****जौनपुर में शिया समुदाय के 17 लोगों की गिरफ्तारी का विरोध; महिलाओं समेत लोगों ने शहर कोतवाली का किया घेराव,***
जौनपुर दसवीं मोर्हरम ताजिया दफ्न के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता शम्सी आजाद का शिया धर्म के कुछ लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करना इतना भारी पड़ा कि ईरान के राष्ट्रपति खामनेई समर्थकों ने मंच से धक्का मारते खींचने और मारपीट का आरोप लगाते हुए नगर के सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसका वीडियो भी कल से सोशल मीडिया में वायरल था जिसके बाद भाजपा प्रवक्ता शम्सी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने 17 शिया कम्यूनिटी के लोगों की गिरफ्तार कर ली,जिसके बाद शिया समुदाय के दर्जनों महिला और सैकड़ों पुरुषों ने सिटी कोतवाली पुलिस का घेराव कर लिया और हाय हुसैन,जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे,जिसके बाद सभी शिया समुदाय के लोगों सिटी कोतवाली पुलिस के मुख्य गेट का घेराव करने लगे जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया,वही इस मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सीओ सिटी,सिटी की सर्किल फोर्स सहित ग्रामीणों इलाकों के थाने की फोर्स को बुला लिया गया,वही इस मामले में शिया समुदाय के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में बातचीत हुई जिसके बाद जिला प्रशासन ने शिया समुदाय के लोगों की जो मांग थी उस बात पर जिला प्रशासन ने मुहर लगाई तब जाकर शिया कम्यूनिटी के लोग माने और फिर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बता दें कि नगर सिटी कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़े में दसवीं मोर्हरम के ताजिया दफ्न के बाद मजलिस में भाजपा अल्फसंखयक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता शम्सी अजीज जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर चद्दर चढ़ाने और ईरान के खिलाफ बोलने से शिया समुदाय के लोग काफी नाराज थे जिसको लेकर शम्सी को मजलिस के मंच से खींच लिया था जिसकी शिकायत शमसी ने सिटी कोतवाली पुलिस को शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 17 लोगों को शांति भंग सहित अन्य धाराओं में चालान किया था जिससे शिया समुदाय के लोग नाराज हो गए और कोतवाली का घेराव कर दिया, जिसके पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए काफी समझाया बुझाया लेकिन भीड़ पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं है जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को हटाया,फिलहाल पुलिस के आलाधिकारियों के हस्तक्षेप और मीटिंग के बाद दोनों पक्ष का समझौता हुआ।
बाइट आयुष श्रीश्वस्तव,एसपी सिटी
SP CITY आयुष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मोहर्रम के दसवें दिन शम्सी आजाद नाम के व्यक्ति को मजलिस से रोका गया था. इस दौरान मंच पर विरोध हुआ था. उसी में नोंक झोक हुई. इसी मामले को लेकर शम्सी आजाद ने तहरीर दी थी जिसमें 17 लोग के नाम सामने आए थे. पुलिस ने प्रीवेंटिव एक्शन लेते हुए 151 का चालान किया था.जिन 17 लोगों के विरुद्ध 151 का चालान हुआ था उनके परिजन कुछ लोगों के साथ इकट्ठा होकर थाने पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान सभी सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर आ गए. उन लोगों की बात सुनी गयी. वो लोग बहुत ज्यादा संख्या में थे जिससे माहौल खराब होने की आशंका थी. उनमें से कुछ लोगों को बुलाकर थाने पर बातचीत की गई.
उनकी बातों को भी लिया गया है और उसे भी संज्ञान में लिया जाएगा. सभी लोगों को समझा दिया गया है लोग घर वापस चले गए हैं और कानून व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने लाठीचार्ज की बात को नकार दिया।
Comments
Post a Comment