राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की रखी आधार शिला


जौनपुर। राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने क्षेत्र के आरा गांव में शनिवार को चैकिया धाम से आरा, गांव होते हुए बड़गहन आजमगढ़ जाने वाले मार्ग पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। गांगी नदी पर बनने वाले इस पुल के निर्माण में दो करोड़ 46 लाख 15 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
राज्य मंत्री ने कहा कि इस पुल के बन जाने से जौनपुर से आजमगढ़ आना-जाना आसान हो जाएगा। नदी पर पुल नहीं होने की वजह से आसपास के गांव के लोगों को बर्रे बड़गहन जाने के लिए घूम कर जाना पड़ता था, पुल बन जाने से चौकियां, पतहना, चांदी गहना, दुधौरा, तियरी, आरा, कुकुहा, पारा पट्टी, समेत 50 गांव के लोगों को सहूलियत मिलेगा। इस मौके पर मनोज राय, राजू राय अंकित पाठक, रूदल राजभर, दिवाकर राय, मुकेश राय, अजय राजभर, राजेंद्र राजभर, फिरतु आदि लोग रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश