***सकुशल निकला मोहर्रम का जुलूस : पुलिस व पीएसी के जवान रहे मौजूद**
जुलूस के दौरान पुलिस फोर्स रही मुस्तैद : एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह
थरवई / थरवई क्षेत्र के भोपतपुर से बड़े ही भव्य तरीके से मोहर्रम पर तीन जुलूस शांति व्यवस्था के साथ निकला। जिसमें मौके पर एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे थरवई अंतर्गत भोपतपुर से बड़े भव्य तरीकों से शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकला। जुलूस के दौरान अव्यवस्था उत्पन्न न हो जिसके लिए पीएसी के साथ साथ थरवई की टीम तैनात व साथ साथ चलती रही। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने बताया की थरवई के भोपतपुर में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकला वही इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने जानकारी दी की सोमवार को तीन जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले गए।
कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment