न्याय पंचाययत जैतवारडीह की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
बच्चों ने खेल में दिखाई प्रतिभा - ब्लॉक स्तर में बनाई अपनी जगह थरवई / आज के वर्तमान समय में जहाँ शिक्षा को अग्रणी रखा गया है वहीं खेल का भी विशेष महत्व है जिनमें बच्चे खेल में अपनी प्रतिभा दिखा रहे और स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व माता पिता का गर्व से ऊँचा कर रहे। साथ ही खेल से ही उच्च निम्न स्तर होकर उच्च स्तर पर खेल रहे। जिसमें भविष्य को साकार कर रहे। जिला व्यायाम शिक्षक बृजेश के निर्देशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को न्याय पंचायत जैतवारडीह की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय हरीरामपुर में हुआ। स्पोर्ट्स नोडल साधना यादव, प्रभाकर मौर्य रहे जिसमें स्पोर्ट नोडल व श्वेता श्रीवास्तव सहित हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारम्भ हुआ।प्राथमिक विद्यालय उ० प्राo स्तर से ऊंची कूद, लम्बी कूद, खो-खो, कब्बड्डी, कुश्ती, दौड़, इनडोर व आउटडोर खेल सम्पन्न हुआ प्रतियोगिता में मुख्य रूप से केशव शर्मा, प्रमिला खरे, अल्का पाण्डेय, सुमन यादव, राजेश पाण्डेय, मनोज शुक्ला, सरिता दूबे, शिव प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, आशीष सिंह, अमरेश राय आदि उपस्थ...