राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की रखी आधार शिला


जौनपुर। राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने क्षेत्र के आरा गांव में शनिवार को चैकिया धाम से आरा, गांव होते हुए बड़गहन आजमगढ़ जाने वाले मार्ग पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। गांगी नदी पर बनने वाले इस पुल के निर्माण में दो करोड़ 46 लाख 15 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
राज्य मंत्री ने कहा कि इस पुल के बन जाने से जौनपुर से आजमगढ़ आना-जाना आसान हो जाएगा। नदी पर पुल नहीं होने की वजह से आसपास के गांव के लोगों को बर्रे बड़गहन जाने के लिए घूम कर जाना पड़ता था, पुल बन जाने से चौकियां, पतहना, चांदी गहना, दुधौरा, तियरी, आरा, कुकुहा, पारा पट्टी, समेत 50 गांव के लोगों को सहूलियत मिलेगा। इस मौके पर मनोज राय, राजू राय अंकित पाठक, रूदल राजभर, दिवाकर राय, मुकेश राय, अजय राजभर, राजेंद्र राजभर, फिरतु आदि लोग रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*घड़ी में 7:00 बजते ही यूपी में बजेंगे सायरन, छा जाएगा अंधेरा.....*

*मौसम का दिखा महातांडव! आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की दर्दनाक मौत ...*

*पीएम किसान योजना के तहत 5 मई से लेकर 31मई तक आयोजित किए जाएंगे कैंप*