पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण है जरूरी : डॉ राजकुमार


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में  बीटेक कंप्यूटर साइंस सेकेंड सेमेस्टर और शोध छात्रों के द्वारा  90 पौधों का दान किया गया।इन पौधों को इंजीनियरिंग संस्थान के पास नवनिर्मित डिवाइडर एवं सड़क किनारे लगाया गया l 
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजकुमार ने कहा कि वृक्षारोपण से हमारा वातावरण संतुलित होता है तथा जलवायु परिवर्तन भी ठीक होता है। पौधरोपण करने से न सिर्फ हमारा जीवन बल्कि जंगलों में रहने वाले जीव जंतुओं को भी राहत मिलती है।  पेड़ पौधे लगाना जीवन में अच्छे भविष्य के निर्माण की नींव रखने के बराबर है। इसीलिए कहा जाता है वृक्ष है तो जीवन है।
इन पौधों में आम, फॉक्सटेल पाम, बोतल पाम, बौगैनविलिया कामिनी, पीपल शामिल है l विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए पंजिका पर इन छात्र-छात्राओं द्वारा  इसकी प्रविष्टि कराई गई l इसको यूपी गवर्नमेंट के पोर्टल हरीतिमा अमृत पर भी अपलोड किया गया l पौधरोपण अभियान में छात्र-छात्राओं के अलावा डॉ मनीष कुमार गुप्ता,  डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉक्टर इंद्रेश गंगवार एवं डॉक्टर नितेश जायसवाल सहित सैकड़ों विद्यार्थी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिले के इस राजनैतिक परिवार में शोक, हृदयाघात से सुबाष का हुआ निधन

बीएसए के निरीक्षण में विद्यालयी कमियों और अनुपस्थित पर शिक्षको पर गिरी गाज तो छात्र भी हुए पुरस्कृत

नयी कुलपति को कार्यभार किए एक भी पूरा नहीं भ्रष्टाचार धनोपार्जन लूट का वीडियो वायरल, जांच का आदेश