Posts

Showing posts from July 8, 2025

न्याय पंचाययत जैतवारडीह की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Image
बच्चों ने खेल में दिखाई प्रतिभा - ब्लॉक स्तर में बनाई अपनी जगह थरवई / आज के वर्तमान समय में जहाँ शिक्षा को अग्रणी रखा गया है वहीं खेल का भी विशेष महत्व है जिनमें बच्चे खेल में अपनी प्रतिभा दिखा रहे और स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व माता पिता का गर्व से ऊँचा कर रहे। साथ ही खेल से ही उच्च निम्न स्तर होकर उच्च स्तर पर खेल रहे। जिसमें भविष्य को साकार कर रहे। जिला व्यायाम शिक्षक बृजेश के निर्देशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को न्याय पंचायत जैतवारडीह की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय हरीरामपुर में हुआ। स्पोर्ट्स नोडल साधना यादव, प्रभाकर मौर्य रहे जिसमें स्पोर्ट नोडल व श्वेता श्रीवास्तव सहित हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारम्भ हुआ।प्राथमिक विद्यालय उ० प्राo स्तर से ऊंची कूद, लम्बी कूद, खो-खो, कब्बड्डी, कुश्ती, दौड़, इनडोर व आउटडोर खेल सम्पन्न हुआ प्रतियोगिता में मुख्य रूप से केशव शर्मा, प्रमिला खरे, अल्का पाण्डेय, सुमन यादव, राजेश पाण्डेय, मनोज शुक्ला, सरिता दूबे, शिव प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, आशीष सिंह, अमरेश राय आदि उपस्थ...

पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी 15 जुलाई को होगी दो पाली में पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 15 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली पीएच-डी. प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र सोमवार को कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने ऑनलाइन जारी किया है।  कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर के 08 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा 2.00 से 4.00 बजे के मध्य दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 9.00 बजे तक अपने केन्द्र पर पहुंचना होगा। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 49 विषयों में होगी जिसमें  4149 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। इनका एडमिट कार्ड समर्थ पोर्टल के माध्यम से जारी किया गया है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड समर्थ पोर्टल पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने साथ नवीनतम फोटो पहचान पत्र, ब्लू, ब्लैक बाल प्वाइन्ट पेन ले आयेंगे। अभ्यर्थियों को अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रानिक्स उपकरण-स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस आदि परीक्षा में लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर vbspucret@gmail.c...

***चौकियां के कुंड का सुरक्षा रेलिंग पार करना युवक को पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी जान***

Image
जौनपुर।  शीतला चौकियां धाम मंदिर के बगल में स्थित तालाब में मंगलवार की सुबह 6 बजे अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के निवासी विजयी मौर्य के 20 वर्षीय पुत्र शिवम मौर्य अपने दो दोस्त राम सागर मौर्य, राजन मौर्य के साथ चौकियां धाम आए थे। चौकियां धाम पहुंचे दोनों दोस्त पानी की टंकी के समीप पहुंचे मृतक शिवम मौर्य नहाने के लिए मंदिर के बगल में स्थित तालाब में चला गया। वहीं दोनों दोस्त तालाब के ऊपर बैठे हुए थे। मृतक शिवम मौर्य सीढ़ियों पर कपड़ा उतारकर तालाब में प्रवेश किया और सुरक्षा रेलिंग को पारकर गहरे पानी चला गया। तैरने न आने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई  सीसीटीवी में कैद हुई घटना   तालाब में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक अकेले तालाब में उतरते देखा जा रहा है। दूर से उसके दोस्तों ने डूबते हुए युवक को बचाने के लिए स्थानीय लोगों से गुहार लगाई। स्थानीय युवकों  ने डूबे युवक की तालाब में खोज की लेकिन असफल रहे। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112,  पुलि...

पुलिस लाइन में सजी मंगलवार परेड, एएसपी ग्रामीण ने ली सलामी और किया निरीक्षण

Image
जौनपुर  रिजर्व पुलिस लाइन  में मंगलवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व कर रहे  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आतिश कुमार सिंह  ने परेड की सलामी ली और पूरे परेड का गहन निरीक्षण किया। इस परेड में पुलिस लाइन के पुलिस बल, रिक्रूट आरक्षीगण एवं विभिन्न शाखाओं में कार्यरत पुलिसकर्मी शामिल रहे। परेड के दौरान सभी जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ कराई गई तथा अनुशासन, समरसता और एकरूपता को मजबूती देने के लिए ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया। निरीक्षण के उपरांत एएसपी ग्रामीण श्री सिंह ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जवानों की सजगता, अनुशासन और परेड की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि  पुलिस बल का प्रशिक्षण ही उसकी रीढ़ है , और इस प्रकार की परेड से उनकी कार्यक्षमता में निरंतर सुधार होता है। जौनपुर पुलिस  का यह अनुशासित और प्रेरणादायक आयोजन जनसेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

****जौनपुर में शिया समुदाय के 17 लोगों की गिरफ्तारी का विरोध; महिलाओं समेत लोगों ने शहर कोतवाली का किया घेराव,***

Image
जौनपुर दसवीं मोर्हरम ताजिया दफ्न के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता शम्सी आजाद का शिया धर्म के कुछ लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करना इतना भारी पड़ा कि ईरान के राष्ट्रपति खामनेई समर्थकों ने मंच से धक्का मारते खींचने और मारपीट का आरोप लगाते हुए नगर के सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसका वीडियो भी कल से सोशल मीडिया में वायरल था जिसके बाद भाजपा प्रवक्ता शम्सी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने 17 शिया कम्यूनिटी के लोगों की गिरफ्तार कर ली,जिसके बाद शिया समुदाय के दर्जनों महिला और सैकड़ों पुरुषों ने सिटी कोतवाली पुलिस का घेराव कर लिया और हाय हुसैन,जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे,जिसके बाद सभी शिया समुदाय के लोगों सिटी कोतवाली पुलिस के मुख्य गेट का घेराव करने लगे जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया,वही इस मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सीओ सिटी,सिटी की सर्किल फोर्स सहित ग्रामीणों इलाकों के थाने की फोर्स को बुला लिया गया,वही इस मामले में शिया समुदाय के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी...

***सकुशल निकला मोहर्रम का जुलूस : पुलिस व पीएसी के जवान रहे मौजूद**

Image
जुलूस के दौरान पुलिस फोर्स रही मुस्तैद : एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह थरवई / थरवई क्षेत्र के भोपतपुर से बड़े ही भव्य तरीके से मोहर्रम पर तीन जुलूस शांति व्यवस्था के साथ निकला। जिसमें मौके पर एसीपी थरवई  चंद्रपाल सिंह व इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे थरवई अंतर्गत भोपतपुर से बड़े भव्य तरीकों से शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकला। जुलूस के दौरान अव्यवस्था उत्पन्न न हो जिसके लिए पीएसी के साथ साथ थरवई की टीम तैनात व साथ साथ चलती रही। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने बताया की थरवई के भोपतपुर में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकला वही इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने जानकारी दी की सोमवार को तीन जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले गए।   कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )