Posts

Showing posts from December 8, 2023

मुठभेड़ में गो तस्कर हुआ गिरफ्तार, वायें पैर में लगी पुलिस की गोली

Image
जौनपुर। थाना सिंगरामऊ, खुटहन, सुजानगंज व महराजगंज की पुलिस टीम ने एक संयुक्त मुठभेड़ में 01 शातिर गो तस्कर को पैर में गोली दागते हुए गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से तमन्चा कारतुस एवं  मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष सिंगरामऊ तरुन श्रीवास्तव मय हमराह तथा थानाध्यक्ष खुटहन अरविन्द कुमार सिंह मय हमराह तथा थानाध्यक्ष सुजानगंज रोहित मिश्रा मय हमराह एवं थानाध्यक्ष महराजगंज दिव्यप्रकाश सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सिरकिना पुल से थाना खुटहन के मु0अ0सं0 -257/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भादवि में वांछित अभि0 सहाबुद्दीन उर्फ सादाबू पुत्र जलालुद्दीन निवासी मानीकलां थाना खेतासराय को पुलिस मुठभेड में एक तमंचा 315 बोर , 01 खोखा कारतुस 315 बोर , 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर व बरामदशुदा मोटरसाइकिल HF DELUXE वाहन संख्या UP62CB4365 चेचिस नं0 –MBLHAW 149L9L11303 तथा इंजन नं0-HA11ESL9L12092 के  साथ गिरफ्तार किया गया। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु बदलापुर सीएचसी रवाना किया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरान्...

" सनातन-योगी "

Image
लोकहित गृह त्याग निकला , धर्म-ध्वजा धर योगी एक ! गो-रक्षा संकल्प चित्त चिर , गो-माता करती अभिषेक !! आस अडिग , विश्वास-ऋद्ध वह , चला सृजन के पथ पावन , मनुज दनुज दलने सत् पथ अब , बाधाएं हैं राह अनेक  !!१!! माया , ममता , लोभ , मोह ना , सेवा की उद्दाम ललक ! उसमें शिव की , राम , कृष्ण की , परशुराम की पुण्य झलक ! कर्मठता का वह प्रतीक है , श्रम , चिन्तन की एक अलख ! सुखी और सम्पन्न देश हो , उसका भव पुनीत उद्देश !!२!! वह प्रवीण गणितज्ञ , संत खलु , देखे स्वप्न , करे साकार ! सत्य-सनातन , यम , संयम शुभ , गो-सेवा उसका आधार ! रूखी-सूखी खा ,  जल पीना , मानवता उसका विस्तार ! गांव-गांव हो बिजली पानी , उसका व्रत प्रिय , उसकी टेक !!३!! राजा-रंक सनातन ' योगी ' , अंक-अंक का जाने खेल ! शिक्षा देशी , नहीं विदेशी , नहीं पतित-चरितों से मेल ! प्राणि-वनस्पति , संग शून्य , भू , अपराधों की कसे नकेल ! अध्येता , ज्ञानी , ध्यानी वह , मां वाणी का वह आलेख !!४!! नवयुग लाने आया ' योगी ' , हमें संग चलना होगा ! नया एक इतिहास विरचने , ' योगी ' सा जलना होगा ! चिर-प्रवंचितों के संग , कह दो ...

अशोका इंस्टीटृयूट में डिजाईन थिंकिंग के प्रति जागरूकता विषय पर आयोजित कार्यशाला

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीटृयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंण्ट के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टृशन संकाय द्वारा डिजाईन थिंकिंग के प्रति जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कर्यशाला में क्रिएटिव रीफ के संस्थापक श्री सौरभ तिमोचीन ने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। श्री तिमोचीन ने छात्रों को डिजाईन थिंकिंग व्यवहारिक रचनात्मक समस्याओं के समाधान व निर्माण के बारे में बताया जैसे एक समस्या के लिए बहुत से आवश्यक समाधान के उत्पादन के इरादे से समाधान आधारित या समाधान केन्द्रित सोच पर छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजाइन थिंकिंग के मूल सिद्धांत यह हैं कि नवाचार को अनुशासित किया जा सकता है। इस दौरान छात्रों से कई तरह के सवाल पूछे और उनके द्वारा उदाहरण सहित अन्य छात्रों को जानकारी दी श्री तिमाचीन के संबोधन व समझाने के तरीकों से छात्र काफी उत्सहित दिखे और कई छात्रों को उनके द्वारा किए गए सवाल के सही जवाब मिलने पर श्री तिमोचीन ने उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया। संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिहृन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्...

जौनपुर के इस मामले को लेकर हाईकोर्ट हुआ शख्त,डीजीपी से मांगा जवाब कितने पुलिस अधिकारियों पर चल रहा है अपराधिक मामला

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई में दिखाई जा रही नरमी पर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से कहा है कि किसी वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त कर पता करें कि यूपी में कितने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जा रही है। अगली सुनवाई पर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अगली सुनवाई 10 जनवरी 2024 को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की पीठ ने जौनपुर के रूपेश कुमार सिंह की ओर से आपराधिक कार्रवाई को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने डीजीपी से कहा है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों की जिलेवार सूची रिकॉर्ड में लाते हुए एक शपथ पत्र दाखिल किया जाए, जो किसी आपराधिक मामले में शामिल हैं। उनके खिलाफ समन, जमानती वारंट या गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं लेकिन उन समन/वारंट की समय पर तामील नहीं की गई है और मुकदमे की कार्यवाही में देरी हो रही है। कोर्ट ने आदेश का अनुपालन कराने के लिए रजिस्ट्रार को निर्देशित भी किया है। कहा है कि कोर्ट द्वारा इस मामले में पारित आदेश और पूर्व में पारित आदेश की जानकारी 48 घंटे में...

यूपी में जहां रोडवेज बस सेवा नहीं,वहां बसो को चलाने की तैयारी, जानें क्या होगा रूट

Image
यूपी में अब रूटों पर रोडवेज की बसें चलने शुरू होंगी जहां पर इन बसों की सेवाएं अब तक नहीं है। परिवहन निगम जरूरत के हिसाब से छोटी और बड़ी बसों को डिमांड के अनुसार इन मार्गों पर शुरू करेगा।  प्रदेश के सभी गांवों तक बस सेवा पहुंचने के लिए हुए सर्वे में 1625 नए रूट चिह्नित किए गए हैं। इन मार्गों पर बसों के संचालन के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया है। अभी परिवहन निगम की करीब 12 हजार बसें विभिन्न जिलों के गांवों तक संचालित होती हैं, लेकिन कई गांव इससे अछूते हैं।  इन गांवों को भी बस सेवा से जोड़ने के लिए यूपी रोडवेज ने सर्वे कराके नए मार्ग चिह्नित किए हैं। नए रूटों पर अनुबंधित बसें चलाने की योजना है। सूत्रों ने बताया कि चिह्नित नए मार्गों में लखनऊ के आसपास के 35 गांव भी शामिल हैं। जरूरत के हिसाब से नए रूटों पर 28 सीट की छोटी, 40 सीटर मध्यम और 52 सीटर बसें शामिल चलाई जाएंगी। वाराणसी के अलावा झांसी, चित्रकूट, सहारनपुर और गाजियाबाद में भी नए मार्ग चिह्नित किए गए हैं। मनोज कुमार पुंडीर, महाप्रबंधक संचालन परिवहन निगम ने जारी बयान में कहा कि जनता को ...

मिचौंग को शान्त होने के साथ अब रात होने जा रही है सर्द जानें मौसम विज्ञानियों की राय

Image
यूपी का मौसम अब सामान्य होने वाला है। चक्रवात से हुआ बदलाव स्थिर होने के बाद बारिश का दौर फिलहाल थम जाएगा। दिन में अब धूप निकलने की संभावना है। हालांकि अब रात सर्द होने जा रही हैं।  यूपी से चक्रवाती तूफान अब लौट चुका है। ऐसे में शुक्रवार से बादल-बारिश का दौर फिलहाल थम जाएगा। इसके साथ ही पश्चिम सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में सर्द रातों का सिलसिला शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिम यूपी में भी तापमान गिरेगा, लेकिन धीमी गति से।  सुबह हल्के कोहरे के साथ रात में पारा गिरेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक पारे को लेकर कोई अलर्ट तो नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे कोहरा बढ़ेगा। फिलहाल सघन कोहरा नहीं होगा।  वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में रात का पारे में क्रमिक रूप से चार से पांच डिग्री की गिरावट आएगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश में दो से तीन डिग्री कमी आने के आसार हैं। धूप खिली रहने से दिन में राहत रहेगी। बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 25.6 और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा। दिन और...