ महोत्सव पर आमरण अनशन पर भी बैठे थे। तत्कालीन जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश पर तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह ने 48 घण्टे बाद जूस पिलाकर अनशन इस आश्वासन के साथ तोड़वाया था कि शीघ्र ही सड़क का निर्माण हो जायेगा लेकिन आज एक वर्ष बीतने के बाद अन्न त्यागने वाले समाजसेवी नैपाली यादव की मांग पूरी नहीं हुई। इससे आहत श्री यादव ने 4 दिन पहले जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कलेक्ट्रेट में मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी को पत्रक सौपते हुए चार दिवसीय छठ महोत्सव के अन्तिम दिन यानी

भाजपा ने बदले कई जिलो के प्रभारी जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

Image
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा अब 2024 के चुनाव के लिए तैयारी कर रही है। सोमवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई और कई जिलों के पदाधिकारी बदले गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि अवध क्षेत्र में प्रदेश महामंत्री संजय राय, काशी क्षेत्र में अमरपाल मौर्य, गोरखपुर क्षेत्र में गोविंद नारायण शुक्ल, कानपुर क्षेत्र में अनूप गुप्ता, पश्चिम क्षेत्र में सुभाष यदुवंश और ब्रज क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह को प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि सभी 98 संगठनात्मक जिलों में भी प्रभारी बदले गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कार्यालय में हुई जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारी की बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव संचालन समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए बूथ कमेटी का गठन किया जाएगा। आगरा महानगर धर्मेंद्र सिंह, आगरा जिला अमित बाल्मिकी, मथुरा महानगर/जिला अशोक कटारिया, फिर

स्वच्छता के बगैर स्वास्थ्य की परिकल्पना करना है बेमानी- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। स्वच्छता के बिना स्वास्थ्य की परिकल्पना करना बेमानी है। उक्त बाते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद स्तरीय रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता के अवसर पर कहा। कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के प्रांगण में जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान कहा कि भोजन का स्वास्थ्य से सीधा सम्बन्ध है। हम सभी स्वस्थ भोजन के द्वारा अपने शरीर स्वच्छ रख सकते है, ऐसी स्थिति में विद्यालय स्तर पर समस्त रसोईयों का महत्व भी बढ़ जाता है। कार्यक्रम को देखकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह कहा गया कि रसोइयां पाक-कला प्रतियोगिता आयोजन पहली बार देख रहा हूॅ। शासन द्वारा कराया जा रहा पाक-कला प्रतियोगिता सराहनीय है।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने विस्तार से मध्याह्न भोजन योजना एवं रसोईयो का कार्य तथा दायित्व पर प्रकाश डाला तथा समन्वयक एम0डी0एम0 अरूण कुमार मौर्य द्वारा एम0डी0एम0 की चर्चा करते हुए सभी को स्वच्छ तरीके से विद्यालयों में भोजन पकाने हेतु प्रेरित किया गया।  उक्त प्रतियोगिता में जनपद के कुल 30 रसोइयों ने प्रति

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के कुछ सासंदो को भाजपा से मिल सकता है झटका,ऐसे सांसद दूसरे दलो के सम्पर्क में

Image
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के कुछ सांसद पार्टी को झटका दे सकते हैं। टिकट की दौड़ में पिछड़ने की आशंका के मद्देनजर सांसद और उनके करीबी सपा और कांग्रेस से नजदीकी बनाने में जुटे हैं। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले धोखा खा चुकी पार्टी के नेता इस बार सतर्क हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव में मिशन 80 को पूरा करने के लिए सर्वे करा रही है। सर्वे में मौजूदा सांसदों की स्थिति के साथ नए संभावित उम्मीदवारों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पहले सर्वे में कुछ सांसदों की रिपोर्ट अच्छी नहीं मिली है। इनमें अवध, काशी, गोरखपुर और पश्चिम क्षेत्र के कुछ सांसद शामिल हैं।  वहीं नारी शक्ति वंदन अधिनियम के चलते इस बार पार्टी पहले से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को उतारने पर विचार कर रही है। साथ ही सुभासपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी को भी गठबंधन में पहले से अधिक सीटें देने की चर्चा है। ऐसे में जिन मौजूदा सांसदों के टिकट पर तलवार लटक रही है, वे विकल्प तलाशने में जुट गए हैं। पार्टी को खबर मिली है कि बीते दिनों कुछ सांसद और उनके करीबी नेताओं ने सपा नेताओं से मुलाकात की है। इनमें अवध क्षेत्र के

कार्बन ब्लैक उद्योग में रोजगार की असीम संभावनाएं - सदानंद पाठक

Image
जौनपुर। वीर बहादुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग एवं सेंट्रल ट्रेनिग व प्लेसमेंट के तत्वावधान में एकेडमिक इंडस्ट्री इंटरेक्शन के अंतर्गत "कार्बन ब्लैक में रोजगार की संभावना" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता कॉन्टिनेंटल कॉर्बन इंडिया के सदानंद पाठक ने कार्बन ब्लैक के बनने की प्रक्रिया से लेकर विभिन्न उपयोगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ता ने बताया की प्लेन से लेकर साइकिल के टायर में कार्बन ब्लैक का प्रयोग होता है। उन्होंने बताया की कॉर्बन ब्लैक की गुणवत्ता नौ ग्रेड पर मापी जाती है। भारत में सात ग्रेड के कार्बन ब्लैक बनते है। इनका उपयोग पेंट उद्योग में, इंक में  तथा अन्य जगह पर रंजक के रूप में होता है।  इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कहा की विभाग निरं