Posts

Showing posts from July 16, 2023

निर्माणाधीन होटल की लिफ्ट से गिरे ठेकेदार सहित श्रमिक की मौत,घायल का इलाज जारी,दुर्घटना का कारण तलाश रही पुलिस

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित वृंदावन के सेक्टर-6 स्थित ऑर्नेट बैंक्वेट हाल के पिछले हिस्से में बन रहे होटल की ट्रॉली लिफ्ट टूटकर गिरी हादसे में टाइल्स ठेकेदार योगेश मिश्रा (42) और मजदूर भरत लाल (40) की मौत हो गई। जबकि पप्पू (28) गंभीर घायल हो गया। तीनों ट्रॉली लिफ्ट में बैठकर पांचवी मंजिल पर जा रहे थे। अचानक चेन टूटने से हादसा हो गया। तीनों पांचवी मंजिल से नीचे आ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को इलाज के लिए ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया है। देर शाम तक किसी तरफ से तहरीर नहीं दी गई थी। वहीं हादसे के बाद जिम्मेदार मौके से ताला बंदकर फरार हो गये। मिला खबर के अनुसार गुरमीत सिंह का वृंदावन सेक्टर-6 में आर्नेट बैंक्वेट हॉल के नाम से एक मैरिज हॉल है। इसी मैरिज हॉल के पिछले हिस्से के खाली मैदान में पांच मंजिला होटल का निर्माण काम चल रहा है। पांचवीं मंजिल तक आसानी से निर्माण सामग्री पहुंच जाये। इसके लिए भूतल से लेकर पांचवीं मंजिल तक लोहे के एंगल पर अस्थाई ट्रॉली लिफ्ट बनाया गया है। होटल निर्माण में टाइल्स का काम चल रहा था। जो गोंडा...

प्रधानमंत्री मोदी जी को पुन: सत्ता में लाने का दायित्व कार्यकर्ताओ का है - गिरीश चन्द यादव

Image
  जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा द्वारा आयोजित टिफिन बैठक  नगर के साहू धर्मशाला मैं संपन्न हुई टिफिन बैठक के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद  अध्यक्षा मनोरमा मौर्या रही। टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खेल मंत्री माननीय गिरीश चंद यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा 9 साल  बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत महाजनसंपर्क अभियान चल रहा है जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क कर के केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा कर रहे हैं। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव मैं पार्टी को लाभ मिल सके। बैठक में मंत्री ने दावा किया कि 2024 में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में पुनः केन्द्र में सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओ को पूरी ताकत के साथ लगने की जरूरत है। बैठक में भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल ने कहा कि जितना विकास कार्य इन 9 वर्षों में हुआ है उतना पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ चाहे एक्सप्रेस हाईवे हो गरीबों...

तेज रफ्तार ने लेली छात्र की जान,स्कॉर्पियो की चपेट में आया युवक, मुकदमा दर्ज कर पुलिस की विधिक कार्यवाई जारी

Image
जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित जौनपुर मार्ग पर बादशाही बाजार के पास रविवार की दोपहर अनियंत्रित स्कार्पियों की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है  बता दे क्षेत्र के शेखपुर मनेछा निवासी प्रिंस यादव(22) पुत्र कमलेश यादव दिन में 12 बजे दोपहर को घर से साइकिल से बाजार में नियन्त्रित मुल्य की दुकान पर जा रहा था। जब वह गांव के मोड़ के पास के पहुंचा तो शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियों की चपेट में आ गया। फिर स्कार्पियों सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरी। गंभीर रूप से घायल प्रिंस को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  मृत प्रिंस बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था। माता अनीता, छोटी बहन प्रिया व सुप्रिया क...

सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर का एलान भाजपा से हो गया गठबन्धन, राजभर का दावा यूपी से विपक्ष होगा गायब

Image
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 2024 में लोकसभा चुनाव यूपी में भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी। इसका एलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने रविवार कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी और रविवार को गठबंधन का एलान कर दिया है। इस निर्णय से यूपी में भाजपा अपने 'मिशन 80' की एक मजबूत सफलता मान रही है। गठबंधन का एलान करने के साथ राजभर ने कहा कि सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी। सुभासपा और भाजपा का गठबंधन होने से एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल भाजपा से सुभासपा के गठबंधन का एलान हो चुका है। जो कुछ मुद्दे रह गए है उस पर 18 जुलाई की बैठक में बात होगी। उन्होंने कहा कि धर्म सिंह सैनी बहुत जल्द हमारे साथ दिखेंगे। ...

पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण है जरूरी : डॉ राजकुमार

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में  बीटेक कंप्यूटर साइंस सेकेंड सेमेस्टर और शोध छात्रों के द्वारा  90 पौधों का दान किया गया।इन पौधों को इंजीनियरिंग संस्थान के पास नवनिर्मित डिवाइडर एवं सड़क किनारे लगाया गया l  इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजकुमार ने कहा कि वृक्षारोपण से हमारा वातावरण संतुलित होता है तथा जलवायु परिवर्तन भी ठीक होता है। पौधरोपण करने से न सिर्फ हमारा जीवन बल्कि जंगलों में रहने वाले जीव जंतुओं को भी राहत मिलती है।  पेड़ पौधे लगाना जीवन में अच्छे भविष्य के निर्माण की नींव रखने के बराबर है। इसीलिए कहा जाता है वृक्ष है तो जीवन है। इन पौधों में आम, फॉक्सटेल पाम, बोतल पाम, बौगैनविलिया कामिनी, पीपल शामिल है l विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए पंजिका पर इन छात्र-छात्राओं द्वारा  इसकी प्रविष्टि कराई गई l इसको यूपी गवर्नमेंट के पोर्टल हरीतिमा अमृत पर भी अपलोड किया गया l पौधरोपण अभियान में छात्र-छात्राओं के अलावा डॉ मनीष कुमार गुप्ता,  डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉक्टर इंद्रेश गंगवार एवं डॉक्टर नितेश जायसवाल सहि...

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तारी का दावा, आखिर सच क्या है?

Image
जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने रविवार की सुबह एक शातिर अपराधी को पैर में गोली मारकर घायल करने के पश्चात गिरफ्तार करने का दावा किया है। सच क्या है बताने की जरूरत नहीं है। पुलिस का दावा है कि मेंहनगर-छतवारा मार्ग स्थित मंगई नदी के पास बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। और पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गयी गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश की कई थाना पुलिस को तलाश थी।  पुलिसिया बयान के मुताबिक मेंहनगर थाना पुलिस रविवार की सुबह क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश में चक्रमण कर रही थी। अभी पुलिस टीम मेंहनगर छतवारा मांर्ग पर मंगई नदी पुल के पास पहुंची थी कि पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी मंगई नदी पुल से होकर गुजरने वाला है। जिस पर पुलिस टीम पुल के पास ही रूक गई और बदमाश के आने का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर बाद बाइक सवार एक बदमाश आता हुआ दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह पास से गुजरे पिच मार्ग से होते हुए मोहम्मदपुर-नियामतपुर गांव की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो भट्...

इन्टर की छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले हेडमास्टर सहित शिक्षक हुए निलंबित, एडीजी जोन के आदेश पर पुलिस जांच शुरू

Image
सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो जनपद चन्दौली का वायरल हो रहा है।वीडियो प्राथमिक विद्यालय बबुरी का बताया जा रहा है। प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं। शिक्षकों ने छात्रा को गर्मी की छुट्टियों में कोचिंग के बहाने बुलाया था। अब बीएसए ने दोनों को निलंबित करके जांच बैठा दी है। प्राथमिक विद्यालय बबुरी में गर्मी की छुट्टियों में दूसरे कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा को विद्यालय में बुलाया जाता था। छात्रा को बुलाने पर ग्रामीणों को संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी पड़ताल की। शिक्षकों की छात्रा के साथ अश्लील हरकत का वीडियो बना लिया। उसे सोशल साइट पर डाल दिया। ग्रामीणों ने दो वीडियो जारी किए हैं। इसमें एक 1.12 मिनट का है और दूसरा वीडियो 5.58 मिनट का है। बताया जा रहा है कि वीडियो एक महीने पहले का है। उसे पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी भेजा गया था। छात्रा और उसके परिजनों की ओर से कुछ भी शिकायत न करने पर कार्रवाई नहीं हुई।  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो शिक्षा व पुलिस विभाग में अफरातफरी मच गई। वाराणसी के एडीजी...

PCS अधिकारी ज्योति मौर्या के प्रकरण में जानें मनीष दुबे पर कार्रवाई में क्या आ रही है अड़चन

Image
पीसीएस ज्योति मौर्या प्रकरण में महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ सौंपी गई जांच रिपोर्ट का शासन में परीक्षण हो रहा है। इस परीक्षण में तमाम खामियां सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक खामियों और उससे उपजी दुविधा की वजह से कमांडेंट पर कार्रवाई को लेकर निर्णय नहीं हो पा रहा है। शासन के परीक्षण में जांच रिपोर्ट की खामियों को लेकर विधिक राय लेने की तैयारी है। हालांकि इस प्रकरण से विभाग की छवि धूमिल होने के आधार पर कमांडेंट पर कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार ने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ जांच कर उनको निलंबित करने, विभागीय कार्यवाही शुरू करने और मुकदमा दर्ज कराने की सिफारिश की थी। उनकी रिपोर्ट को डीजी होमगार्ड ने शासन को भेज दिया था। रिपोर्ट के प्रारंभिक परीक्षण में सामने आया है पीसीएस ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या को जान से मारने की साजिश रचने का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण का उल्लेख जांच रिपोर्ट में नहीं दिया गया है।  जिन सुबूतों का जिक्र किया गया है, उनकी फॉरेंसिक जांच कराने के बाद ही किसी नतीजे प...

राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की रखी आधार शिला

Image
जौनपुर। राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने क्षेत्र के आरा गांव में शनिवार को चैकिया धाम से आरा, गांव होते हुए बड़गहन आजमगढ़ जाने वाले मार्ग पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। गांगी नदी पर बनने वाले इस पुल के निर्माण में दो करोड़ 46 लाख 15 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य मंत्री ने कहा कि इस पुल के बन जाने से जौनपुर से आजमगढ़ आना-जाना आसान हो जाएगा। नदी पर पुल नहीं होने की वजह से आसपास के गांव के लोगों को बर्रे बड़गहन जाने के लिए घूम कर जाना पड़ता था, पुल बन जाने से चौकियां, पतहना, चांदी गहना, दुधौरा, तियरी, आरा, कुकुहा, पारा पट्टी, समेत 50 गांव के लोगों को सहूलियत मिलेगा। इस मौके पर मनोज राय, राजू राय अंकित पाठक, रूदल राजभर, दिवाकर राय, मुकेश राय, अजय राजभर, राजेंद्र राजभर, फिरतु आदि लोग रहे।