पुलिस लाइन में सजी मंगलवार परेड, एएसपी ग्रामीण ने ली सलामी और किया निरीक्षण
जौनपुर रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आतिश कुमार सिंह ने परेड की सलामी ली और पूरे परेड का गहन निरीक्षण किया।
इस परेड में पुलिस लाइन के पुलिस बल, रिक्रूट आरक्षीगण एवं विभिन्न शाखाओं में कार्यरत पुलिसकर्मी शामिल रहे। परेड के दौरान सभी जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ कराई गई तथा अनुशासन, समरसता और एकरूपता को मजबूती देने के लिए ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया।
निरीक्षण के उपरांत एएसपी ग्रामीण श्री सिंह ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जवानों की सजगता, अनुशासन और परेड की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस बल का प्रशिक्षण ही उसकी रीढ़ है, और इस प्रकार की परेड से उनकी कार्यक्षमता में निरंतर सुधार होता है।
जौनपुर पुलिस का यह अनुशासित और प्रेरणादायक आयोजन जनसेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Comments
Post a Comment