निर्माणाधीन होटल की लिफ्ट से गिरे ठेकेदार सहित श्रमिक की मौत,घायल का इलाज जारी,दुर्घटना का कारण तलाश रही पुलिस
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित वृंदावन के सेक्टर-6 स्थित ऑर्नेट बैंक्वेट हाल के पिछले हिस्से में बन रहे होटल की ट्रॉली लिफ्ट टूटकर गिरी हादसे में टाइल्स ठेकेदार योगेश मिश्रा (42) और मजदूर भरत लाल (40) की मौत हो गई। जबकि पप्पू (28) गंभीर घायल हो गया। तीनों ट्रॉली लिफ्ट में बैठकर पांचवी मंजिल पर जा रहे थे। अचानक चेन टूटने से हादसा हो गया। तीनों पांचवी मंजिल से नीचे आ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को इलाज के लिए ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया है। देर शाम तक किसी तरफ से तहरीर नहीं दी गई थी। वहीं हादसे के बाद जिम्मेदार मौके से ताला बंदकर फरार हो गये। मिला खबर के अनुसार गुरमीत सिंह का वृंदावन सेक्टर-6 में आर्नेट बैंक्वेट हॉल के नाम से एक मैरिज हॉल है। इसी मैरिज हॉल के पिछले हिस्से के खाली मैदान में पांच मंजिला होटल का निर्माण काम चल रहा है। पांचवीं मंजिल तक आसानी से निर्माण सामग्री पहुंच जाये। इसके लिए भूतल से लेकर पांचवीं मंजिल तक लोहे के एंगल पर अस्थाई ट्रॉली लिफ्ट बनाया गया है। होटल निर्माण में टाइल्स का काम चल रहा था। जो गोंडा...